राहुल गाँधी का बजट (Rajnitik Vyang)

बजट व्यंग्य

राहुल गाँधी का बजट पर कटाक्ष करने से निर्मला सीतारमण आगबबुला हो गईं हैँ .एक प्रेसवार्ता करके राहुल गाँधी ने आम बजट 2020 को लेकर कुछ कड़े प्रश्न पूछे है.सरकार के मंत्री राहुल गाँधी से मुँह छिपाते फिर रहे है।

देश की बहु तुलसी वाली स्मृति ईरानी को आँखों पे कला चस्मा लगा के संसद के गलियारों में कतराते हुए देखा गया है. यह देख कर राहुल गाँधी ने एक और एक प्रेसवार्ता रखी और वित्त मंत्री निर्मला जी से निर्मल और भोले सवाल दाग दिए है

1. आम बजट 2022 बजट में कोई अरबपति आरक्षण क्यों नहीं दिया गया है। इस सरकार ने गरीब अरबपतियों के सामाजिक कल्याण के लिए सिर्फ गोलगप्पे के गोले दिया है और वह भी करारे नहीं है। सरकार गरीबो को ठन्डे गोलगप्पे दे कर खुद गरम मेंदु वड़ा खा गयी है। इतना बोलते बोलते कटाक्ष से भरे राहुल की आँखों में कुछ नमी दिखाई दी.


2 देश के बच्चो के लिए आम बजट में इनकम टैक्स लेने सेकब तक बचती रहेगी सरकार ? देश में सबसे आमिर तबका बच्चो का है। राहुल गाँधी ने कहा है “ये सूट बूट की सरकार बच्चो को पॉकेट मनी से हो रही भारी आदमदानी पर टैक्स लगाने से कब तक कन्नी काटेंगी ? यह कालाधन बच्चो के गुल्लकों में रखा रखा देश को बर्बाद कर रहा है”


3 सरकार ने चौकीदारों को अपना बनाने की कसम खायी थी।आज उनके पान तम्बाकू ,खैनी को रखने के लिए झोला नहीं है।प्रधानमंत्री केवल अपने झोले की बात करते है,बिना झोले के आम चौकीदार का पॉकेट कितना फटा होता है यह मै अपनी रैली में पहले ही दिखा चूका हु.

झोला सम्मान योजना पर केवल बाते हुई है, बजट में कोई भी आर्थिक प्रावधान नहीं किया गया है। इतना बोलते बोलते राहुल का मोबाइल हास्य से कांपने लगा


4.बजट में इनकम टैक्स में नए नए स्लैब्स बना कर यह सरकार विभाजनकारी नीतिओ को बढ़ावा दे रही है. हमारा देश पहले ही इतने हास्य से भरे मुद्दों पर बटा हुआ है।

जब एक देश एक विधान,एक प्रधान,और एक संविधान की बात होती है तो एक टैक्स, एक स्लैब, एक व्यंग्य की बात क्यों नहीं करती है यह सरकार.

हमारी पत्रकार कटाक्ष छी सिन्हा ने राहुल गाँधी को अपनी रुमाल देकर मानवता दिखाई.

5. राहुल का कहना था की निर्मला जी ने इतना लम्बा भाषण देकर संसद के संसाधनों को बर्बाद किया है। लम्बे भाषण के कारण बिजली के एक्स्ट्रा बिल से देश की आर्थिक स्थित्ति गड़बड़ाने की सम्भावना है। आईएमफ ने पहले ही बजट को 1 घंटे से ऊपर ना ले जाने की चेतावनी दी थी ।

bharat ki rajniti in hindi, bhartiya rajniti essay in hindi, bhartiya rajniti in hindi, bhartiya rajniti in hindi pdf, chanakya rajniti, chanakya rajniti shastra in hindi, rajniti kya hai, rajniti kya hai in hindi, rajniti movie song download, rajniti mp3, rajniti mp3 song, rajniti mp3 song download, rajniti prasad, rajniti shastra, rajniti shastra hindi pdf, rajniti shastra in hindi, rajniti siddhant in hindi, rajniti songs, rajniti songs free download, rajniti status, rajniti vigyan, rajniti vigyan books in hindi, rajniti vigyan in hindi, rajniti vigyan in hindi pdf, rajniti vigyan ke siddhant, tulnatmak rajniti, चौकीदार जोक, चौकीदार जोक्स, चौकीदार व्यंग, ताना, बजट जोक, बजट जोक्स, बजट मजाक, मनमोहन सिंह जोक, मनमोहन सिंह जोक्स, मनमोहन सिंह व्यंग, मोदी जोक, मोदी मजाक, मोदी व्यंग, राजनीतिक व्यंग्य twitter, राहुल गाँधी, राहुल गाँधी जोक, राहुल गाँधी जोक्स, राहुल गाँधी व्यंग, राहुल गाँधी हास्य, वित्त मंत्री, वित्त मंत्री व्यंग, व्यंग,

राहुल गाँधी ने तुरंत मम्मी कसम कहते हुए कहा की ये सरकार बस चाणक्य का नाम लेती है उनकी कोई भी निति नहीं मानती है।

सबसे कठिन सवाल को अंतिम में पूछते हुए राहुल जी ने पूछ ही लिया बजट का हिंदी में मतलब क्या होता है .राहुल गाँधी के इन क्रन्तिकारी प्रश्नो को देख कर अमर्त्य सेन के आँखों में कुछ खुशी के, कुछ हास्य के आंसू आ गए.

रेस कोर्स रोड पे सोनिया गाँधी को आरती की थाली सजाते देखा गया है. प्रियंका ने भारत का भाई करके राहुल गाँधी की टॉफ़ी वाली फोटो शेयर कर दी है।

मनमोहन सिंह ने भी कहा “मै हमेशा से राहुल में वो आग देखता था लेकिन हर बार दमकल आ कर बुझा देता था. राहुल गाँधी का बजट पर कटाक्ष ने दमकल विभाग को चकमा देकर देश के सामने वित्त मंत्री के आम बजट 2020 का पर्दाफास कर दिया है.”