हास्य व्यंग्य: शाहीन बाग गोलीकांड का बॉलीवुड कनेक्शन

शाहीन बाग व्यंग्य

दिल्ली में कल हुए शाहीन बाग गोलीकांड में पकड़ा गया अभियुक्त बालगोपाल बॉलीवुड प्रेमी है.

बालगोपाल ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है और काका का बहुत बड़ा फैन है.वह काका की हर बात को सच मानता है.

इसलिए जब काका का हिट सॉन्ग ‘बागों में बहार है‘ वाला गाना सुना तब उसको बहार देखने की तलब मची.उसके बहुत सारे बिहारी दोस्त चिढ़ाते हुए कहा करते थे ‘बिहार में बहार है,नीतीशे कुमार है’ अपने बिहारी दोस्तों की की चेहरे की ख़ुशी पाने की ललक और काका की नसीहत की वजह से शाहिनबाग पहुंच गया.

शाहीन बाग जाने से पहले वाली रात को उसने बॉलीवुड की ‘सत्या’ देख ली. उसका मानना था बाग में जाने से पहले सत्या को देखकर एक नया ज्ञान मिलेगा.सत्या में भीखू मात्रे का भूत उस पर रात में ही सवार हो चूका था .

रात 11:00 बजे उसके एक दोस्त ‘हेलो फ्रेंड्स’ ने “मेरे एक लाख फोल्लोवेर्स हो चुके है” वाला ज्वलनशील ट्वीट डाल कर टिक टॉक पर बालगोपाल को टैग कर दिया .

best article in hindi

hamdard public school shaheen bagh, satire in hindi, shaheen bagh dehradun, shaheen bagh delhi pin code, shaheen bagh metro, shaheen bagh metro station, shaheen bagh pin code, कटाक्ष प्रदर्शन। सरकार व्यंग, टिक टॉक, बॉलीवुड, बॉलीवुड मजाक, बॉलीवुड व्यंग, बॉलीवुड हास्य, राजनितिक कटाक्ष, राजनितिक व्यंग, राजनीतिक व्यंग्य twitter,

जीवन में अब तक पीछे रह जाने की कुंठा और कुछ कर दिखाने की चाह ने उस रात भोले बालगोपाल को सोने नहीं दिया.

सवेरे जब वह उठा तब उसने ‘तमंचे पे डिस्को’ नामक बॉलीवुड गाने से मूड फ्रेश किया और खिलौने की दुकान में जाकर अलादीन चाचा से नकली बंदूक मांगी. चाचा ने उसको बंदूक दी और हाथ पर सर रखते हुए कहा बेटा ‘तू कुछ कर ऐसा कमाल कि तेरा हो जाऊं’. चाचा ने बालगोपाल द्वारा भेजी पेंडिंग फ्रेंड रिक्वेस्ट दिखाते हुए कहा .

पिस्तौल रखकर माथे पर इंस्टाग्राम का टीका लगाकर,टिक टॉक के कुछ वीडियो खाकर और फेसबुक से पानी पीकर, हमारा बालगोपाल निकल चुका था शाहीन बाग, बागों में बहार देखने

व्यंग

.शाहिन बाग पहुंचते ही उसको बहुत सारे दूसरे ग्रह के लोग दिखे. उसको लगा की जीवन में आगे बढ़ने का और सोशल मीडिया पर 1लाख फॉलोअर्स पाने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा. उसने तुरंत अपनी खिलौना निकाला और गोली चलाने का बॉलीवुड वाला अभिनय करने लगा.

सूत्र बताते हैं कि दूसरों ग्रहो के लोगों ने दैवीय शक्ति से खिलौने वाली बंदूक को असल बंदूक में बदल दिया.पुलिस अभी शाहीन बाग गोलीकांड का बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर भी चिंतित है और ‘जादू’ से पूछताछ जारी है.