पृथ्वी शॉ जीवन परिचय | prithvi shaw biography in hindi

क्रिकेट जगत में कई नए खिलाड़ी आते रहते हैं. इन्हीं खिलाड़ी में से कुछ  खिलाड़ी अपनी मेहनत  के दम पर अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं. भारत में हर साल  कई बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ ही बच्चे ये करने में सफल हो पाते हैं.

दुनियाँ में किसी की माँ ना होना उसको बड़ा दुःख दे सकता है । पर यदि कोई बच्चा अभी चलना ही सीखा हो और माँ की मौत हो जाए तो सोचिए उस बच्चे पर किस तरह का मानसिक प्रभाव पड़ेगा उसको समझ पाना नामुमकिन है ।

इस खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ है और शॉ का नाता भारत के महाराष्ट्र राज्य से है. आज हम आपको एक ऐसे ही नए खिलाड़ी के जीवन जुड़ी बातों के  बारे में बताने जा रहा है।

Prithvi Shaw wiki in Hindi

वास्तविक नाम पृथ्वी पंकज शॉ
व्यवसाय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
लम्बाई (लगभग)
मी०- 1.70
फीट इन्च- 5’ 5”
वजन/भार (लगभग) 55 कि० ग्रा०
क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत भारत U – 19– 14 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया U – 19 के खिलाफ Mount Maunganui में
टेस्ट – 4 अक्टूबर 2018 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में
जर्सी न० # 100 (भारत U – 19)
डोमेस्टिक/स्टेट टीम मुंबई U – 19
कोच (Mentor) राहुल द्रविड़
कैरियर टर्निंग प्वाइंट जब उन्होंने हैरिस शिल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 546 रन बनाए।
रिकॉर्ड • वर्ष 2013 में सभी भारतीय विद्यालयों में हैरिस शिल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक 546 रन बनाए।
• टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर।
• रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट में पहली बार शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर।
• 15 वें भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया।
• दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी (18 साल 329 दिन) जिसने सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया।
जन्मतिथि 9 नवंबर 1999
आयु (2020 के अनुसार) 20 वर्ष
जन्मस्थान ठाणे, महाराष्ट्र, भारत
गृहनगर विरार, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय A.V.S. विद्यामंदिर, विरार, मुंबई
रिज़वी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल, मुंबई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय रिज़वी महाविद्यालय कला, विज्ञान और वाणिज्यिक, मुंबई
शैक्षिक योग्यता स्नातक
परिवार पिता – पंकज शॉ
माता– नाम ज्ञात नहीं (मृत्यु)
बहन– कोई नहीं
भाई– कोई नहीं
जाति वैश्य (मधेशी)
पता जुहू तारा रोड, मुंबई
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड ओवल (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
पसंदीदा व्यंजन अंडा घोटला
पसंदीदा अभिनेता आमिर खान, जॉनी डेप, जूनियर रॉबर्ट डाउनी
पसंदीदा अभिनेत्रियां पेनेलोप क्रूज़, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, कैटरीना कैफ
पसंदीदा टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा

motivational story of Prithvi shaw in hindi

पृथ्वी शॉ का जन्म एक साधारण से परिवार में साल 1999 में हुआ था.

इस मुकाम तक उन्हें पहुंचाने में उनके पिता पंकज शॉ का बहुत बड़ा हाथ है. कहा जाता है कि उनके पिता ने अपने व्यापार को छोड़कर अपना सारा समय पृथ्वी के क्रिकेट करियर को बनाने लगा दिया. वहीं पृथ्वी जब महज चार साल के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. जिसके बाद से उनके पिता ने उनकी परवरिश अकेले ही की.3 साल की आयु से ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेलना आरम्भ कर दिया था.

2010 में AAP Entertainment और Indian Oil से स्पोनसरशिप मिली और सबकुछ ठीक हो गया2011 में Polly Umrigar XI में चुन लिया गया। अब पृथ्वी मुंबई स्थित रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाइ स्कूल में पढ़ाई करने लगे थे। वे 2012 से 2013 तक खेले और पहली बार सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच में 155 और 174 रन बनाए जो उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

हैरिस शिल्ड मैच खेलने के दौरान शॉ ने 330 गेंदों ने 556 रनों बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. ये मैच उन्होंने रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से साल 2013 में खेला था. जिसके बाद उनके खेल की तारीफ कई महान खिलाड़ियों द्वारा की गई थी. 

prithvi shaw ke safalta ki kahani

इसके बाद पृथ्वी मुंबई स्थित MIG Cricket Club के लिए खेलने लगे । उनके कोच राजीव पाठक थे।अपने खेल का अभ्यास करने के लिए शॉ रोजना अपने पिता के साथ ट्रेन में डेढ घंटे का सफर तय किया करते थे. शॉ को अपने अभ्यास के लिए विरार से बांद्रा तक जाना होता था.

1 जनवरी 2017 को फ़र्स्ट क्लास मैच में डेब्यु करने का मौका मिला, जहां उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल मे शादनर 120 रन की पारी खेली और फाइनल में भी शानदार शतक लगाया जिसके कारण कर्नाटक को हराकर मुंबई रणजी चैंपियन बनी।

पृथ्वी शॉ ने लिस्ट के लिए गुजरात के खिलाफ 25 फरवरी 2017 को डेब्यु किया। फिर उन्हें 2017 के अंत में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया और कप्तान बनाया गया। अंडर -19 टीम के कप्तान (Prithvi Shaw under 19) शॉ हैं

Prithvi Shaw debut | शॉ डेब्यू कर बनाया शतक

रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू कर शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पृथ्वी शॉ का छठवां स्थान हैं. शॉ से पहले केवल पांच ही खिलाड़ियों के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Prithvi Shaw IPL Career

पृथ्वी शॉ आईपीएल

आईपीएल के 11 वां संसकरण के लिए 27 जनवरी 2018 को हुए आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ में खरीद लिया, जबकि उनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख थी। अपने दूसरे ही मैच में संयुक्त रूप से सबसे कम 18 साल 169 दिनों की आयु में आईपीएल में अर्धशतक बनाया है। इससे पहले इतनी ही आयु में संजु सैमसन ने अर्धशतक बनाया था।

prithvi Shaw twitter

सचिन तेंदुलकर से की जाती है तुलना

पृथ्वी शॉ की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्वी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की जाती है. इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि शॉ क्रिकेट दुनिया के अगले तेंदुलकर बनने वाले हैं. पृथ्वी एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है. वहीं शॉ दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. सचिन की तरह ही वे गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना पसंद करते हैं

Prithvi Shaw coach| राहुल द्रविड़ हैं शॉ के कोच

prithvi Shaw twitter

शॉ को भारत क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. राहुल द्रविड शॉ के कोच बन उनकी मदद कर रहे हैं. अंडर-19 एशिया कप में शॉ भारतीय टीम के खिलाड़ी थे और उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे. शॉ को और बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए राहुल द्रविड़ खासा मेहनत कर रहे हैं.

क्या आप ये जानते है ?