one line status for whatsapp in hindi

ना तंग कर…?.ना याद आ .जीने दे …? तेरी कसम हम….तेरे आगे ?हार गये है

कुछ तो बात होगी उसमे। अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए ???


पलके अब भारी हो मेरी …. मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई …

कुछ लोग रोने ?से नहीं से ☝ मिलते हैं।

अपना ?तो कोई दोस्त नही ? है, सब ? जिगर ❤ के टुकडे है ।। ??

गलत होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि समझने की ख़ाहिश रखने की वो आदतें। .उफ़

दुनिया ? में सबसे ? ज्यादा भारी ☝खाली जेब ☹ होता है, चलना मुश्किल ?कर देता है

दुनिया ? में सबसे ? ज्यादा भारी ☝खाली जेब ☹ होता है, चलना मुश्किल ?कर देता है


सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से, उसकी गाडी? बड़ी थी और मेरा जमीर?

जब उम्मीदे ख़त्म हो जाए, नज़रें ?उतारती है माँ …… ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है

आदमी तो घर घर पैदा होता है पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है।

ख्वाइशों को दीवार?में चुनवा दिया है ….. अनारकली ? बन कर नाच रही थी यादो में

कम ही पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें — बारिश , यार और वो चाय

बदनाम है कुछ शरीफ से आम लोग …बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं….!!

One Liner Status For Whatsapp in Hindi


हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन सबकी नजरे इतनी कहाँ देखती है ।


जरुरत पड़ने पर ही? कदर होती है , बिना जरुरत के तो हीरे ?भी तिजोरी में रहते है…!!


अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी ?…. लोग, तसल्लियाँ और साथ अक्सर नहीं मिलते?

चेहरे बदल कर मिलते है ? लोग …. इतना बुरी मेरी सादगी है क्या

कहाँ मिलता है कोई समझने वाला , सब समझाया? करते हैं।

whatsapp status in one line sad


आत्महत्या कर ली गिरगिट ने लिख कर ……अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।

बेवजह झुकना ? दुसरे के अहम् को केवल बढ़ा देता है।

ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ , बचपन की ज़िद समझौतों मेंतब्दील हो गयी हैं ।

बहुत ख़ास थे कभी हम किसी की नज़रों में …? मगर नज़रों के इरादे बदलने में कहाँ देर लगती है।

One Liner Status For Whatsapp in Hindi


तेरी याद? से ही शुरू होता है मेरी हर दिन

ना जाने कौन से इश्क कर बैठे हैं। … ?जो यादो की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है …. तेरे दीदार❤ चाहिए तंदरूश्ती के लिए

नाज़ुक लगते थे जो❤ हसीन लोग … टकराये तो पत्थर के? निकले।

इंसान की ख़ामोशी का मतलब ?ये नहीं है कि वो बोल नहीं सकता

अकेले रहने में ,सही होने और अकेले होने में फर्क होता है ?

मिट्टी की पकड़ मजबुत होती होगी है,संगमरमर पर तो हमने .पाँव फिसलते देखे हैं…!


मुश्किलों से कह दो मेरा ?ख़ुदा बड़ा है।।।।

one line status in hindi


“दर्द ?दिल से निकलते हैं दिमाग से तो ?मतलब निकलते है.”


मुस्कुराने ? के बहाने खोजते रहिये वरना,जिन्दगी ?रुलाने के मौके तलाश लेगी

भूखा पेट और खाली जेब इंसान को बहुत कुछ ??सिखा जाता है॥

हम समंदर हैं, हमें खामोश? ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो ?शहर डूब जायेंगे

One line shayari in hindi font – 1 line shayari in hindi font


जरुरत इन्सान को तोड✔️ देती है…, न हो मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!


आखिर में लिखी होती है दोनों की बर्बादी,इश्कबाजी❤ हो या हो आतंकवादी✔️

मिले तो हजारो लोग ?थे ज़िन्दगी में… पर वो सब मिलने में थे ?किस्मत में !

ये उन दिनों की बात है जब मैं ?संभलने लगा था ..वह हद से? गिरने लगी थी …

छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय करते हैं। छोटी छोटी बातें भी जीवन के दुखों को खुशियों में बदलती हैं।

ज़िन्दगी की हकीकत ??‍♂️का यही तराना है !
दर्द में अकेले ?हैं और खुशियों में? जमाना है…!