Moral Story in hindi for class 1: जंगल में गर्मी के मौसम में एक शेर अपने गुफा से निकला क्यूंकि उसको बहुत भूख लगी हुई थी। उसको सामने एक खरगोश दिखा और उसने तुरंत उसको अपने पंजे में कैद कर लिया। उसने कुछ हिचकिचाहट के साथ सोचा “इससे मेरा पेट नहीं भरेगा” ।
इसी बिच शेर को थोड़ी दूर में भागता हुआ एक हिरन दिखाई दिया। हिरन को देखते ही शेर का दिल गदगद हो गया और वह तुरंत खरगोश को छोड़ के वह हिरन की और भागा। आहट पाते ही हिरन तुरंत घने जंगल में गायब हो गया। इसी बिच खरगोश भी वहां से भाग चूका था।
वापस आके खरगोश को वहां ना पा कर शेर नेअफ़सोस किया
कहानी से सीख (moral stories in hindi for class 1)
जितना अपने पास में हो उससे संतुष्ट होना चाहिए ,दुर की चीज़ो के पीछे भागने से अपनी चीज़ें भी खो जाती है