Love Shayari in hindi : This article is for all Lovers. if you are in a relationship or one-sided lover, this article is very special for you. We are sharing Romantic Love Shayari in Hindi for Lover, Girlfriend & Boyfriend. Every Lover sends lots of Love SMS messages to his/her GF/BF on WhatsApp.
Most of the time they want Love Shayari in Hindi which suits their relationship perfectly. You will easily get Love Whatsapp Status on the internet but choosing the best Love Hindi Shayari for lovers is the worst thing ever
Love Shayari In Hindi
साथ चलने के लिए💝 साथी चाहिए ,😘आंसू रोकने के लिये जान चाहिए ,
जिन्दा रहने 😘के लिए पहचान 👨❤️👨चाहिए और जिन्दगी जीने के 💜लिए आप चाहियें ..
मिल जाती है कितनों 💙को खुशियां ,💗मिल जाते हैं कइयों 💞को गम ,
व्हाट्सप्प इसलिए👌 भेज रहे हैं 💟ताकि दूर रहकर भी ना हो 💕तेरी मुस्कान कम

Love shayari in Hindi font
क्या क्या 💝तेरे नाम लिखूं ..?‘ इश्क ’ 👌लिखूं कि ‘जान’ 👥लिखूं ?
नजरें चुरा के तेरी आँखों से ,👨❤️👨अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूं
हमारी मोहब्बत👩❤️💋👩 के सारे 👨👨👧👦जज़्बात ले लो,
दिल से इश्क के 💖सारे एहसास ले लो,
नहीं छोड़ेंगे तूफानों में भी अकेले तुम्हे ,
इस👌 प्यार मानो या अंतिम बकवास ले लो.
Valentine Day Shayari in hindi
एक गुलाब पूरा बाग सजा देता है,
एक ही सितारा गगन चमका देता है
दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते
वहीं एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है!

एक कशिश है आप में, कि हम आपके ख्यालों में ही खोए हैं
सोच कर कि खाबो में आओगे, हम दिन में भी सोये हैं
True Love SMS In Hindi
दूरियां बहुत हैं 💞पर इतना समझ लो ,💟पास रहकर भी कोई ✊रिश्ता खास नहीं होता 💟,तुम दिल के 💗पास इतने हो किदूरियां 💞का एहसास ही💖 नही होता .
दिल 😍की तड़पन सुनाये कैसे ,
हम धड़कन का हाल बताये कैसे ,
दिल है जिसके लिए दीवाना ,
उसे हम अपना बनाये कैसे .

hindi love shayari
मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दिया है ,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दिया है,
दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दिया है.
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लेंगे ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लेंगे ,
कहीं चूरा ना ले मुझसे कोई,
तुझे अपनी धड़कन में छुपा लेंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे की शायरी
निभाएँगे ये नाता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे जायेंगे कभी ना छोड़ के
रहेंगे साथ आखरी दम तक।

दिल होना चाहिए थोड़ा जिगर होना चाहिए,
आशिकी वाला हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
तेरी याद ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत =सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
love shayri in Hindi 2021
खाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो…!!
तेरी नज़र से नज़र जब मिला दी,
ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो कुछ भी न कह सके,
निगाहों ने दिल की हरकत बता दी

रब से तेरी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में तेरी दुनिया मांगते है,
सोचते है तुझसे क्या मांगे,
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तेरे मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज वाली बात हो ना हो,
दोस्ती रहोगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।

Love Status For Girlfriend
बिना किसी आस के दिल लगा बैठे,परछाईयों के पीछे होश गवां बैठे,दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,जो दिल के साथ जान भी गवां बैठे.💕
तेरी चुप्पी का सबब जानता हु
फफकते होंठों की शिकायत जानता हु ,
हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,
पलकों की हरकत भी जानता हु
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
love status for whatsapp in hindi font

