अटल पेंशन योजना पर निबंध
अटल पेंशन योजना एक पेंशन स्कीम है, जिसे कम आय वर्ग वालों को ध्यान में रखकर 2015 में शुरू किया गया था. इसका संचालन PFRDA पीएफआरडीए की ओर से किया जाता है.
अटल पेंशन योजना में पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी तत्कालीन उम्र पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। पेंशन शुरू होने की उम्र सीमा 60 साल है। इस उम्र से आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
आप जितनी जल्दी इस पेंशन योजना से जुड़ेंगे, उतना अधिक फायदा आपको मिलेगा। उदाहरणतः, अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा। तब जाकर रिटायर होने के बाद अर्थात् 60 साल की उम्र से आपको हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। यहां यह स्पष्ट कर दें कि ऐसे लोग जो आयकर के दायरे में आते हैं, या सरकारी इम्प्लाई हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं, वे किसी भी कीमत पर अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते।
मसलन 21 की उम्र में 5000 रुपये के लिए पेंशन योजना से जुड़ते हैं तो 210 रुपये महीना. उम्र बढ़ने के साथ साथ मंथली योगदान भी बढ़ता जाता है.
अटल पेंशन योजना चार्ट
अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय अपना निवेश शुरू कर सकता है। इस योजना में भाग लेने के लिए बैंक खाता होना जरूरी है। इस योजना के वास्ते खाता खोलने के लिए इसका आधार कार्ड से जुड़ा होना भी अनिवार्य है। शर्त सिर्फ इतनी कि अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं। साथ ही, ईपीएफ और ईपीएस योजना का लाभ पहले से नहीं ले रहे हैं।
अटल पेंशन योजना के तहत कितनी मिलती है पेंशन ?
अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक की पेंशन प्रति माह मिल सकती है।
हां, आप जितनी कम उम्र में इस योजना में निवेश की शुरुआत करेंगे, आपको प्रति माह उतनी ही कम रकम देनी होगी। उदाहरणतः प्रति माह 1,000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए निवेशक को उसकी उम्र के हिसाब से 42 रुपए से लेकर 291 रुपए प्रति माह जमा करवाना पड़ सकता है।
लेकिन, किस्त देने वाले व्यक्ति की यदि किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त 1,70,000 रुपए मिलेंगे।
उसी प्रकार, यदि आप प्रति माह 2,000 रुपए की पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक माह 84 रुपए से लेकर 582 रुपए तक की किस्त देनी होगी, जो आपकी उम्र पर निर्भर करती है। यदि इस दौरान व्यक्ति और उसकी पत्नी की मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है तो उनके नामित संतान को 3,40,000 रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे।
इसी तरह, प्रति माह 5000 रुपए की पेंशन के लिए आपको प्रत्येक महीने 210 रुपए से लेकर 1,454 रुपए जमा करने पड़ सकते हैं। यदि इस दौरान व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो जाती है तो उनके द्वारा नामित किये गए संतान को 8,50,000 रुपए की एकमुश्त धनराशि मिलेगी।
कौन-कौन उठा सकता है अटल पेंशन योजना का फायदा
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना समाज के कमजोर वर्ग के लिए है ताकि 60 साल के बाद उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इस योजना से 18 से 40 साल तक की उम्र के वैसे सभी लोग जुड़ सकते हैं, जो इसके वास्तविक पात्र हैं।
मृत्यु गत परिस्थितियों के अलावे ,इस योजना में कम से कम 20 साल का निवेश करना नितांत जरूरी है । अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए किसी भी बैंक में आपका एक बचत खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
APY में आवेदन कैसे करे? Apy application form filling in hindi
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न द्सतावेज होने चाहिये –
Document
एप्लीकेशन फॉर्म
आधार कार्ड
बचत खाता
वेरीफाई मोबाइल नंबर
APY Application Process In hindi
- सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है, जिसे लिंक से प्राप्त कर सकते है|
- उसे पूरी तरह भर कर , एक बार चेक करले|
- फिर अपने बचत खाते की पासबुक कॉपी और आधार कार्ड कॉपी के साथ अटेच करके Submit कर दे|
- आपको मासिक योगदान राशि भी जमा करवानी होगी|
- इस प्रकार से आपका अटल पेंशन अकाउंट एक्टिव हो जाएगा|
इसके आलावा आप इस अटल पेंशन योजना चार्ट में भी देख सकते है की कितने योगदान पर कितनी पेंशन प्राप्त होगी
आधिकारित बैंक (APY Bank List 2022 )
कुल मिलाकर 52 बैंक और कम्पनिया अटल पेंशन योजना से जुड़े है, जिसमे आप अपना खाता खुलवाकर लाभ ले सकते है –
1 Alankit Assignments Limited
2 Allahabad Bank
3 Andhra Bank
4 Angel Broking Limited
5 Arihant Capital Markets Limited
6 Bajaj Capital Limited
7 Bank of Baroda
8 Bank of India
9 Bank of Maharashtra
10 Canara Bank
11 Central Bank of India
12 Corporation Bank
13 Dayco Securities Private Limited
14 DBFS Securities Limited
15 Dena Bank
16 Elite Wealth Advisors Limited
17 ESAF Small Finance Bank Limited
18 Eureka Stock And Share
Broking Services Limited
19 Finwizard Technology Private Limited
20 Gujarat Infotech Limited
21 HDFC Bank Limited
22 ICICI Bank Limited
23 IDBI Bank Limited
24 Indian Bank
25 Indian Overseas Bank
26 Integrated Enterprises (India)
Private Limited
27 Karvy Stock Broking Limited
28 Kotak Mahindra Bank Limited
29 Marwadi Shares and Finance ltd
30 Monarch Networth Capital Limited
31 Muthoot Finance Limited
32 Narnolia Securities Limited
33 Oriental Bank of Commerce
34 Prudent Corporate Advisory
Services Limited
35 Punjab National Bank
36 Religare Broking Limited
37 SMC Global Securities Limited
38 State Bank of India
39 Steel City securities Limited
40 Stock Holding Corporation
Of India Limited
41 Syndicate Bank
42 Tamilnad Mercantile Bank Ltd
43 The Karur Vysya Bank
44 The Lakshmi Vilas Bank Limited
45 The South Indian Bank Limited
46 UCO Bank
47 Union Bank Of India
48 United Bank of India
49 Vijaya Bank
50 Way2Wealth Brokers Private limited
51 Yes Bank Limited
52 Zen Securities Limited
अटल पेंशन स्टेटमेंट कैसे चेक करे?
