Sher aur chalak khargosh kids Story, शेर और चालक खरगोश, Kids Story In Hindi, बच्चों की कहानी, शेर और खरगोश की कहानी लिखी हुई, moral Story kids, Short Story In Hindi
नमस्कार दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं एक नई कहानी के साथ । इस कहानी का नाम (शेर और चालक खरगोश | Sher aur chalak khargosh kids Story) है ।
जैसा की आपको हमने अपनी पिछली कहानी ” पेड़ का रहस्य ” मे अच्छी सीख दी । उसी तरह इस कहानी मे भी कुछ अच्छा और मजेदार जाने को मिलेगा । कहानी को पूरा पढ़ें ।
शेर और चालक खरगोश | Sher aur chalak khargosh kids Story
एक समय की बात है एक जंगल में एक बूढ़ा शेर रहता था वह हर रोज शिकार की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था ।
शेर बूढ़े होने के कारण ना तो तेजी भाग सकता था और ना ही किसी जानवर का पीछा कर सकता था इसलिए कई दिनों तक शेर को भूखा रहना पड़ता था।
शिकार ना मिलने के कारण शेर मन ही मन बहुत उदास था अब शेर ने एक योजना बनाई और वह चुपचाप एक पेड़ के नीचे बैठ गया जंगल के सभी जानवर बूढ़े शेर से डरते थे।
और शेर को देखकर दूर भाग जाते ऐसे में शेर के पास कोई नहीं आ रहा था लेकिन जंगल में कोई भी जानवर शेर के नजदीक से गुजरता तो शेर अपना एक पंजा और जानवर की तरफ बढ़ाकर इशारा करता था ।
और इधर आओ मैं तुम्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा । केवल मुझे इतना बताओ कि क्या मेरे मुंह से बदबू आ रही है अब भोले भाले जानवर शेर के पास जाते और जैसे ही शेर अपना मुंह उनके करीब लाता वैसे ही वह अपने नुकीले दांतो से जानवर को मार देता था ।
इस तरह कई दिनों तक वह अपने होशियार दिमाग से अपना भोजन बनाता रहा परंतु जानवर शेर की इस चाल को समझ गए थे लेकिन और कैसे शेर को सबक सिखाया जाए।
सभी जंगल के जानवरों ने मिलकर एक दूसरे की बात सुन और शेर की चाल के बारे सबको बताया । तब एक खरगोश आगे बढ़ता है और कहता है अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज ही मैं शेर के पास जाऊंगा और सब की समस्या खत्म करके ही वापस लौटूंगा सभी जानवर खरगोश की इस बात से आश्चर्य में पड़ जाते हैं लेकिन खरगोश चुपचाप वहां से आकर शेर के पास जाता है ।
शेर खरगोश को जैसे ही देखता है वह हमेशा की तरह अपना पंजा आगे बढ़ाकर खरगोश को बुलाता है और कहता है आओ खरगोश तुम मुझे केवल इतना बताओ क्या मेरे मुंह में से बदबू आ रही है।
मैं तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा लूंगा चालाक खरगोश बोला हे जंगल के राजा हमें माफ करें आज हमें जुखाम हो गया है इसलिए कोई भी खुशबू या बदबू मुझे समझ नहीं आ रही है ।

परंतु आप चिंता ना करें मेरे साथ चलें मेरा एक साथी है जो आपको बताएगा कि आपके मुंह से बदबू आती है या नहीं इतनी बात सुनकर शेर मन ही मन खुश होता है और सोचता है अरे यह तो बहुत अच्छी बात है पहले इसके साथ ही को अपना भोजन बना लूंगा और बाद में इसको भी।
अब चालाक खरगोश अपने साथ शेर को एक कुएं के पास ले जाता है और कुएं के ऊपर बैठकर खरगोश शेर की तरफ इशारा करता है कि यह देखो पानी के अंदर मेरा साथी है।
जबकि पानी में चालाक शेर की परछाई दिखाई दे रही थी शेर इस बात को समझ नहीं पाता है और शेर अपना मुंह पानी की ओर बढ़ाता है।
तभी चालक खरगोश और बढ़ाओ बढ़ाओ और बढ़ाओ बोलने लगता है । ऐसा करते करते शेर कुएं में गिर जाता है और पानी में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है ।
और सभी जानवर जंगल में खुशी से रहने लगते हैं ।
कहानी से सीख
Sher aur chalak khargosh kids Story: इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है की परेशानी के समय हमे डरना नहीं चाहिए बल्कि उचित बुद्धि लगाकर परेशानी का हल तलाश करना चाहिए ।
आज की कहानी बस इतनी सी ! मिलते हैं फिर किसी नई कहानी के साथ । आज की यह कहानी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट कर जरूर बताएं ।
अन्य पढ़ें :-
आखिरी शव्द – Sher aur chalak khargosh kids Story
हमे उम्मीद है आपको यह कहानी “(Sher aur chalak khargosh kids Story)” पसंद आई होगी । अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट मे लिख कर भेज दीजिए ।
धनवाद आपका ।