Gadhe ka gana Kids Story In Hindi , bachchon ki kahani , chhoti kahaniyan , moral kids story , kids story in hindi , गधा वाली कहानी , गधा और लोमड़ी की कहानी ।
नमस्कार दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं एक नई कहानी के साथ । इस कहानी का नाम (गधे का गाना | Gadhe ka gana Kids Story In Hindi) है ।
जैसा की हमने अपनी पिछली कहानी “ बकरे का बलिदान ” मे आपको अच्छी सीख बताई थी । उसी प्रकार इस कहानी मे भी आपको अच्छी सीख देने की कोशिश करेंगे । कहानी को पूरा अवश्य पढ़ें ।
गधे का गाना | Gadhe ka gana Kids Story In Hindi
एक गांव में एक वृद्ध धोबी रहता था घर में उसकी पत्नी और उसके साथ एक गधा रहता था धोबी जब भी दिन में नदी पर कपड़े धोने जाता तो कपड़ों से भरी पोटली को वह गधे की पीठ पर लाद देता।
गधा अपने मालिक का हुक्म मानकर नदी पर सभी कपड़ों को पहुंचा देता रोजाना यही काम करता था और मालिक का कहना मानता था।
मालिक भी गधे से प्रेम करता था वह रात को अक्सर गधे को आजाद छोड़ देता ऐसा करने पर गधा आसपास के खेत खलिहान में भिन्न-भिन्न तरह की सब्जियां घास और फलों को खाता था।
एक रात जब गधा दूर के खेत में अच्छी सब्जियों को खाने में लगा था तभी उसे एक लोमड़ी मिल जाती है ।
गधा लोमड़ी को देखकर पहले डर जाता है ।
तब लोमड़ी गधे के पास आकर बोली क्या हम दोनों अच्छे दोस्त बन सकते हैं गधे ने धीमी से सर हिलाया और हामी भर दी दोनों अच्छे दोस्त बन गए ।
गधा जब भी नदी पार दूर खाने की तलाश में जाता तो लोमड़ी को अपनी पीठ पर बैठकर नदी पार करवा दिया करता ।
और लोमड़ी भी उसके लिए छोटे-मोटे जानवरों को उसका भोजन बनाकर ले आती थी दोनों की अच्छी दोस्ती थी और रोजाना मिलने मिलने लगे ।
दोनों खूब साथ साथ खाना खाते और सुबह होते ही अपने अपने घर चले जाते यह क्रम महीनों तक चलता रहता है।
फिर एक दिन अचानक लोमड़ी गधे के पास आकर बोली अरे गधे भाई क्या तुम मेरे साथ दूर खेत पर चलोगे वहां मैंने खीरों का एक खेत देखा था ।
तुम्हें भी खाने का जयका मिल जाएगा । गधा तैयार हो जाता है और दोनों खीरे के खेत में पहुंच जाते हैं चांदनी रात 12:00 बजे होते हैं दोनों ने पहले पेट भर के भोजन किया ।
अब गधा लोमड़ी से कहता है चांदनी रात में मुझे गाना गाने की तलब लग रही है । ऐसा सुनकर लोमड़ी कहती है क्या तुम भी फालतू की बात करते हो भला तुम भी क्या गाना गा पाओगे ।
ऐसा सुनकर गधे ने कहा जंगल में रहने वाले लोग संगीत को क्या जाने आओ देखो मैं तुम्हें गाना सुनाता हूं।
लोमड़ी ने गधे को बहुत समझाया कि अगर तुम गाना गाओ गे खेत का किसान जाग जाएगा ।
और हम दोनों की खूब पिटाई करेगा लेकिन गधे ने एक ना सुनी लोमड़ी ने कहा ठीक है तुम गाना गाओ मैं झाड़ियों के पीछे चुप कर देखता हूं कि कोई आ तो नहीं रहा है।
जैसे ही गधे में अपनी आवाज में गाना शुरू किया सारे लोगों को पता चल गया और सभी किसान लाठियां लेकर गधे पर टूट पड़े इतनी पिटाई की कि गधे से चला भी नहीं जा रहा था ।
दूर छुपकर लोमड़ी यह सब अपनी आंखों से देख रही थी । जब सभी किसान चले गए तब लोमड़ी गधे के पास आकर बोली अरे भाई तुम गाना तो बहुत अच्छा गाते हो।
मैंने देखा कि लोग तुम्हें अभी-अभी इनाम देकर भी गए हैं।
कहानी से सीख
Gadhe ka gana Kids Story In Hindi : तो बच्चों हमें इस कहानी से शिक्षा मिलती है की हर एक काम का एक सही समय और सही जगह का होना बहुत जरूरी है कोई भी काम उचित समय और उचित जगह को देखकर ही किया जाना चाहिए वरना उसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है
आज की कहानी बस इतनी सी मिलते हैं फिर एक नई कहानी के साथ तब तक के लिए ख्याल रखिए और खुश रहिए आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारी इस कहानी को पढ़कर आपको कैसा लगा।
अन्य पढ़ें :-
आखिरी शव्द – Gadhe ka gana Kids Story In Hindi
हमे उम्मीद है आपको यह कहानी “गधे का गाना | Gadhe ka gana Kids Story In Hindi” पसंद आई होगी । अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट मे लिख कर भेज दीजिए ।
धनवाद आपका ।