new Love poem for husband in hindi
देख ना चाँद साथ कैसे चलता है
मेरी तरह ये भी तुम पर मरता है
सितारे जो टूटे तेरे दामन में गिरे
इक तारा इसी आरजू में गिरता है

Dekh na chand saath kaise chalta hai
Meri tarah ye bhi tum par marta hai
Sitare jo tute tere daaman me gire,
Ik tara issi aarju me girta hai
Love poem in hindi for husband
इतना क्यों प्यार
इतना ही प्यार करते हो ?
मांगू दस रुपैया कभी भी,
सौ बार सोचते हो तुम,
इतना क्यों प्यार करते हो तुम?
आऊं कभी थक कर अगर,
या रहूँ बीमार घर पर,
सिर्फ मैग्गी से काम चला लेते हो तुम,
इतना क्यों प्यार करते हो तुम?
ज़रूरत पड़ी जब भी तुम्हारी,
दस कदम पीछे हट जाते हो तुम,
इतना क्यों प्यार करते हो तुम?
प्यार बहुत करते हो हमसे,
हमेशा ही जताते हो तुम,
इतना क्यों प्यार करते हो तुम?
Love poem for husband in hindi
mera hamsafar | हमसफर
पिता का आंगन छोड़ कर आई थी जिनके साथ
किसी अजनबी ने थामा था मेरा हाथ
गैरो के बीच भी था मेरा कोई अपना
जिनके संग बुनती रही हर सुनहरा सपना
मेरी यु बेढंग सी अदाओं के है वो दीवाने
मानो बरसो से है मुझसे जाने पहचाने
मेरी हर बात का रखते हैं खयाल
चिंता भरा चेहरा देखकर करते ढेरों सवाल
बेसब्री से करती हूं उनके आने का इंतजार
थोड़ी सी भी देर हो जाने पर दिल हो जाता है बेकरार
जिनके बिना विरानी लगती है जीवन डगर
वो हैं मेरे प्यारे हमसफर… हमसफर…
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना
a wifes love for her husband poem in hindi
वो मिसाल हम इश्क़ मे बनाएँगें
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिल मे की
बस सब से पहले हम ही याद आएँगें
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है