love slogans in hindi images
जाम पिने का क्या फायदा
सुबह फिर उतर जाएगी
इश्क़ के दो घुट पीकर देखिये
सारी जिंदगी नशे में गुजर जाएगी
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
तेरी चाहत मेरी आँखों में है
तेइ खुसबू मेरी साँसों में ही
मेरे दिल को घायल कर जाए
ऐसी अदा तेरी बातो में है
ऐसा क्यों लगता है जन्मो का वास्ता है
तुझसे मिले तो कभी नहीं
Love SMS Status Message In Hindi
धडकनों को कुछ तो काबू में कर मेरे दिल,
अभी तो पलकें झुकी है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका..
लव शायरी
तेरी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में मशगूल फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तेरे आने तलक होश रहता है,
उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..
कई चेहरे लेकर लोग जिया करते हैं ,
हम तो तेरे ही चेहरे पे मरा करते हैं ,
ना छुपाया करो इस आईने को,
हम इसे देख के ही जिया करते हैं
कसूर तो था ही इन आँखों का
जो चुपके से इकरार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये मन इंतजार कर बैठा

Sad love shayari in Hindi 2021
मेरी यादो मे तुम हो, या साँसों मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो!!!
प्यार मोहब्बत इश्क .
. ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले.
ये अलफ़ाज़ जिन्दा हो उठे
सजोया है उनको बड़ी फुर्सत से,
जुल्फे जो बादल की याद दिला दे,
नज़र भर देख ले जो वो किसी को,
नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.
Pyar wali shayari in Hindi
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत नहीं ,
अलफाजों को खुबसूरती कोई देता कही ?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
जब इश्क का जादू चलता है
तभी सेहरा में फूल खिलता है
जब कोई दिवाना यु मचलता है
तब कोई इमारत ताजमहल बन निकलता है
रिश्ते ताजमहल की तरह होते हैं,
उनकी खूबसूरती को सभी देखते हैं
पर उन्हें बनानें में लगी ‘मेहनत’ और ‘वक्त’
किसी को महसूस नहीं होता
वो शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
ये शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस पल का इंतजार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
तेरी बाँहों में पनाह मिल जाए
सारी जिंदगी गुजर जाये।
हग डे पर बेहतरीन शायरी इन हिंदी
जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह धरती चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।
Pyar Bhari Shayari SMS In Hindi
😄प्यार में तो दिल टूट जाता है ;
दोस्ती मेँ तो भरोसा टूट जाता है ;
जिंदगी जीना तो गुलाब से सिख ;
😘टूट कर वो दिलों को जोड़ जाता है.😄
😘ना में तुम्हे खोना चाहता हूँ😘
ना याद में रोना चाहता हूँ
जब तक ज़िन्दगी है मैं हमेशा साथ रहूँगा
बस यही बात कहके तेरा होना चाहता हूँ 😘
Happy Kiss Day Shayari in Hindi for Girlfriend
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे लबो पे,
उन्हें अपने होठों से सुखाना हैं।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे इजहार करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
आजा मेरी जान आज तुझे में किश करूँ।
नई प्रेम शायरी
जानता हु कि ✋कभी दिल की बात ना बताओगे ,
पर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगे 😘,
वादा रहा ये 😍तुमसे जब भी दिल 😥में झाकोगे
👦 अपनी तस्वीर ही छपी हुई पाओगे
तेरी खुशबू 👣को जरा महसूस💖 कर लूँ ,
तेरी बात को जरा 💔गौर से सुन लूँ ,
अगर तू मेरी हसरत है 👍 इसको पूरा कर लूँ ,
तू मेरा खुदा है अगर तू कहे तो जिंदगी भर पूजा कर लूँ

सुनी जिंदगी में✋ हलचल महसूस 💝हुई ,
बेजान दिल की 👌धड़कन तेज हुयी ,
पता नहीं बस यु ही 👏अभी ऐसा लगा ,
शायद 💕आपको भी हमारी💜 कमी महसूस 💓हुई .
एक ताज है तू दीदार के लिए 💗,
एक लम्हा है इंतज़ार के लिए ,
एक खाब है तू जिसे मेरी 💞नजरें देखे ,
एक तस्वीर है तू💕 बस प्यार के लिए .
Luv shayari in Hindi 2022
तुम आये तो लगा हर खुशी छा गई
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई.💖
तेरी खूबसूरती, तेरी ताज़गी,
मेरा सपना, मेरा दीवानगी
एक कल्पना, एक एहसास।
मेरी आस्था, मेरा विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
खुश हूँ तब तक दोस्त मेरे साथ है जब तक
Dear Friend पल पल दिल के पास तुम रहती हो 😘😘

