पेड़ का रहस्य , Ped ka Rahasy , Kids Story In Hindi, बच्चों की कहानी, चोरी करना पाप कहानी, moral Story kids in, हिन्दी कहानियाँ , बच्चों की कहानी , मास्टर जी की कहानी
नमस्कार दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं एक नई कहानी के साथ । इस कहानी का नाम (पेड़ का रहस्य | Ped ka Rahasy Kids Story In Hindi) है ।
जैसा की आपको हमने अपनी पिछली कहानी ” गोपाल की चोरी ” मे अच्छी सीख दी । उसी तरह इस कहानी मे भी कुछ अच्छा और मजेदार जाने को मिलेगा । कहानी को पूरा पढ़ें ।
पेड़ का रहस्य | Ped ka Rahasy Kids Story In Hindi
एक समय की बात है एक गांव में एक मास्टर जी रहते थे दिन भर बच्चों को पढ़ाने के बाद मास्टर जी जब घर में आते । तो पेड़ के पास जरूर जाते थे ।
उनके घर के आगे एक विशाल आम का पेड़ था । एक दिन कुछ चोर मास्टर जी के घर में चोरी करने के इरादे से आते हैं जैसे ही मास्टर जी अपने घर की तरफ आते हैं ।
चोर चुपके से उनके घर में छुप जाते हैं मास्टरजी रोजाना की तरह आम के पेड़ के नीचे जाते हैं और अपने बैग से कुछ निकालकर रख देते हैं यह सब चोर को दूर से दिखाई देता है ।
मास्टर जी की पीठ चोर की तरफ होती है इसलिए चोर यह नहीं देख पाता है कि मास्टर जी ने क्या छुपाया है लेकिन इस बात से अंदाजा लगाता है की मास्टर जी ने कुछ कीमती चीजों को छुपाया होगा।
मास्टर जी अपने घर में चले जाते हैं चोर चुपके से आकर पेड़ के चारों तरफ देखता है लेकिन उसे कहीं भी कुछ भी नजर नहीं आता और वह बिना चोरी किए ही अगले दिन आने का इरादा करके चोर अपने घर चला जाता है ।
अगले ही दिन फिर शाम को चोर मास्टर के घर आकर छुप जाता है और मास्टर जी जैसे ही घर के अंदर जाने वाले होते हैं उससे पहले रोजाना किधर है अपने बैग को पेड़ के नीचे रखकर कुछ निकालते हैं।
और रख कर घर में चले जाते हैं इस बार तो चोर ने अपने मन में ठान लिया था कि आज तो जरूर कुछ अच्छा मिलने वाला है और शायद चोरी करने की जरूरत ही ना पड़े।
चोर कल की तरह पेड़ के पास आता है इधर उधर देखता है बहुत ढूंढने के बाद जब चोर को कुछ नहीं मिलता है चोर निराश होकर घर चला जाता है।
और अपने घर में बैठकर सोचता है कि आखिर मास्टर जी ऐसा क्या रखकर जाते हैं और किस तरह रखते हैं कि किसी और को है मिलता ही नहीं है।
अब चोर चोरी करने से ज्यादा इस बात को जानने के लिए हैरान था कि किस पर है मास्टर जी रखते हैं उसने यह निश्चय किया कि अगले दिन वह मास्टर जी के घर उनसे मिलने जाएगा ।
और सारी कहानी उनको बता कर यह पूछेगा कि वह उस पेड़ के नीचे क्या रखते हैं जो किसी को नहीं मिलता है अगले दिन जब सुबह होती है चोर तैयार होकर अच्छे लिबास पहनकर मास्टर जी के घर जाता है।
और उनसे मिलने का अनुरोध करता है मास्टर जी राजी हो जाते हैं और चोर अपनी पूरी कहानी सच्चाई से बताता है कि मैं आपके घर में चोरी करने के इरादे से आया था ।
आप घर में आने से पहले आम के पेड़ के नीचे कुछ रखकर जाते हैं मैंने बहुत ढूंढा लेकिन कुछ भी नजर नहीं आया पिछले 2 दिन से मैं हैरान हूं।
कि आप क्या रख कर जाते हैं कि किसी को मिलता नहीं मास्टर जी पूरी बात सुनने के बाद कहते हैं आप जानते हो मैं एक मास्टर हूं मैं बच्चों को पढ़ाता और सिखाता हूं ।
कई बार बच्चे मेरे मन को ठेस पहुंचा देते हैं मेरा कहना नहीं सुनते हैं और कुछ बच्चे मुझसे नाराज हो जाते हैं यह सारी चिंताएं व्यथा इन सभी को मैं घर में आने से पहले पेड़ के नीचे रख दिया करता हूं।
मैं चाहता हूं कि मेरे काम का असर मेरे परिवार पर ना आए और मैं अपने परिवार के साथ खुशी से समय बिता सकूं जब रोज जाता हूं ।
सुबह तो फिर से मैं सारी चिंताओं को लेकर जाता हूं कुछ चिंताओं को मैं खुद भूल जाता हूं जो बचते हैं उन्हें लेकर मैं फिर से स्कूल में जाता हूं और यही मेरा क्रम है ।
कहानी से शिक्षा
Ped ka Rahasy Kids Story In Hindi: इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने तनाव , चिंता को अपने परिवार से दूर रखना चाहिए !
आज की कहानी बस इतनी सी । मिलते हैं फिर किसी कहानी के साथ तब तक के लिए नमस्कार आपको यह कहानी कैसी लगी । कॉमेंट कर हमे अवश्य बताएं ।
अन्य पढ़ें :-
आखिरी शव्द – Ped ka Rahasy Kids Story In Hindi
हमे उम्मीद है आपको यह कहानी “(पेड़ का रहस्य | Ped ka Rahasy Kids Story In Hindi)” पसंद आई होगी । अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट मे लिख कर भेज दीजिए ।
धनवाद आपका ।