Poems on Success in Hindi

सफलता पर कविता यहाँ पर पर हम अलग अलग टॉपिक्स और परिस्थितियों के ऊपर सफलता-पर कविता संग्रह प्रश्तुत कर रहे हैं. पाठको को इससे आत्मा विश्वास और सही रास्ता चुनने में मदद मिल सकती है

poem on success in hindi

ओ सफलता के चाहने वाले जरा सुनो
अगर होना है सफल तो हथियार तो चुनो
सोच को जरा बड़ा करो किसी बात से ना डरा करो
एक बड़ा लक्ष्य चुनो ,करो अपनी बार सबकी सुनो

लोग हसेंगे करेंगे तुम्हे खामोश रहना है
जवाब उनको वक़्त देगा तुम्हे अपना काम करना है
सफलता पाने निकले हो तुम तुम्हे ही जितना है
आत्मविश्वास के साथ हिम्मत ढोल पीटना है

जल्दी सफलता पाने की चिंता में मत करना कभी
देर से सफलता अगर मिले ,सफलता भी होगी उतनी बड़ी
तेरे घर के बाहर भी एक दिन भीड़ खड़ी हो सकती है
विश्वास रखो तुम भी बड़े होंगे और हर शाम बड़ी हो सकती है

इस सफलता की चाह में माँ बाप को याद रखना है
ज़िन्दगी में ख़ुश रखो उनकी आँखों को साफ़ रखना है
वरना सफलता बेकार हो जाएगी जरा ध्यान से सुनो
गर अपने लोग खुश ना हो , इसलिए सफलता जरा ध्यान से चुनो


poem on success and hard work in hindi,
short motivational poems in hindi about success,
motivational poems in hindi about success for students,
motivational poem in hindi for success,
short poem on success and hard work in hindi,

motivational kavita in hindi for success,
safalta poem in hindi,
success poetry in hindi,
hindi poems on success,
poem for success in hindi,
poem in hindi on success,
harivansh rai bachchan poems on success,
short poem on success in hindi,
hindi poem motivation success,
hindi kavita on success,
inspirational poem in hindi on success,
Harivansh Rai bacchan Agneepath

Motivational Poems in Hindi about Success for Students

तू कायर नहीं है चल सबको बता
कब तक यु डरता रहेगा चल दुनिया को दिखा ?
दुनिया की कब तक यूँही सुनता रहेगा?
तू कमजोर नहीं है चल दुनिया को हिला
तू कायर नहीं है चल सबको बता

हिम्मत अंदर से ला और दुआ मांग उस से जो है तेरा खुदा
हिम्मत कुछ करने से आएगा चल के बार मन तो बना
पहले विश्वास खुद पर पर कर दुनिया को भरोसा दिला
तू कायर नहीं है चल सबको बता

ज्यादा मत सोच की आगे क्या होगा उस रास्ते पे तो जा
गलत भी हुआ तो क्या हुआ तू इतना मत घबरा
लगा दे अपनी जान और साहस को आजमा
तू कायर नहीं है चल सबको बता

बिना कुछ किये तो पत्ता भी नहीं हिलता
बिना मेहनत किये कोई सत्ता नहीं मिलता
तू एक बार आस्मां की और देख और उड़ जा
तू कायर नहीं है चल सबको बता

short poem on safalta in hindi,
poem on success and hard work in hindi,
motivational poems in hindi about success for students,
short motivational poems in hindi about success,
hindi poems on life for students,
self motivation poem hindi,
motivational poem in hindi,
motivational poem in hindi pdf,
poem on hard work for students,
safalta hindi kavita,
personality development poem in hindi,
poem on success in english,
poem on hard work in punjabi,
motivational poem in hindi pdf,
haar mat mano poem in hindi,
poem on teamwork in hindi,
vidyarthi jeevan par kavita,
dar par kavita,
self love poetry in hindi,
kamyabi ki kavita,
poem on student life in english,
inspirational poem in hindi for students,
hindi kavita on motivational,
poem on personality in hindi,
funny poem on student life in hindi,
poem on duniya in hindi,
hindi poem on time management,
hindi poems on happy life,
mehnat par kavita,
lic poem,
hindi poems on life values,
motivational poems in marathi,
poem in hindi on life struggle,
poem on helping others in hindi,
dinkar motivational poems,
poem on truth of life in hindi,
hindi poem on life and death,
hindi poems on life struggle,
hindi poem on zindagi,

Self Motivation poem hindi

तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो
जिंदगी की लड़ाई में तुम खुद अपने यार हो
ताकत को पहचान अपनी,खुद के लिए तुम्ही जिम्मेदार हो
आँधियो से लड़ना सीख,तुम ही अब घुड़सवार हो

चिलचिलाती धुप में किसका कर रहे इंतजार हो
बादल तो अपनी मर्जी से पानी गिरायेगा
चल पड़ो तुम ही झरने हो, तुम ही सागर की कतार हो ,
तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो

समाज की इन बुराइयों के तुम ही उद्धार हो
उम्मीदे कइयों की टिकी हो जिसपे वही तुम दिवार हो
दूर से दिखने लगोगे क्या तुम आशाओं का अम्बार हो
तुम हिम्मत का पहाड़ हो दुनिया की दहाड़ हो

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

ए वतन करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचः ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

motivational poems in hindi for students

वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, ए आसमान,
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है
खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद,
आशिक़ोँ का आज जमघट कूचः-ए-क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

है लिए हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तय्यार हैं सीना लिये अपना इधर.
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ, जिन में हो जुनून, कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोलः सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से ही थे निकले बाँधकर सर पर कफ़न,
जाँ हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम.
जिन्दगी तो अपनी मॆहमाँ मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

सफलता पर कविता

यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्क़िलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज.
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,

जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें न हो ख़ून-ए-जुनून
क्या लढ़े तूफ़ान से जो कश्ती-ए-साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है