सफलता की कहानियाँ : Success stories in hindi
दोस्तों दुनिया का हर सफल व्यक्ति success story पड़ कर या सुन कर ही कामयाब हो पाए क्यों की जब भी हम किसी की success स्टोरी पड़ते है. तो हमे उनके जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता.
इस लिए हम आपके लिए लेकर आए चार success story in hindi जो आपको जीवन में जीने का रास्ता और कामयाब की रास्ता दिखाती है|
हम सभी जीवन में सफलता चाहते है,हर कोई कामयाब होना चाहते है, लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो कड़ी मेहनत करता है
दूसरे सफल लोगो को पड़ता है और उनके अनुभव से अपने जीवन में आगे बढ़ता है, क्यों की जब हम किसी सफल व्यक्ति की स्टोरी पड़ते है, हमको उनके सोचने और करने का तरीका पता चलता हैं आधार पर हम जीवन उन्ही की तरह सफल हो सके|
स्टीव जॉब्स के सफलता की कहानी ( Steve jobs success story in hindi )
स्टीव jobs को इस दुनिया में कोण नहीं जानता है, उनको Apple की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।
आज के समय में जिस कंपनि मे 4000 से अधिक कर्मचारी और दो बिलियन डॉलर की कंपनि की शुरूवात एक गैरेज मे दो व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई थी।
यह भी ध्यान रखना चाहिए कि Steve जॉब्स को उस कंपनी से कुछ समय बाद निकाल दिया गया है, और उन्होंने वहां से अपने करिअर की शुरूवात की है,।
jobs अपनी क्षमताओं को मेहसूस करते हुए, इस सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना करने की दिशा में आगे बड़े जिसे Apple के नाम से जाना जाता है। इनके जीवन में कहीं सारी मुश्किलें आई
और जीवन में कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन यह इंसान किसी भी हालत में मे अपने रास्ते से नहीं भटके, अपने vision को लेकर एक दम clear थे और परिस्थिति में अपने कदम बढ़ाते रहे।
सफलता की कहानी
इन्हीं की कोशिशों के बावजूद यह आज के समय दुनिया की सबस बड़ी कंपनी और महंगी कंपनी है। दोस्तो steve jobs ने छह महीने के बाद ही कॉलेज को छोड़ दिया था और सेल्फ स्टडी करने में लग गए थे, इससे यह साबित हो जाता है कि कॉलेज की बड़ी बड़ी हमारे जीवन में कुछ काम की नहीं रहती है.
अगर सफलता का जुनून होता है इंसान के जीवन में तो वह बिना कुछ के बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकता है.
steve जॉब्स इतने गरीब थे वह सप्ताह के एक बार भर पेट खाना खाने के लिए कृष्ण टेंपल मे जाया करते थे और रोज खाली बोतलों को बेचकर खाना खाते थे.
वह कहते हैं कि अगर मेने कॉलेज से ड्रॉप नहीं किया होता तो वह जीवन में कुछ नहीं कर सकते थे यानी यह दुनिया का सबसे अच्छा कंप्युटर नहीं बना सकते थे.
jobs कहते हैं कि आपको अपने कर्मों में विश्वास करना ही होगा जो आगे चलकर आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएं,
जॉब्स कहते हैं कि हर इंसान को अपने जीवन में अलग करने की कोशिश करना चाहिए क्यों की आप दूसरे के रास्ते पर चलकर इतिहास नहीं बना सकते हैं और नाही कुछ नया कर सकते हैं यह तभी संभव है जब आप दुनिया से अलग करते हैं|
बिल गेट्स सफलता की कहानी: Bill gates success story in hindi
बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आते हैं, उनको आज दुनिया के सबसे बड़े सफल उद्यमी के रूप में जाना जाता है, उन्होंने सॉफ्टवेयर मे अपनी सबसे बड़ी कंपनी microsoftware की स्थापना की है
जो आज के समय दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है और अगर दुनिया से सॉफ्टवेयर को हटा दिया जाए तो यह दुनिया चल ही नहीं सकती हम इस महान व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी जानने वाले है।
बिल गेट्स का जन्म 28 अक्तूबर 1955 को वाशिंग्टन के एक उच्च माध्यम परिवार में हुआ है.
वर्ष 1975 मे बिल गेट्स ने पाल एलन के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रो सॉफ्टवेयर की स्थापना की है। उनको पहचान बिजनेस में अलग ही रणनीतियों के रूप में होती हैं।
सफलता की कहानी
bill gates 32 साल से पहले दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, और कहीं साल तक यह पहले स्थान पर रहे हैं। वह शुरू से सॉफ्टवेयर में रुचि रखते थे.