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो
जिसे पाया ना जा सके वो खाब ब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला जनाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का गुलाब हो तूम।
Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या मस्त सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा फूल होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
आंखों के रास्ते दिल में उतर कर देखा,
मेरे सीने में तेरी यादों का घर नहीं देखा,
तेरे इश्क की चाहत ने पागल बना दिया है
तेरे ख़याल और खाबो के सिवा मैंने कुछ नही देखा
मुझे में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद तेरी हैं दिन और रात में,
कल देखा था मैंने सपना रात में,
सो गया था तेरे जुल्फों की बरसात में
कुछ सोचने पे तेरा ख्याल आ जाता हैं,
कुछ बोलने पे तेरा नाम आ जाता हैं,
कब तक बयाँ करूँ दिल की बात
साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
तुझे पलकों पे बिठा के रखूँगा
सीने से लगा के रखूंगा
बेहद नायाब हो तुम मेरे लिए
दिल में छुपा कर अपनी जान बना लुँगा
love status in hindi
अल्लाह से आपकी ख़ुशी माँगा है
दुआओ में आपकी हंसी माँगा है
बता मै क्या मांगू तुझसे
इस दिल ने बेपनाह मोहब्बत माँगा है
Allah se aapki khushi maanga hai ,
Duawo me aapki hansi manga hai
Bata mai kya maangu tujhse
Is dil ne bepanaah muhabbhat maanga hai
Love status for whatsapp in hindi

वादा करो रुलाओगे नहीं
मसला जो भी भुलाओगे नहीं
पलकों में छुपकर रखना हमें
गैरो को कभी दिखाओगे नहीं
Wada karo rulaoge nahi
Masla jo bhi ho bhulaoge nahi
Palko me chupakar rakhna hame
Gairo ko kabhi dikhaoge nahi
love status for whatsapp in hindi font

love slogans in hindi images
जाम पिने का क्या फायदा
सुबह फिर उतर जाएगी
इश्क़ के दो घुट पीकर देखिये
सारी जिंदगी नशे में गुजर जाएगी
जाम पिने का क्या फायदा??
सुबह फिर उतर जाएगी??
इश्क़ ?के दो घुट पीकर देखिये
सारी जिंदगी नशे में गुजर जाएगी✔️
whatsapp status in hindi

Jaam pine ka kya fayda
Subah fir utar jayegi
Ishq ke do ghunt piker dekhiye
Saari jindagi nashe me gujar jaayegi
धड़कनो को छू कर हमारी सारी उलझनों को दूर कर दो
तुम्हारे रह के हो जाएँ केवल इतना मजबूर कर दो
कलम से ग़ालिब बन कर दिल की बात कर जाते हो
बयां कर दो एक बार क्यों अपने जब्ज़बात भर जाते हो
Dhadkano ko chu kar hamari, saari uljhano ko dur kar do,
Tumhare reh ke ho jaayei, kewal itna majboor kar do ,
Kalam se gaalib ban kar, dil ki baat kar jaate ho,
Bayaan kardo do ek baar kyu apne jazzbaat bhar jaate ho.
love shayari in hindi images

whatsapp status in hindi love
हर लम्हे हर जर्रे में हम आपके साथ है
फासले बड़े हो लेकिन दिल आपके पास है
खुदा जाने हमारा साथ होगा या नहीं
आपकी मुस्कान की कमी का आज भी एहसास है
Har lamhe har jarre me hum aapke saath hai,
Faasle bade ho lekin fir dil aapke pass hai ,
Khuda jaane hamara saath hoga ya nahi ,
Aapki muskaan ki kami ka aaj bhi ehsaas hai .
love sayri hinde
तेरे चेहरे?? की परछाई दिल ❤में है
सुनहरे इरादों ?की सगाई मंजिल में है ❤
भुला सकेंगे कैसे तुमको ??? ?
एहसासो की कश्ती साहिल में है????
Tere chehre ki parkshai dil me hai
Sunahre irado ki sagai manjil me hai
Bhula sakenge kaise tumko,
Ehsaaso ki kashti saahil me hai
बहुत पसंद है मुझे दो काम,
लगा रहता हु बस उसी में सुबह शाम
एक तुझसे घंटो बातें करना
और दूसरा हर लम्हा तुम्हारी बातें करना…!!
whatsapp status in hindi love

