वह भूतिया रास्ता मुझे आज भी याद है, मुझे लगता था की उस रस्ते से जाना ठीक होगा, लेकिन ऐसा नहीं था, में उस रात कार से घर आ रहा था तभी अचानक ही कार रुक गयी थी, यह बात समझ नहीं आयी थी, की वह कार रुक क्यों गयी थी, कुछ बुँदे भी आ रही थी, अब लगता था की बारिश होने वाली है इस वक़्त कार का खराब होना ठीक नहीं था जब कार ठीक नहीं हुई तो अंदर बैठने में ही ठीक होगा, कुछ देर बाद ही कार स्टार्ट हो गयी थी, यह बहुत ख़ुशी की बात थी, क्योकि अब घर समय से पहुंचा जा सकता था,
कुछ दुरी तक चलने पर एक आदमी लिफ्ट मांग रहा था देखने में बहुत बूढ़ा लग रहा था मौसम भी खराब लग रहा था इसलिए सोचा की उस आदमी को परेशानी हो सकती है, मेने कार को रोक दिया वह कहने लगा की उसे कोई भी सवारी नहीं मिल रही है, इसलिए वह मदद मांग रहा था मेने कहा की कोई बात नहीं है आप बैठ जाये कुछ समय बाद ही वह कार में बैठ गया था उसके बाद में उससे बातें करते हुए आगे बढ़ रहा था
बाहर बहुत तेज बारिश हो रही थी बहुत से लोग रास्ते में रुके हुए थे यह मौसम ठीक नहीं लग रहा था बहुत मुश्किल से कार चल रही थी, वह आदमी कुछ समय बाद ही कहता है की मुझे यही पर आना था लेकिन जब कार का शीशा खोलकर देखा तो उस जगह पर कुछ भी नहीं था, उस आदमी से पूछा की आप यहां पर कहा रहते है वह कहता है की में कहीँ नहीं रहता हु मुझे फिर से यही पर आना है यह बात सुनकर मुझे अजीब लग रहा था
बाहर बारिश थी इसलिए उस आदमी से यही कहना चाहा था की कुछ समय बाद चले जाना, पर तब तक वह गायब हो चूका था
वह कहि भी नहीं था वह इतनी जल्दी से किस जगह पर चला गया था कुछ भी समझ नहीं आया था पर उसकी कुछ बातें अजीब लग रही थी, वह कह रहा था की फिर से आना है इसका क्या मतलब हो सकता है बात समझ से दूर थी इसलिए में घर की और आ गया था मुझे नहीं पता था की वह क्या कहता है पर शायद वह भूत हो सकता है यह बात मुझे लगती है, इसमें सच क्या है यह मुझे आज तक पता नहीं चल पाया था, मगर यह भूतिया रास्ता हो सकता है,