वह पड़ाई मे भी बुद्धिमान थे उन्होंने 1600 मे से 1590 नंबर पाए थे, उन्होंने बचपन में ही एक कंप्युटर सॉफ्टवेयर बनाकर 4200 डॉलर में बेच दिया था, और उन्होंने अपनी टीचर से कहा था कि वह 30 की उम्र तक करोड़पति बनकर दिखाएंगे।
बिल गेट्स शुरू से ही एक अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित थे और वह जीवन में बड़ा करना चाहते थे और दुनिया को अपने विचार के आधर कुछ देना चाहते थे.
गेट्स की कहानी : bill gates motivational story in hindi
उन्होंने अपनी क्षमताओं के आधार पर यह सब कर के दिखाया है .
दुनिया को यह संदेश दिया है कि अगर आप किसी कार्य के प्रति उत्साहित हैं तो आप दुनिया में उस काम को सबसे बेहतर तरीके से कर सकते है और यही सफलता का मूलमंत्र है।
गेट्स कहते हैं कि जो व्यक्ति एक ही काम पर पूरे जुनून के साथ मेहनत करता है वही दुनिया में इतिहास रच सकता है।
वह कहते हैं कि अगर आपको जीवन में बड़ा करना है तो लग जाए उस काम में जिस मे आपका interest है और उस काम को आप बिना थके कर सकते हैं, और दुनिया के सामने कान बंद कर लीजिए, यह मत सोचिए कि दुनिया क्या कहेगी, अगर आप इस तरह से सोचते हैं तो आप जीवन में बड़ा नहीं कर सकते हैं। और हो सकता है.
आपको शुरू शुरू में परेशानी आए तो उसका सामना करने के लिए भी तैयार रहे क्यों कि यही समय आपका सफल और असफल होने का।
मार्क ज़करबर्ग की कहानी ( Mark zuckerberg success story in hindi )
मार्क ज़करबर्ग की कहानी
मार्क ज़करबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को सयुंक्त राज्य अमेरीका मे हुआ है ।
यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के संस्थापक हैं जिसका नाम है Facebook और इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आता है। यह सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले इंसान है।
प्राथमिक स्कूल में ही Mark का programming में बहुत रूचि रही है। जब Mark लगभग 12 वर्ष एक थे तब उन्होंने Atari BASIC का उपयोग करके messaging program बनाया था जिसका Mark ने “Zucknet” नाम दिया था।
Mark ने पिता इस program को अपने दाँतो का कार्यालय में उपयोग करते थे ताकि दन्त रोगी का स्वागत करने वाला (जो दन्त चिकित्सक के कार्यालय के बहार खड़ा होने वाला व्यति) कमरे में आकर चिल्लाए बिना एक नया रोगी की सुचना दे सके।
Mark ने जो Zucknet program बनाया था उसे Mark का पूरा परिवार घर के भीतर बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किया था।
फिर उसके बाद Mark ने उनके दोस्त के साथ मिलकर मनोरंजन के लिए कंप्यूटर गेम भी बनया था।
Mark की कंप्यूटर में बढती रूचि को बनाये रखने के लिए, Mark के माता-पिता ने पर्सनल कंप्यूटर के शिक्षक “David Newma” को हर सप्ते में एक बार घर आकर और Mark के साथ काम करने के लिए काम पर रखा।
इतना ही नहीं Mark ने अपने उच्च माध्यमिक स्कूल में एक बुद्धिमान मीडिया MP3 प्लेयर भी बनाया जिससे एक MP3 प्लेयर की लिस्ट बन जाती थी इस लिस्ट में अपने आप यूजर के एक्टिविटी से MP3 लिस्ट वही बनती जो users अबी सुनना चाहता है।
मार्क ज़करबर्ग अपना पूरा समय अपने काम में बिताते है, वह हमेशा सोचते है की कैसे फेसबुक को और बेहतर बनाया जाए, ग्राहक की प्रॉब्लम कैसे सोल्वे की जाए| और यही एक बड़ा कारण है की आज दुनिया में दो अरब से ज्यादा फेसबुक यूजर की संख्या है|
वे कहते है की जिस दिन आपने दुनिया की प्रॉब्लम को सोल्वे कर दिया आप हर क्षेत्र बिज़नेस में सफल हो जाओगे| आपको ग्राहक की प्रॉब्लम को पहचानना है और यह पता लगाना है की कैसे यह प्रॉब्लम को सोल्वे किया जा सकता है|
स्टीवन स्पीलबर्ग के सफलता की कहानी : ( Steven spielberg success story in hindi )