बयां दिल करना नहीं आता
किसी गैर से लड़ना नहीं आता
उनकी एक आवाज़ को तरस उठे हम
चुलबुली बातो से मछलिया पकड़ना नहीं आता
Bayaan dil karna nahi aata ,
Kisi gair se ladna nahi aata,
Unki ek awaz ko tarash uthe hum,
Chulbuli baato se machliyaan pakadna nahi aata .
True love status in hindi for whatsapp

मोहब्बत इंसान को जीना सिखाता है
वफ़ा के लिया मरना सिखाता है
इश्क़ करके देखिये एक बार जरूर
दर्द में हर मर्ज को हसना सीखता है
Mohabbat insaan ko jina sikhata hai ,
Wafa ke liye marna sikhata hai ,
Ishq karke dekhiye ek baar jaroor ,
Dard me har marj ko hansna sikhata hai .
First Time Love propose shayari in Hindi

ना तोड़ वह कसम जो तूने खायी है
हमारे अक्सर याद करने में क्या कोई बुराई है
तेरी यादो का भार सहा नहीं जाता
मेरे दिल पे ऐसी तूने जगह बनाई है
Naa tod wah kasam jo tune khaayi hai,
Hamare aksar yaad karne me kya koi burai hai,
Teri yaadko ka bhaar saha nahi jaata,
Mere dil pe tune aise jagah banayi hai .
love whatsapp status in hindi

Love whatsapp status in hindi
दुआ मांगता हु तू ?सलामत रहे
खुश रहे तू ?जब तक कयामत रहे
मुझे ना भी मिले अगर तू ?
मेरी ना सही पर मेरी अमानत रहे?
Dua maangta hu tu salaamat rahe
Khush rahe tu jab tak kayaamat rahe
Mujhe naa bhi mile agar tu,
Meri naa sahi par meri amaanat rahe
girly shayari
दिल का मकान जल उठा? जब वो खफा हुए
आभास तब हुआ जब वो बेवफा हुए ?
करके दगा हमसे कुछ ले ना सके?
प्यार के इस खेल में है हम थके थके ? ?
Dil ka makaan jal utha jab wo khafa hue
Abhaas tab hua jab wo bewafa hue
Karke daga hamse kuch le naa sake
Pyaar ke is khel me hai ham thake thake
sher o shayari
कई बार दिलो को धड़कनो पर ऐतबार हो जाता है
अजनबी कोई चेहरा अपना प्यार हो जाता है
खूबसूरती से नहीं होती मोहब्बत सदा
अदाओ से कई बार वो यार हो जाता है
whatsapp status in hindi love attitude
Kai baar dilo ko dhadkano par aetbaar ho jata hai
Ajnabi koi chehra apna pyarr ho jata hai
Khubsurati se nahi hoti mohabbat sada
Adaao se kai baar wo yaar ho jaata hai
तेरी एक झलक से जहाँ रंगीन दीखता है ?❤
दिल❤♣ के चैन का जुर्म संगीन दीखता है
तुम ही हो हमारे दिल की रानी ??? ?
तुम्हारा चेहरा ?ही आफ्रीन दीखता है |
true love shayari
Teri ek jhalak se jahan rangin dikhta hai,
Dil ke chain ka jurm sangin dikhta hai,
Tum hi ho hamare dil ki raani,
Tumhara chera hi aafreeen dikhta hai .
love status for whatsapp in hindi language

dua shayari | love sharies
धड़कन?❤ बन कर संग रहना??,
होली वाला बेढंग? रंग रहना ? ☝
कई बार रिश्तो के नाम नहीं मिलते ✔️✔️
पर याद रखो दोस्ती है अनमोल गहना???? |
miss you shayari
Dhadkan ban kar sang rahna,
Holi wala bedhang rang rahna,
Kai baar rishto ke naam nahi milte,
Par yaad rakho dosti hai anmol gehna .
love status for whatsapp in hindi font
न जाने कौन सी मासूमियत??? है तेरे चेहरे पर…??
सामने ज़्यादा तुझे छुपकर? देखना अच्छा लगता है✔️✔️…!!
love status in hindi for whatsapp

