परीक्षा पे चर्चा ( Satire in hindi )
सर स्टेडियम ,नई दिल्ली :परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की ” माता पिता को बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करना कानून अपराध है”
.इस अपराध को करने से आईपीसी धारा 9 बटा सन्नाटा के तहत अपराधी माता पिता को अगले महीने वही परीक्षा देनी होगी जिसके बारे में कि पेपर कैसा था उनको अपने आप समझ में आ जाए.
इसकी खबर मिलते ही देश के सारे युवा छात्र ट्विटर पर आ गए और हैशटैग “पेरेंट्स वापस जाओ और “परीक्षा पे चर्चा,मोदी का मिर्चा” ट्रेंड होने लगा.
इस ख़बर के आते ही कोचिंग सेंटर पर परीक्षार्थी मां बाप की भारी भीड़ जमा हो गई है. कई माता-पिता अगले महीने की पेपर्स में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच चुके थे.
राष्ट्रीय प्रताड़ित पूर्वज पैरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिस्टर कॉमेडी चतुर्वेदी का कहना है ” हमारे पुरखे पेपर कैसा था,कितना नंबर आएगा,कितना नंबर एटेम्पट किए हो,इस बार हो तो जाएगा ना,जैसे प्रेशर जगावत,मत्था नोचक मंत्रो का उच्चारण करके हमें पढ़ने को मोटिवेट किया करते थे .”
इसी कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों ने प्रधानमंत्री से बिना पढ़े अच्छे स्कोर्स लाने के लिए रामबाण इलाज के बारे में जानना चाहा.
प्रधानमंत्री ने इस सवाल का जवाब हल्का सा मुस्कुराते हुए कहा “सभी छात्रों को पकोड़ा तलकर अपने अध्यापकों को खिलाना चाहिए .इस काम को करने से अध्यापक खुश हो जाएंगे और परीक्षा में आने वाले संभावित सवाल बता देंगे.इस इस जवाब को सुनते ही छात्र ‘मोदी मोदी’ की लोरी सुनाने लगे .