जादुई कलम की कहानी | Magic Pen Moral Kids Story In Hindi , बच्चों के लिए जादू वाली कहानी , जादुई कहानियाँ , जादू की कलाकारी , Magic story, Kids Specail Story
नमस्कार दोस्तों हम फिर से हाजिर हैं एक नई कहानी के साथ । इस कहानी का नाम (जादुई कलम की कहानी | Magic Pen Moral Kids Story In Hindi) है जो की Best kids Story In Hindi मे लिखी है ।
जैसा की हमने अपनी पिछली कहानी “परेशानी का 1 हल ” मे आपको अच्छी सीख बताई थी । उसी प्रकार इस कहानी मे भी आपको अच्छी सीख देने की कोशिश करेंगे । कहानी को पूरा अवश्य पढ़ें ।
जादुई कलम की कहानी | Magic Pen Moral Kids Story In Hindi
एक गांव में गोलू नाम का गरीब लड़का रहता था । उसके माता पिता इतने गरीब थे की भीख मांगकर कुछ लाते थे तब जाकर खाना खा पाते थे ।
कैसे भी करके अपने जीवन की गुजर चला रहे थे । लेकिन गोलू बहुत ही मेहनती लड़का था वह लोगों के पास जाकर काम मांगता था और जो भी काम मिलता उसे बहुत अच्छे से करता था ।
उससे कुछ पैसे मिल जाते तो अपने परिवार और लोगों की मदद भी करता था बूढ़े और असहाय लोगों को सड़क पार करवाना प्यासे को पानी ऐसे ही अन्य छोटे-छोटे कामों को करके वह लोगों की बहुत मदद करता था ।
1 दिन की बात है एक साधु गोलू के घर के सामने आ जाते हैं उन्हें बहुत जोर की प्यास लगती है और वह गोलू से पानी देने का अनुरोध करते हैं गोलू तुरंत ही अपने घर से पानी ले आकर साधु को देता है ।
साधु अपनी प्यास बुझा कर बहुत प्रसन्न होते हैं और गोलू का ऐसा व्यवहार देखकर अपनी पोटली से एक कलम गोलू को दे देते हैं और कहते हैं बेटा यह कोई मामूली कलम नहीं है।
इस कलम से तुम जो भी बनाओगे वह असल में तुम्हें मिल जाएगा ऐसा सुनकर गोलू बहुत खुश होता है उसने तुरंत ही खाने का चित्र बनाया और खाना तुरंत उसके सामने प्रस्तुत हो गया ।
यह देख कर गोलू को यकीन हो जाता है और वह विचार करता है कि मैं बहुत से गरीब लोगों की मदद किया करूंगा । अब इस कलम की मदद से वह अपनी जरूरत की हर चीज को आसानी से प्राप्त कर सकता था।
और साथ ही वह गरीब लोगों की मदद भी करने लगा कुछ समय बीत जाने के बाद धीरे-धीरे वह अमीर होने लगा और गांव वालों की हर जरूरत को पूरा करने लगा ।
यह सब जानकर गांव वालों ने राजा को गोलू की कहानी बताई । यह सुनकर राजा ने गोलू को अपने राज दरबार में बुलाया । गोलू अगले ही दिन राज दरबार में गया ।
और सभी लोगों के सामने राजा ने गोलू को हीरे मोती और सोने चांदी के गहने और जवाहरात बनाने को कहा लेकिन गोलू ने साफ इनकार कर दिया !
उसने कहा कि मैं गरीब लोगों की मदद करता हूं आपके लिए मैं हीरे मोती नहीं बना सकता इतना सुनकर राजा को क्रोध आ जाता है और वह अपने सैनिकों को आदेश देता है की बंदी बनाकर इसे कालकोठरी में डाल दो ।
सैनिकों ने वैसा ही किया परंतु गोलू बिल्कुल भी नहीं डर रहा था क्योंकि उसके साथ उसकी जादुई कलम थी कलम की मदद से पहले तो उसने अंधेरी कालकोठरी में रोशनी का प्रबंध किया और बाहर जाने का रास्ता भी बना लिया और धीरे से बाहर भी निकल गया ।
बाहर जाकर उसने लोगों की मदद करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते वह राजा से भी अधिक धनवान हो गया इस तरह वहां के लोगों ने गोलू को अपना राजा मान लिया ।
कहानी से सीख
Magic Pen Moral Kids Story In Hindi : बच्चों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की अच्छाई और भलाई हमेशा करते रहना चाहिए क्योंकि बदले में भी हमें ईश्वर के द्वारा अच्छाई और भलाई मिलती है ।
अन्य पढ़ें :-
आखिरी शव्द – Magic Pen Moral Kids Story In Hindi
हमे उम्मीद है आपको यह कहानी “जादुई कलम की कहानी | Magic Pen Moral Kids Story In Hindi” पसंद आई होगी । अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट मे लिख कर भेज दीजिए ।
धनवाद आपका ।