तेरी नजरो ने मेरी आँखों ??से बात करली है ❤
जो ना पकड़ने थे जज़्बात वो पकड़ ली है ?❤
मोहब्बत के अरमान ???जब खुश हुए जाग के
निगानो ने रो रो कर बरसात कर ली है | ??
Teri najro ne meri aankho se baat karli hai,
Jo naa pakadne the jazbaat wo pakad li hai,
Mohabbat ke armaan jab khush hue jag ke ,
Nighaaho ne ro ro kar barsaat kar li hai.
pyar ki shayari sayri hinde
जिंदगी में अपने इश्क़ ❤से ज्यादा ख़ुशी नहीं मिलती
दोस्ती के एहसास हर बगिये में यु नहीं खिलती ?
जो है आपके ??? पास नज़ाकत से रखिये ?
जिंदगी के मजे हैं हलके हलके चखिए ???
सुकून का समंदर है वो ,एक बार बात कर लेते हैं जब ??
जूनून का सिकंदर है जो,? रात गुफ़्तगूह से भर लेते है तब
वीडियो कॉल पे निगाहे चुराना गजब भा जाता है ??? ?
सीढ़ियों वाले MALL पे बाहे दबाना आज भी याद आ जाता है ?❤
Sukun ka samadar hai wo ,ek baar baat kar lete hai jab
Junoon ka sikandar hai wo ,raat guftgu se bhar lete hai tab
Video call pe nigaahe churana gajab bhaa jaata hai
Sidhiyo wale maaal pe haath dabana aaj bhi yaad aa jaata hai
थोड़े गुस्से वाली?? ✔️कुछ नादान हो तुम,???
लेकिन जैसी भी हो✔️ हमारी जान हो तुम?❤…!!
love story shayari
तेरे इश्क़ ❤ने बदनाम कर दिया ? ?
हर ख़ुशी से अनजान ?कर दिया ?
कहाँ हमने की थी मोहब्बत की ख़ाहिश ???
पहली निगाहो में आपने हमें नीलाम कर दिया ?
tere ishq ne badnaam kar diya❤♣
har khusi se anjaan?❤ kar diya
kahan hamne ki thi mohabbat ki khahish???
pehale nighaho ??me aapne hame nilaam kar diya
true love shayari in hindi

बयान करो हक़ीक़त तो ख्वाब बताते है
शिकायत करो तो मजाक समझाते हैं
यादो को हमारी ख़याली किताब बताते हैं
एहसास जब बेकाबू हो तो बेताब बताते है |
love shayari in hindi for girlfriend
आपकी गुमसुम आँखों ??से बात क्या हुई ✔️
मोहब्बत ❤का पता नहीं शुरुआत क्या हुई
खोने की आदत हो गयी है खयालो में ? ?
भूलने लगे है दिन को और रात क्या हुई????
अक्सर लोग Love Shayari in hindi | लव शाय का इस्तेमाल अपने किसी प्रिय व्यक्ति के सामने अपने रोमांटिक मूड को व्यक्त करने के लिए करते हैं। ये शायरी आपको रोमांस में मदद करेगी और आपका साथी नीचे दिए गए संग्रह को पढ़कर पूरी तरह से प्रभावित होगा।

beautiful hindi love shayari
मोहब्बत है आपसे?अपनी जान से ज्यादा ❤
गम मौत का नहीं? तेरी जुदाई से ज्यादा ✔️
आजमा के देख लेना? किसी और से ज्यादा
जिंदगी के मायने आप है?? खुदा की खुदाई ?से ज्यादा |
whatsapp status in hindi sad love