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण के लिए अपने योगदान के लिए अनगिनत रिकॉर्ड और पुरस्कार जीतने वाले इस महान फिल्म निर्माता को अपने जीवन में कई असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है। वह बचपन के दौरान स्कूलों में उच्च परीक्षा ग्रेड प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे, जिसके बाद उन्हें दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से तीन बार निलंबित कर दिया गया था।
अपने जुनून और समर्पण के बाद, उन्होंने शानदार फिल्में बनाईं और आखिरकार तीन ऑस्कर पुरस्कार जीते और कुल एक महान फिल्में बनाईं।
वॉल्ट डिज़नी की कहानी ( Walt Disney Ki success story )
वॉल्ट डिज़नी को प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और मिक्की माउस, डोनाल्ड डक जैसे प्रसिद्ध कार्टून प्राणियों के निर्माता के रूप में जाना जाता है। वह अपने जीवन में कई बार असफल भी हुए। सशस्त्र बलों में शामिल होने के उनके असफल प्रयास ने आखिरकार उन्हें स्कूलों से बाहर निकलने और अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
उनकी पहल लाफ-ओ-ग्राम स्टूडियो यहां तक कि दिवालिया हो गई और आखिरकार, मिसौरी समाचार पत्र नामक एक समाचार एजेंसी से जुड़ने के बाद, उन्हें अपेक्षा के अनुरूप रचनात्मक नहीं होने के कारण निकाल दिया गया।
Micheal Jordan inspiring hindi story ( माइकल जॉर्डन)
Micheal Jordan माइकल जॉर्डन खेल के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ियों में से एक है। वह बचपन में कम उम्र का लड़का था, जिसके कारण वह अक्सर चयन प्रक्रियाओं के दौरान अस्वीकार करने के लिए उपयोग करता है।
बड़े होने और बास्केटबॉल खिलाड़ी की तरह खेलना शुरू करने के बाद, वह नौ हज़ार से अधिक शॉट मारने में भी नाकाम रहे और अंततः छब्बीस बार तीन सौ से अधिक गेम हार गए। उन्हें बहुत निराशा हुई लेकिन उनके समर्पण और निरंतरता ने सफलता की ओर उनका मार्ग प्रशस्त किया।
JK Rowling की कहानी :JK Rowling success story in hindi
J.K.Rowling को सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक most हैरी पॉटर ’के प्रसिद्ध लेखक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने हार्वर्ड में शुरू किए गए एक भाषण समारोह के दौरान अपनी विफलताओं के बारे में स्पष्ट रूप से कहा है।
उसने अपने असफल वैवाहिक जीवन के बारे में पूरे जीवन के साथ एकांतहीन स्थिति के साथ एकाकी जीवन के सामने बताया। जीवन साथी के बिना ऐसी कठिन परिस्थिति और जीवित रहने के लिए नौकरी ने उसे एक गतिशील लेखक के रूप में एक नया जीवन शुरू करने के लिए मजबूर किया। उसकी रचनात्मकता ने आखिरकार उसे सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया।
वारेन बफेट की कहानी : Warren buffet Success story in hindi
वारेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को ओमहा में हुआ है, उनको एक अमेरिकी निवेशक के रूप में जाना जाता है. उन्हें शेयर बाजार की दुनिया में सबसे महान निवेशकों मे से एक माना जाता है और वो berkshire hathaway कंपनी के सीईओ है.
वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आते हैं और 2008 के समय पहले स्थान पर रहे चुके हैं, इनकी कुल संपति 62 अरब डॉलर है.
11 साल की उम्र में इन्होने पहला शेयर ख़रीदा मामूली सा फायदा होने पर इन्हिने वह शेयर बेच दिया. लेकिन थोड़े दिन बाद वह शेयर पांच सौ गुणा बढ़ गया.
उन्होंने इस घटना से एक लेसन सीखा यदि stock market में रहना है, मार्किट में उथल पुथल होने की जगह आपके अंदर धैर्य होना बहुत जरुरी.
सफलता की कहानी : Success story in hindi
13 साल की उम्र में इन्होने अपना इनकम टैक्स भर दिया, यह बचपन से जानते थे की में धनि आदमी बनूँगा और इसी सोच के आधार पर यह अपने कार्य करते आए.
