Pati patni Jokes in hindi -Divorce joke in hindi
- पत्नी – चलो उठो, चाय ☕️ नास्ता 🍜 बनाने जाओ…
- पति उठकर सीधा बाहर जाने 🚶♂️ लगा…
- पत्नी – कहा जा रहे हो ?
- पति – वकील के पास, तुमसे तलाक लेने…😠
- थोड़ी देर बाद पति वापस घर 🏠 आया और चाय बनाने लगा…😛
- पत्नी – क्या हुआ ?🤷♀️
- पति – कुछ नहीं… वकील 👨🎓 साहब पोछा लगा रहे थे…😜😜😝😝
सुप्रभात… आपका दिन शुभ हो… हँसते रहिये…😊😊
Pati patni Jokes in hindi Chaiwala Joke
- Wife: Chalo utho, Chay Nasta banane jao…
- Pati uthkar sidha bahar jane laga…
- Wife: Kaha ja rhe ho?
- Husband: Lawyer ke pas, Tumse Divorce lene…
Pati patni Jokes in hindi – Roti wala joke
मेरी पत्नी ने रोटी के छोटे टुकड़े कर दूध में घोलकर डाला और उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया.. उस
मेरी पत्नी ने रोटी के छोटे टुकड़े कर दूध में घोलकर डाला और उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया..
उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी भी रेसिपी पूछी जाएगी।
कॉमेंट्स पढ़ने के बाद, आंखों में अंधेरा छा गया..
1) दूध गाय का लेना हैं या भैंस का?
2) रोटी हाथ से तोड़कर घोलनी हैं या Grinder से?
3) एक रोटी के लिए कितना दूध लेना हैं?
4) दूध में शक्कर की जगह गुड़ डाल सकते हैं?
5) एक रोटी के लिए शक्कर कितनी चम्मच डालनी हैं?
6) दूध ठंडा लेना हैं या गर्म?
7) रोटी के बदले डबल रोटी चलेगी?
8) क्या रोटी ताज़ी होनी चाहिए या बासी चलेगी?
और कुछ शिक्षित Ph.D. लोगों की कॉमेंट्स।
9) रोटी के लिए आटा तैयार लेना हैं या गेहूं पिसवाकर लेना हैं?
10) रोटी रुमाली लेनी हैं या फुलका?11) रोटी खुद बनानी हैं या रसोई करनें वाली बाई बनाए तो चलेगा ??
और एक.
12) रोटी पति बनाए तो चलेगा ?
Pati patni Jokes in hindi – Bank aur Belan joke
बाप – क्या हुआ बेटे, तू इतना उदास क्युं है ?
बेटा – जाने दीजिए पापा, आप नहीं समझोगे !!
बाप – तू मुझे अपना दोस्त समझ बेटा,
और बोल…
बेटा – अबे… इस दिवाली तेरी भाभी ने गिफ्ट में iPhone मांगा है…
बाप ने चंपल तूटने तक धोया रे बाबा…
भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया!
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-
“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”
आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!
पति गुस्सा करता हुआ बोला:-
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता!
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!
पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!