हम सभी कुछ ऐसे सपने देखते है जिन्हें हम किसी भी हाल में पूरा करना चाहते है। लेकिन सच्चाई ये भी है की हम में से ज्यादा लोग उम्र के साथ अपने सपनो को भूल जाते है या तो छोड़ देते हैं. इसी कारण से अक्सर हम बचपन में जो सोचते है वैसा बन नहीं पाते और इसके लिए खुद को बहुत कम लोग कारण मानते हैं.
लेकिन हमारे आस पास में ही कोई एक ऐसा इंसान निकल जाता है जो हमारे जैसे सपनो को ही साकार कर लेता है। उसको अपने सपनो को पाने का जूनून होता है .
Rishant Pant inspiring story hindi
यह कहानी भी ऋषभ की है जो मात्र 11 साल की उम्र में अकेले ट्रेन से ट्रेनिंग के लिए दिल्ली आना पड़ता था। गरीबी के कारण भूख मिटाने के लिए लंगर पर निर्भर रहना पड़ता था और कई अंधेरी रातें पास के गुरुद्वारे में काटनी पड़ती थी।
आज देश के चमकते हुए क्रिकेट सितारे हैं । दुनिया जिस ऋषभ को बल्लेबाजी में विरोधी गेंदबाज पर प्रहार करने पर तारीफों के पुल बांधती है, उसी क्रिकेटर ने अपने परिवार को गरीबी में परेशान रहते देखा है । उनके परिवार के पास मकान किराया चुकाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे।
Rishabh pant update
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रलिया में चल रहे 2021 में टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में कमाल की पारी खेलते हुए 89 नवासी रन बनाये और भारत को जित दिलाई है
Rishab pant wikipedia in hindi
| ऋषभ पंत का जीवन परिचय |
लेकिन अपनी मेहनत के बूते पर ऋषभ ने गरीबी को दूर कर दिया है।आज पूरा भारत उनको प्यार और इज्जत करता है. चलिए निचे ऋषभ पंत की इस संघर्ष भरी प्रेरणादायक कहानी को पढ़ते है
लम्बाई |
से०
मी०- 170 मी०- 1.70 फीट इन्च- 5’ 7” |
वजन/भार (लगभग) | 65 कि० ग्रा० |
क्रिकेट | |
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत |
एकदिवसीय (वनडे)– 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में टेस्ट– 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में टी-20– 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में |
जर्सी न० |
# 77 (भारत) # 77 (आईपीएल) |
डोमेस्टिक/स्टेट टीम | दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली अंडर -19 एस |
पसंदीदा शॉट | पुल शॉट |
बल्लेबाज़ी शैली | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
कैरियर टर्निंग प्वाइंट | वर्ष 2016 U-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन। |
व्यक्तिगत जीवन | |
जन्मतिथि | 4 अक्टूबर 1997 |
आयु (2020 के अनुसार) | 23 वर्ष |
जन्मस्थान | हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत |
गृहनगर | रुड़की, उत्तराखंड, भारत |
स्कूल/विद्यालय | इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून |
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय | श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली |
परिवार |
पिता– राजेंद्र पंत माता– सरोज पंत बहन– साक्षी पंत |
कोच / संरक्षक (Mentor) | तारक सिन्हा |
शौक | संगीत सुनना |
पसंदीदा चीजें | |
पसंदीदा क्रिकेटर |
बल्लेबाज – विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना गेंदबाज – हरभजन सिंह |
पसंदीदा अभिनेता | अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान |
ऋषभ पंत संघर्ष ( Rishab pant story in hindi )
ऋषभ पंत संघर्ष
ऋषभ पंत कुमाऊनी ब्राह्मण परिवार ( pant caste ) से हैं. ऋषभ बचपन में बेहद सीधा-साधा लड़का था पर वे क्रिकेट के लिए बहुत जुनूनी थे, इसलिए वे बचपन में मुगरी से बैटिंग किया करते थे। और उन्हें जब भी मौका मिलता, तो वे उसे लेकर बाहर निकल जाते थे। पहले तो घर वालों को चिंता होती थी। लेकिन बाद में समझ आ गया की ऋषभ को क्रिकेट पसंद है और उनमे क्षमता भी फिर उन्हें कभी नहीं रोके गया ।
2007-08 की में उनकी दीदी ने ऋषभ को बताया कि दिल्ली में एक टैलेंट हंट प्रोग्राम के द्वारा क्रिकेटर चुने जा रहे हैं तो वे भी दिल्ली आ गए और उनका सेलेक्शन भी हो गया। उनकी उम्र उस समय मात्र 11 साल की थी।
उन्हें दिल्ली के सोनेट क्लब में सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को क्रिकेट ट्रेनिंग दिया जाने लगा।उनके परिवार के पास किराये का मकान या कही ठहराने की व्यवस्था नहीं थी इसलिए वे तड़के सुबह ट्रेन के द्वारा रुड़की से दिल्ली पहुँचते।