इन्हिने अपने दोस्तों की बताया की अगर मै 30 साल तक अरबपति नहीं बना दू, तो सबसे ऊँची बिल्डिंग से कूद कर आत्म हत्या कर लूंगा.
यह बचपन में सुबह सुबह अखबार बेचने लगे और यह उससे महीने के 175 डॉलर कमाते थे , जो इनके टीचर से ज्यादा थे, इन्हिने 16 की उम्र में 50000 डॉलर की कमाई कर ली.
जहा दुनिया के अमीर लोग अपनी सम्पति को लाइफ स्टाइल में खर्च करते है.
यह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति अपनी सम्पति को दान करने में विश्वास करते है और अपना जीवन एक साधारण व्यक्ति की तरह बिताते है.
यह कहते की अपने सपने, सोच विचार को कायम रखे दुनिया के आधार पर अपने सपने को मत जलाइए और अगर आपका रास्ता सही है.
आप सही काम कर रहे तो आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ना है आपको सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है|
( warren buffet Success tips in hindi )
और वह कहते है की अपने आप को उन लोगो की बिच में रखिए जो आपसे बेहतर है, आप उनके साथ रहिए जो आपसे बेहतर है ,क्यों की आपसे कमजोर लोग आपको कुछ नहीं दे सकते है.
तो आपको उन्ही लोगो से मिलना बाते करना चाहिए जो आपसे ज्यादा जानते है, जो आपसे आगे है|
वो कहते है की किसी भी काम या बिज़नेस में निर्णय लेने में देरी नहीं करना चाहिए क्यों की लेने में देरी करता है वह अच्छा बिज़नेस मैन या लीडर बन ही नहीं सकता है|
कहते है की अपने आप इन्वेस्ट करना जानकारी अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए.
क्यों की नॉलेज ही आपको दुनिया से अलग बनती है वारेन बफेट आज भी दिन में 500 पेज पड़ने की कोशिश करते ह.
अब्राहम लिंकन की कहानी ( Lincoln inspiring story in hindi )
अब्राहम लिंकन का जन्म फरवरी 1809 मे हुआ था.यह अमेरीका के सोलह राष्ट्रपति भी रहे चुके हैं। उन्होंने अमेरीका के सबसे बड़े संकट गृहयुद्ध को पार लगाया है.
लिंकन का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था वह एक वकील, बिजनेस मैन, और कहीं चुनाव हारे है .
लेकिन उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी और एक दिन अमेरीका का राष्ट्रपति बनकर दिखाया है.
अब्राहम दुनिया के लिए प्रेरणादायक इंसान है जिनके जीवन से लाखो लोग प्रेरित है। उन्होंने साल दर साल बड़ी बड़ी असफलता का सामना किया है.
अब्राहम 1831 मे अपने बिजनेस में असफ़ल रहे हैं, उनके बाद उनकी पत्नी की म्रत्यु हो गई थी, 1836 मे उन्हें एक एक psychology प्रॉब्लम हो गई थी.
अब्राहम लिंकन एक उप राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. 1856 मे अमेरीका के राष्ट्रपति के चुनाव में असफल रहे हैं।
और वह 1861 मे अमेरीका के राष्ट्रपति बने हैं. उनका जीवन बहुत मुश्किल से गुजरा है लेकिन उन्होंने समस्याओ का डटकर सामना किया है और एक दिन विजय प्राप्त की है.
लिंकन कहते हैं कि मुश्किलें कितनी ही बड़ी क्यों ना हो अगर आपमे हौसला है .
तोवह आपके सामने छोटी नजर आती है। और वे कहते हैं कि मुश्किल मे कभी भी इंसान को घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही प्लानिंग के साथ अपने कदम उठाने चाहिए।
जीवन में समस्या तो आएगी लेकिन यह आपके हौसले के आगे टिक नहीं पाएगी। और संघर्ष करने वाले व्यक्ति की कभी हार नहीं होती है
अब्राहम लिंकन कहते हैं कि अगर आपको अपने मे सफलता पाने का जुनून है तो आप किसी भी हालत में उस काम को पूरा कर सकते हैं.
कर्नल सैंडर्स KFC की कहानी: KFC success story in hindi
कर्नल सैंडर्स नाम के व्यक्ति की है जो आज एक अरबपति और KFC Chicken comapny का मालिक है, इन्होने अपनी success को हासिल करने से पहले तक़रीबन 1009 बार नाकामयाबी पाई थी .