pyar bhari shayari
mohabbat hai aapse apni jaan se jyada
gam maut ka nahi teri jaudai se jyada
aajma ke dekh lena kisi aur se jyaada
jindagi ke maayne aap hai khud ki khudai se jyada
I Love You Shayari In Hindi
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है
Khoobsoorat Pal I Love You Shayari
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं
मुझे उन आंखों मे कभी आंसु अच्छे नही लगते…
जीन आंखों मे मै अकसर खुद के लिये प्यार देखता हूँ ..
Sirf Tareekh He
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ,.
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.
.
किसी के दर्द की दवा बनो
. जख्म तो हर इंसान देता है
.
Chehre Ke Rang
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं
Rakha Karo Nazdeekiyan
रखा करो नजदीकियॉ…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही….
फिर मत कहना….
चले भी गऐ और बताया भी नही….!
यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से !!
बेदर्द दुनिया क्या जाने तन्हाई कैसी होती है….
हम रात में उठकर रोतें हैं जब सारा जहां सोता है….
आई लव यू बोलना चाहता हूँ, मगर कह नहीं पाता
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ, ना जाने क्यों कह नहीं पाता
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं दावा नही करता….
बरसो बाद मिली
गले लगाकर रोई
आई लव यू बोला मुझे.
तुम किसी और के बाहों में सोई
काम तो बहुत है मुझे पर. बात तुझे बताना भूल जाता हूँ.
प्यार तो बहुत है मुझे जताना ही भूल जाता हूँ.
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ. पर बीच में ही रुक जाता हूँ….
I Love You Shayari In Hindi For bf
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है. तू ही मेरी हर आजमाईस है.
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते है.
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाते है….
आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी,
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी,
सुन कर तेरी बातें न जाने ये क्या हो जाता है मुझे,
दिल की धड़कन तेज और प्यार बहुत हो जाता है हमें….
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे,
अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे….
इस प्यार के डोर को हम सभाले रहेंगे.
इस रिश्ते को हम ऐसे ही सजाये रहेंगे.
i love you shayari
तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ मै.
धीरे से I LOVE U बोल कर
तेरी बहो में ही सो जाऊ मै.
I LOVE U सिर्फ तेरे लिए.
तू प्यार है सिर्फ मेरे लिए.
किसी का भूल कर भी होना नहीं.
तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं.
i love you shayari in hindi
चांदनी रात की रोशनी बिखर गयी है सारी.
I LOVE U अब बोल भी दो मेरी रानी.
तेरे करीब आते ही सिमट जाती हु तुझमे.
बिना तुझसे प्यार किये रहा ना जाती है हमसे.
I love u
मुझे तुमसे प्यार बहुत है.
तेरी चाहत के लिए ये दिल बेकरार बहुत है.
जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम.
और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में.
अगर तुम रहोगे मेरे संग.
मेरा अनोखा प्यार हो तुम.
जिंदगी की नयी पहचान हो तुम.
I LOVE U बोल कर एक बार तो देखो.
मेरे जिंदगी भर का अरमान हो तुम.
तेरे आ जाने से मेरी जिंदगी हसीं हो गयी है.
तेरे I LOVE U बोलने से
ये जिंदगी रंगीन हो गयी है.
जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम,
कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग….
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
तेरा मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हूँ तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा….
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए “आई लव यू”
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी….
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
पर लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं
सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी साँसे हो जो जरूरी हो….
आँखों में हया हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नकाब से भी होते है, इशारे मोहब्बत के….
दिल की आवाज को इज़हार कहते है झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं कुछ खोने को भी प्यार कहते है “लव यू स्वीटहार्ट”
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते-निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते
दर्द है मेरे दिल में और तुम थक गए मुस्कुराते-मुस्कुराते….
जो ढल जाये वो शाम होती है जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है
जो मिल जाये वो मौत होती है और जो न मिले वो मोहब्बत होती है….
I Love You Shayari In Hindi For gf
उन्हें ये परेशानी है के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते है,
वो नादान ये नहीं समझते के हमें हर चेहरे में वो नजर आते है “आई लव यू”
प्यार की हद समझाना मेरे समझ की बात नहीं,
दिल की बातो को न करना मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमे तब तो दिल ये तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं….
तुम्हारा आई लव यू मेरे लिए एक खूबसूरत तोहफा है.
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है.
आई लव यू शायरी
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….