APY में अपना स्टेटमेंट देखने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करे –
1 सबसे पहले यहाँ क्लिक करे|
2 जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा
3 अब अगर आपके पास PRAN है तो 1st ऑप्शन को सेलेक्ट करे और यदि नहीं है तो Without PRAN को सेलेक्ट करे|
4 जिसके बाद कुछ अन्य जानकारी दर्ज कर दे, जैसे –
नाम
अकाउंट नंबर
DOB
PRAN (उपलब्ध होने पर)
5 फिर Views for Subscriber * में आप किस तरह का View चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे|
6 आखिर में Captcha Code भरकर Submit कर दे और आपका स्टेटमेंट आपके सामने होगा|
अटल पेंशन योजना के तहत कितनी मिल पेंशन है? और कितने का स्लैब है?
अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक की पेंशन प्रति माह मिल सकती है।
Premium जमा ना करने पर पेनल्टी
यदि लाभार्थी जो इस योजना से जुड़ा है वो समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो उस पर Penalty लगाई जाती है –
अटल पेंशन योजना पेनल्टी:
प्रीमियम राशि चार्जेज पतिमाह
₹ 100 1 रुपये
₹ 101 से 500 तक 2 रुपये
₹ 501 से 1000 तक 5 रुपये
₹ 1000 से ज्यादा 10 रुपये
इसके बाद भी अगर 6 महीने तक कोई भी राशि खाते में नहीं डाली जाती है तो Account Fridge कर दिया जाता है और यदि 1 वर्ष तक भी कोई राशि नही जमा कराई जाती है तो Account को पूरी तरह से Deactivate यानी बंद कर दिया जाएगा|
अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर:
अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप अटल पेंशन योजना से जुड़े टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है –
1800-180-1111
1800-110-001
Official Website भी Visit कर सकते है|
अटल पेंशन योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दी हुई वेबसाइट के लिंक पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं
पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना (APY) में बड़ा बदलाव किया है. नए नियमों के तहत इस पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स साल में कभी भी एक बार पेंशन राशि को बढ़ा या घटा सकेंगे. यह उनकी इनकम बढ़ने या घटने के आधार पर हो सकती है.
इस नियम का फायदा सीधे तौर पर करीब 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा. पीएफआरडीए ने सभी बैंकों को भी साल में किसी भी समय पेंशन राशि घटाने या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. यह नई सुविधा 1 जुलाई 2020 से प्रभावी हो चुकी है.
इसके पहले यह सुविधा सिर्फ अप्रैल महीने में थी, जब सब्सक्राइबर्स पेंशन राशि में बदलाव कर सकते थे.अथॉरिटी ने कहा है कि इस सुविधा के तहत अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर अपनी आय के हिसाब से पेंशन प्लान में किसी भी तरह का बदलाव कर सकेंगे.
1 जुलाई 2020 से अटल पेंशन योजना अंशदान के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा फिर शुरू हो गई है. कोविड-19 महामारी के चलते सब्सक्राइबर्स को राहत देने के लिए 11 अप्रैल 2020 को सर्कुलर जारी कर अथॉरिटी ने 30 जून 2020 तक ऑटो डेबिट फैसिलिटी रोक दी थी.
मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर अप्रैल से अगस्त के बीच के सभी लंबित अंशदान सब्सक्राइबर के सेविंग अकाउंट से 30 सितंबर 2020 तक कट जाते हैं तो उन्हें किसी तरह की पेनाल्टी नहीं देनी होगी.
नया अपडेट Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY
Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY : आम जनता के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) आम जनता के बीच बहुत लोकप्रिय सरकारी योजना है। इसे शुरू करने का मकसद समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को रियायती बजट में स्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य आर्कषण इस पर मिलने वाली ढाई लाख रुपए की सब्सिडी है। इसे लेकर ताजा खबर यह है कि अब सरकार ने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (PMAY CLSS) के तहत होम लोन पर दी जाने वाली इंटरेस्ट सब्सिडी की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है। इस योजना का लाभ 6 लाख रुपए से 18 लाख रुपए की सालाना आय वाले परिवारों को दिया जाएगा।