भूखी जोमाटो ने खा लिया उबर ईट्स को | हास्य व्यंग

व्यंग्य | hindi satire

व्यंग्य:जोमाटो न्यूज़ बनाने में काफी माहिर हो चुकी है .एक ताजा घटनाक्रम में हंगरी जोमाटो ने उबर ईट्स को खरीद लिया है.खरीदने का सबसे बड़ा कारण जोमाटो के पेट में लगी आग बताया जा रहा है.इसके कारण उसने उबर ईट्स को खा लिया.बताया जाता है की यह आग ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग से भी 10 गुना बड़ी थी .

उधर उबर ईट्स को कोई नहीं खा रहा था क्यूंकि उसके खाने से लोग ऊब गए थे और बोरडम से ‘उबर‘ ना चाह रहे थे.उसके सीईओ ईरानी दारा दांत निपोर कर हाथ खड़े करके कहने लगे “जिंदगी प्यार की रीत है,जोमाटो के पास उबर ईट्स है”.

उनकी बेटी का नाम रिंकी है और इसलिए वो महाकवि मनोज तिवारी के अनमोल नग्मे हा हा ही ही हंस देले को याद करते हुए मुस्कुरा दिए.

उद्योग जगत में इस जोमाटो न्यूज़ से काफी तनाव है क्योंकि जोमाटो टोमेटो सूप डिलीवर नहीं करती है.इस मौसम में यह घटना दिल्ली में ज्यादा ठंड ला सकता है.

लोग बिना सुप पिए घर से बाहर काम पे निकल नहीं रहे और भारत की सकल घरेलू उत्पाद 3 परसेंट नीचे गिर सकती है.

आने वाली दिल्ली के इलेक्शन में केजरीवाल जोमाटो की भूख का मुद्दा उठाने वाले हैं. उनका कहना है “सब मिले हुए हैं जी क्योंकि मेरे बच्चे उबर ईट्स से ही खाना खाते है और मै उनकी कसमें.

इस मसले का हल दिल्ली स्कूलों से पढ़े बच्चे मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर बन के निकालेंगे”. इसे अपोजिशन की चाल बता कर जनता दरबार में ले जाने की बात कर रहे हैं

जोमाटो न्यूज़ के मिलते ही टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों में खुशी की लहर है. उनका मानना है जोमाटो भी CAA के खिलाफ रही है.