Ilu Shayari In Hindi
चलो पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा “लव यू स्वीटहार्ट”
कितने कम लफ्जों में ज़िन्दगी को ब्यान करू?
लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करू….
मुझसे मत पूछना की मैं तुम्हे प्यार क्यों करता हूँ?
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने की वजह बतानी पड़ेगी….
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र किया करती है
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है….
तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो….
हर शख्स को दीवाना बना देता है
इश्क जन्नत की सैर करा देता है
इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो
मोहब्बत हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क….
डूबना है तो समुन्दर में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है?
प्यार करना है तो बाहों में आके करो, किनारे पर क्या रखा है “आई लव जान”
Love U Shayari in hindi
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है
आपको क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
काश तुम मेरे होते सांस ही थम जाती,
अगर ये अलफ़ाज़ तेरे होते….
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है….
तुम्हारी यादो की महक इन हवाओं मे है प्यार ही प्यार बिखरा
इन फ़िज़ाओं मे है ऐसा ना हो कि दूरियाँ दर्द बन जायें
अब तो आप के आने का इंतज़ार इन निगाहो मे है….
कैसे ब्यान करू सादगी मेरे महबूब की
पर्दा हमी से था मगर नजर हम पर ही थी….
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊ तो भी कोई ग़म नहीं
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो….
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरूर आ जाता है “लव यू”
दिल को था आपका बेसब्री से इंतज़ार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आई है
कुछ ऐसी बहार की दिल बस मांगे आपके लिए खुशिया बेशुमार….
मेरा दिल
सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है….
तुम्हारे हर हरकतों से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही इंतजार करते है….
तू मेरा प्यार है तू मेरा संसार है. तेरे बिना जीना भी दुस्वार है.
आई लव यू बोल दो ना क्यों परेशान है….
चाहने से कोई चीज़ अपनी नहीं होती
हर मुस्कराहट ख़ुशी की नहीं होती,
अरमान तो मूक होती है
दिल में मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नहीं होती….
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
की हम मर भी जाये पर तुझे रोने नहीं देंगे….
दर्द जितना है में निगाहों में न दे खुदा किसी की राहो में बिताना चाहते थे
ज़िन्दगी जिनकी बाहों में शायद मौत भी न मिल पायेगी उनकी पनाहों में….
बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में,
बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में.
सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में….
रब कुछ अनोखे रिश्ते बना देते है.
हम जिन्हें पहचानते भी नहीं.
उन्हें भी हमारे दिल के करीब बुला देते है….
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे के
जितना हम याद करते है उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है….
आई लव यू शायरी
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
दोस्तों से होता है कुछ ऐसा रिश्ता के दूर रह कर भी
उनकी महक नहीं जाती….
तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है
रूठो तुम तो आँखे मेरी रोती है,
दूर तुम जाओ तो बैचैनी मुझे होती है
महसूस करके देखलो प्यार ऐसा होता है….
चाहते है जो हद से ज्यादा किसी को
वो ही तो सब से ज्यादा तकरार करते है,
करो न फिकर अगर वो नाराज हो जाये नाराज होते है
वो ही जो सब से ज्यादा प्यार करते है….
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे
और सांस बनकर हम आयेंगे….
हम तुमसे खफा रह नहीं सकते,
तेरे बिना जिन्दा रह नहीं सकते,
तुझसे बहुत प्यार करते है,
तेरे बिना एक पल भी रह नहीं सकते है….
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करता
अपना वजूद भुलाना पड़ता है किसी को अपनाने के लिए….
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र किया करती है
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है….
कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक ब्यान करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है….
प्यार करना जाना है नफरतो का कोई जोर नहीं
बस तू ही तू है इस दिल में दूसरा कोई और नहीं….
हर किसी को प्यार मिले तो कैसा हो?
हर दिल मे प्यार हो तो कैसा हो?
बरसो से प्यार की मिसाल देता है
ताज महल हर गली मे ताज महल हो तो कैसा हो?
वैसे तो तुम मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आख़री मुहब्बत की तरह….
मेरे वजूद में काश तू उतर जाये में देखू आईना और तू नजर आये तू
हो सामने और वक़्त ठहर जाये ये ज़िन्दगी तुझे यु ही देखते हुए गुज़र जाये….
तू चाँद में सितारा होता आसमान में एक नजारा होता
एक आशियाना हमारा होता, लोग तुझे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता….
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी हाथ में होसला दिलाया आपने,
मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, आशिक बनाया आपने….
भूल कर भी हमें भूल ना जाना,
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना,
कुछ भी हो जाये. आई लव यू एक बार बोल कर ही जाना.