राजनीतिक व्यंग्य: कॉपी नहीं दिखाएंगे वरुण थ्रोवर

राजनीतिक व्यंग्य (political satire hindi)

देशभर में छात्रों ने CAA,NRC News पर व्यंग्य आंदोलन कर दिया है. इसको समर्थन देते हुए वरुण थ्रोवर ने कॉपी नहीं दिखाएंगे का नारा दिया है.

उनका कहना है कि हमारे टीचर्स बहुत सारा होमवर्क देते हैं और अगले दिन कॉपी दिखाने की बात करते हैं.टीचर्स के इस अत्याचार से बहुत सारे छात्र डिप्रेशन में जा चुके हैं और उनके उड़ने की आजादी कुणाल कामरा की तरह खो चुकी है.

छात्र संघ के अध्यक्ष वरुण थ्रोवर का कहना है “टीचर्स के इस अत्याचारी कदम से हर कोने के छात्र सदमे में है. ना तो वह अच्छे से बकैती कर सकते हैं ना ही फकैती कर सकते हैं और ना ही PUBG खेल सकते हैं.इसलिए इस आंदोलन में कॉपी नहीं दिखाना ही मुद्दा है

दूसरी ओर टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुशासन सिंह निषंक ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहां “कुछ छात्र गुरु शिष्य की हजारों साल से कुटम कुटाई की परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे गुरु भी हमें बहुत सारा होमवर्क दिया करते थे लेकिन हम खाली कॉपी दिखा देते.

ऐसा करके हम गुरु का आदर करते थे.इसका ध्यान रखते हुए हमारे टीचर्स भी प्यार से कभी छड़ी, कभी डस्टर, कभी टेबल और ब्रह्मास्त्र ,अपने हाथों का पूरा उपयोग करके हमें कुटा करते थे”.

इस तरह की शिक्षा प्रणाली से गुरु शिष्य में अटूट प्रेम का रिश्ता बन जाता था.कूटने की परंपरा वेदों में भी है और इसके अनेक फायदे बताये गए हैं.

स्टूडेंट्स की बॉडी फिट रहती है ,टीचर्स का मन हल्का रहता है और समाज में परस्पर प्यार बना रहता है.

शिक्षा मंत्री ने CAA को लेकर विरोध कर रहे छात्रों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है .खाली कॉपी दिखाकर कुटाने की परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है.

सूत्रों की माने तो कुटे गए छात्रों को मासिक दो बीयर बोतल मुहैया कराई जाएगी. शिक्षाविद इस कदम को गेम चेंजर मान रहे हैं. CAA को लेकर चल रहे आंदोलन की लंका लगने की उम्मीद है