मीराबाई चानू जीवन परिचय | Mirabai Chanu wikipedia in Hindi

साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय, Tokyo ओलिंपिक में भारत को रजत पदक, कॉमन वैल्थ स्वर्ण पदक विजेता,  (Saikhom Mirabai Chanu Biography Hindi) [Won Medal in Tokyo Olympic, 49 kg Category )  (Weightlifting, State, Coach, religion, net worth, family) 

Saikhom Mirabai Chanu Biography in Hindi

मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलक हैं जिन्होंने हाल ही में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारोत्तोलन में ओलंपिक 2021 में रजत पदक जीता है.

मीराबाई चानू एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में कॉमन वेल्थ गेम्स में इंडिया को वेटलिफ्टिंग में पहला गोल्ड मैडल दिलवाकर गौरवान्वित किया है. इस दौरान मीराबाई ने 6 लिफ्टिंग में 6 रिकॉर्ड तोड़े और महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में 48 किलोग्राम में पहला स्थान हासिल किया. इसी साल भारत सरकार ने भी इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया है, जो कि एक बहुत बड़ा सम्मान है. मीराबाई इंडिया में मणिपुर की रहने वाली है. इनके विभिन्न प्रतियोगितओं में प्रदर्शन को देखते हुए इंडिया को इनसे आगे भी कई उम्मीदें है.

उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह उन दो लोगों में शामिल हैं, जिन्हें वर्ष 2018 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय:Mirabai Chanu wikipedia in Hindi

असल नाम (Real Name)मीराबाई चानू
निक नेम (Nick Name)मीराबाई
पेशा (Profession)भारोत्तोलक
जन्म दिनांक (Date of Birth)8 अगस्त 1994
उम्र (2021 तक)27 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)नागपोक, काकचिंग, इंफाल पूर्व, मणिपुर, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town)इंफाल, मणिपुर, भारत
मौजूदा शहर (Current City)इंफाल, मणिपुर, भारत
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
सक्रिय वर्ष (Active Years)2014-वर्तमान
पुरुस्कार (Awards)• भारोत्तोलन के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
• पद्म श्री
• 2018 राष्ट्रमंडल खेल – महिला 48 किग्रा
परिवार ( Family)माता: सैखोम ओंगबी तोम्बी लीमा (दुकानदार)
पिता: सैखोम कृति मैतेई
बहन: सैखोम रंगिता, सैखोम शाया
भाई: सैखोम सनातोम्बा मैतेई
पति : नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
पता (Address)इंफाल, मणिपुर, भारत
रूचि ( Hobbies)यात्रा करना

साइखोम मीराबाई चानू जन्म (Date of Birth)

मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर के इम्फाल में हुआ. यह मणिपुर के पूर्व में स्थित है. इनकी जन्म तारीख 8 अगस्त 1994 है. इस हिसाब से इनकी अब तक उम्र मात्र 23 साल है. इनकी शिक्षा भी यही से शुरू हुई .

. वह अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. मीराबाई को आर्थिक तंगी के कारण अपने भाई सैखोम संतोम्बा मैतेई के साथ लकड़ियाँ लेने के लिए पहाड़ों पर जाना पड़ता था. इस दौरान उनकी उम्र महज 12 साल थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई.

मीराबाई चानू परिवार (family)

मीराबाई चानू एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं इनकी माता जी एक ग्रहणी होने के साथ-साथ एक दुकानदार है जिनका नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है। इनके पिता पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करते हैं जिनका नाम साइकोहं कृति मैतेई है। मीराबाई चानू बचपन से ही काफी एक्टिव रही है और वेट लिफ्टिंग की तरफ आकर्षित रही हैं बचपन से ही वह भारी वस्तु को उठाकर वेटलिफ्टिंग की प्रेक्टिस किया करती थी।

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height)1.5 मीटर
वजन (Weight)49 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
Mirabai Chanu (Weightlifter)

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boy Friends)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies)नहीं
Salary (approx)ज्ञात नहीं
Net Worthज्ञात नहीं
Mirabai Chanu (Weightlifter)

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकमीराबाई चानू
ट्विटरमीराबाई चानू
इंस्टाग्राममीराबाई चानू
विकिपीडियामीराबाई चानू
विकि विकिमीराबाई चानू

साइखोम मीराबाई चानू कोच (Mirabai Chanu Coach)

वेट लिफ्टिंग में मीरा की कोच कुंजरानी देवी है जो खुद भी वेट लिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी है. कुंजरानी भी इम्फाल मणिपुर की ही रहने वाली है.

साइखोम मीराबाई चानू वर्ल्ड रिकार्ड्स (Mirabai Chanu World Records)

मीराबाई ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

मीराबाई एक महिला वेट लिफ्टर है, जिन्होंने साल 2017 में हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था. इसके पहले साल 2014 में भी इन्होने ग्लासगो में संपन्न हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था.

इस वर्ष 2018 में भी इन्होने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल कर इंडिया को पहला गोल्ड दिलवाया. यह गोल्ड भी महिलाओं की 48 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में है.

मीराबाई का चयन 2016 में संपन्न रिओ ओलिंपिक में भी हुआ था, परंतु दुर्भाग्यवश वे इस दौरान इंडिया के लिए कोइ मैडल नहीं ला पाई थी .

इन्होने साल 2016 में गुवाहाटी में संपन्न हुए बारहवे साउथ एशियन गेम्स में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था.

सम्मान : खेलों में इनके बेहतर प्रदर्शन और लगन के चलते मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी इन्हें 20 लाख की राशि प्रदान की थी. और अपने प्रदर्शन से इन्होने अपना, मणिपुर और इंडिया का नाम रोशन किया.

मीरा बाई के अलावा आज सुबह गुरुराजा ने भी वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया.

यदि आपके पास मीराबाई चानू से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.