पर फिर भी वो रुके नहीं और आज उन्होंने साबित कर दिया की कोशिश करने वाली की कभी हार नहीं होती.
आपको KFC का चिकन पसंद है या नहीं लेकिन KFC के success के पीछे कर्नल सैंडर्स की story आपको जरुर पसंद आएगी।
एक बार किसी कारण से कर्नल सैंडर्स का चलता हुआ बिज़नस बंद हो गया। उस वक्त उनकी उम्र 65 हो चुकी थी और हाल यह था की खोने के लिए अब उनके पास में कुछ भी नहीं बचा था.
उनको अपने चिकन प्रयोग पर बहुत भरोसा था, वो मसाले और प्रेसर कुकर लेकर अपनी चिकन बनाने का प्रयोग की मार्केटिंग करने निकल पड़े। उन्होंने अलग-अलग रेस्टोरेंट से मिलना शुरू किया.
और सब उनको रिजेक्ट करते गये।
लेकिन कर्नल सैंडर्स भी अड़े रहे, लगे रहे, सीखते रहे और चलते रहे.. और करते-करते एक हजार नौ (1009) लोगो ने उनको रिजेक्ट कर दिया फिर जाकर उनको मिली उनकी पहली हाँ।
हाँ अपने सही पढ़ा है, एक हजार नौ बार रिजेक्ट होने के बाद एक हजार नौ बार ना सुनने के बाद उनको उनकी पहली हाँ मिली।
सोचो 65 की उम्र में एक एसी उम्र जब लोग रिटायर हो जाते है, एक इस उम्र में जब लोग दुबारा उठने से हार मान लेते है.
उस उम्र में उन्होंने अपने चिकन प्रयोग के साथ एक ऐसा बिज़नस खड़ा कर दिया जो आज 120 देश में है.
18000 से ज्यादा KFC के रेस्टोरेंट्स (Restaurants) है और 20 अरब डॉलर से ज्यादा उनका एक साल की कमाई है।
सफल लोगों की कहानियाँ : Politics stories in hindi
Science famous persons in hindi
Business success stories in hindi
- एलोन मस्क की कहानी
- ट्विटर की कहानी
- इंस्टाग्राम को बनाने वाले
- श्रीधर वेम्बू
- बिल गेट्स अमेरिकन मिडिल क्लास का लड़का
- 65 की उम्र में खड़ा किया KFC
- एनआर नारायणमूर्ति
- मुकेश अम्बानी की कहानी
- क्यों हैं अजीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े दानवीर
- जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी कैसे बने
- नितिन कामथ
Ias officer motivational story in hindi
Safal Logo ki jivani in hindi
- कबीर दास की जीवनी
- राहत इंदौरी की कहानी
- हरिवंश राय बच्चन की कहानी
- अल्लामा इक़बाल की कहानी
- जे.के. राउलिंग – लेखक
- निक व्युजेसिक
- माइकल जैक्सन दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर डांसर
Cinema inspiring stories in hindi
- ताहिरा कश्यप का कैंसर पे विजय
- आयुष्मान खुराना की मिडिल क्लास की कहानी
- सुशांत सिंह राजपूत की कहानी
- खेसारी लाल यादव
Sports success stories in hindi
- ध्यानचंद की कहानी
- success stories of great people in hindi Sachin Tendulkar
- Interesting facts of Rohit Sharma in hindi | रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
- Suresh Raina Inspirational Story in hindi | सुरेश रैना
- 1983 world cup final in hindi – विश्व कप फाइनल
- Yuzvendra Chahal Inspirational story in hindi – युजवेन्द्र चहल
- Prithvi Shaw biography in hindi – पृथ्वी शॉ
- Ravi Shastri inspirational story in Hindi |
- Ravindra Jadeja inpirational story in hindi
- जसप्रीत बुमराह की कहानी
- उसैन बोल्ट के पास
Inspirational Story in Hindi for Students
- हार्दिक पांड्या अकेले ही अपने क्लब को जिताते थे
- गौतम गंभीर मिडिल क्लास के हीरो क्यु है
- के एल राहुल का सुनील गावस्कर से कोई रिश्ता है ?
- रोहित शर्मा क्युँ टूटे बैट से खेलते थे ?
- ऋषभ पंत क्युँ गुरद्वारे में खाते थे ?
- पिता ने कैसे क्रिकेटर बनाया
- महेंद्र सिंह धोनी
- युवराज सिंह ने बचपन में छोड़ी स्केटिंग