पूरे दिन भर सोनेट क़ल्ब में ट्रेनिंग लेते और शाम होते ही पास में मोतीबाग गुरुद्वारे में चल रहे लंगर से पेट भर लेते और रात भी वही बिता लेते थे।
अगले दिन रविवार को ट्रेनिंग लेते और ट्रेन से अपने घर रुड़की लौट जाते। यह सिलसिला कई सालों तक चला। पर बार-बार आने-जाने से होने वाले परेशानियों ने उनके हौसलों को कभी मात नहीं दे सका।
rishabh pant success hindi story
ऋषब ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था ,”मैंने इन सभी दिक्कतों को एंजॉय किया, क्योंकि मेरा passion/ जुनून इन परेशानियों से बड़ा था “। एक बार उन्हें क्लब से निकाल दिया गया। पर वे फिर भी अपने जुनूनी क्रिकेट को सीखने से पीछे नहीं हटे। क्लब ने उन्हें दुबारा एंट्री दी और इस बार उन्होंने अपनी पूरी क्षमता झोक डाली।
उनके बचपन के कोच रहे तारक सिन्हा बताते है, “इसमें एक एक्स्ट्रा टैलेंट है। वह बॉल को जल्दी जज करता है।”अपनी मेहनत और लगन के साथ ही आज वह धोनी की तरह एक बेहतरीन विकेट-कीपर बैट्समैन बन गए।
– ऋषभ पंत का कैरियर
Risabh pant story in hindi
ऋषभ 18 साल की उम्र में अक्टूबर 2015 को दिल्ली रणजी ट्रॉफी में अपने कैरियर की शुरुआत की और इसकी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. और इसके बाद 23 दिसम्बर सन 2015 को 2015 – 16 विजय हजारे ट्रॉफी में सूची A में अपने कैरियर की शुरुआत की.
रणजी सीरीज में उन्होंने 81 के एवरेज से 972 रन बनाए, जिसमें उन्होंने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर सबसे तेज फ़र्स्ट क्लास शतक भी लगाया और महाराष्ट्र के खिलाफ inspiring 308 रन की विशालकाय पारी भी खेली।
इस धमाकेदार परफ़ोर्मेंस के कारण 2016 के Under-19 Cricket World Cup के लिए चुने जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई।
इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर Rishabh Pant ने नेपाल के खिलाफ मात्र 18 गेंदों पर फिफ़्टी ठोक डाली और नामीबिया के खिलाफ एक सेंचुरी भी ठोक डाली।
इस धमाकेदार परफ़ोर्मेंस के कारण दिसंबर 2015 में 2016 के Under-19 Cricket World Cup के लिए चुने जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई।
Rishabh Pant IPL Debut in hindi
ऋषभ पंत आईपील
6 फरवरी सन 2016 को IPL Team Daredevils Delhi ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जबकि Rishabh Pant की बेस प्राइस 10 लाख रुपये मात्र थी। (2018 के अनुसार) (आईपीएल – 11 में ₹15 करोड़ वेतन
जनवरी 2017 में इंग्लैंड के तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंडियन टीम का हिस्सा बनाया गया। लेकिन उन्हें डेब्यु करने का मौका 2 फरवरी 2017 को हुए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में मिला।
Rishabh Pant records in hindi
ऋषभ पंत रिकॉर्ड्स
• वर्ष 2016 में, बांग्लादेश अंडर -19 विश्वकप में वह 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
• वर्ष 2016 अंडर -19 विश्व कप में उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) बनाया था।
• वर्ष 2016-17 रणजी ट्रॉफी में पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने।
• नवंबर 2016 में पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (48 गेंदों में) लगाया था।
• वर्ष 2018 में टेस्ट में डेब्यू करते हुए विकेटकीपर के रूप में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6 वें विश्व खिलाड़ी बने।
• वर्ष 2018 में वह डेब्यू टेस्ट मैच में पहले स्कोरिंग शॉट के रूप में छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और 12 वें विश्व खिलाड़ी बने।
• इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर।
ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं, जिसके चलते उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया।
ऋषभ पंत की इस संघर्षपूर्ण लेकिन inspirational प्रेरणा दायक जीवन बहुत से लोगो को उम्मीद देगा. .हम सबको लग सकता है की हमारे पास संसाधनों को कमी है या टाइम नहीं है लेकिन अगर आपको किसी चीज़ करने का जूनून है तो बाकी सब परेशानियाँ का उपाय भी निकल आता है.
हमारी तरफ से ऋषभ पंत को successful भविस्य की सुभकामनाए है। हमारे समाज में इस तरह के सफलता की कहानियां जितना ज्यादा होंगी उतना ही हमारा समाज प्रेरणा लेके आगे बढ़ेगा
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं ।
इन प्रेरणा देने वाले खिलाडियों के बारे में पढ़िए