प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर निबंध

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त नवंबर 2020 को आनी है, लेकिन यदि अभी तक आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया – तो तुरंत करवाएं|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात 2019 के शुरुवात में की गई थी | इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को 6 हजार रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता पहुँचाना रहा है | करीब 15 करोड़ से अधिक किसानों को हर वर्ष 2-2 हजार की 3 किस्तों में पैसे उनके खातों में भेजे जाते है, ताकि उन्हें कुछ हेल्प मिल सके |

आवेदन करने के बाद आप हर वर्ष Rs. 6000 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता का लाभ ले सकते है |

अगर आप भी PM Kisan के तहत इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यकीन मानिये यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी |

पीएम किसान योजना की योग्यताएँ

PM Kisan Yojana में आवेदन करने के लिए क्या योग्यताए है –

  1. किसान भारतीय नागरिक होना चाहिये |
  2. उसके बाद खुद का खेत (कृषि भूमि) होनी चाहिये |
  3. खेत 2 हेक्टेयर या उससे कम क्षेत्रफल का होना जरुरी है |
  4. योजना के लाभ के लिए एक जनधन खाता या बचत खाता होना जरुरी है |
  5. किसान की खेत संस्थागत भूमि में भी होना चाहिये |
  • फिर Save पर क्लिक करके, फॉर्म को सेव कर लेना है |
  • अब Next Step में आपको अपने खसरा खाता नंबर यानी जमीन की जानकारी डालनी होगी |
  • फिर उसे भी Save करले और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रेफरेंस नंबर संभाल कर रख ले |

इसके लिए आप अपने खसरा नंबर या भुलेख का पता लगा सकते है –

इस तरह से आपका PM Kisan Smman Nidhi के तहत रजिस्ट्रेशन हो जाएगा|

किसान योजना के जरुरी डॉक्यूमेंट

PM Kisan Yojana में आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज अनिवार्य है –

Aadhaar Card
Bank Account Details
Citizenship Certificate
Agriculture Land Papers

PM Kisan FAQ पीएम किसान योजना में पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

Q.1 पीएम किसान योजना में किन्हें 6000 का लाभ मिलेगा?
Ans: छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को जिन्क्से पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की जमीन है|

Q.2 PM Kisan Scheme में किस्त आई है की नहीं कैसे पता करे?
Ans: इसके लिए आप Beneficiary Status Check कर सकते है या Missed Call देकर बैलेंस विवरण देख सकते है|

Q.3 क्या वो किसान इस योजना का लाभ ले सकता है, जिसके पास जमीन नही है?
Ans: नहीं| PM Kisan Yojana का फायदा लेने के लिए आपके पास भूमि होना जरुरी है|

Q.4 Self Registered या CSC Farmer Status कैसे चेक करे?
Ans: इसके लिए Official Portal पर जाए >> फिर Farmers Corner में और >> अब Status of Self Registered पर क्लिक करना है और आखिर में आधार नंबर डालकर आप स्टेटस देख सकते है|

Q.5 PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आगे की किस्ते कब आएंगी?
Ans: जैसे की आपने ऊपर देखा की जनवरी और अप्रैल में दो किस्ते दी जा चुकी है और 6 क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर के बीच आ जाएगी|

आवश्यक सुचना : हम (www.dhirus.com ) / यह वेबसाइट किसी सरकारी संगठन या किसी सरकारी संस्था से संबंधित नहीं हैं। वेबसाइट पर कोई भी जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य के लिए है। किसी भी सरकारी योजनाओं या नीतियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित सरकारी वेबसाइट देखें।