Sher wala Whatsapp Status
शेर? से वही नजर मिलाते हैं
जो फौलाद का दिल लेके आते हैं

नियत हमारी खराब नहीं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं।
हर कहानी का ?एक शेर होता हैं,
ओर हर शेर✔️ की एक कहानी।
कुछ इस तरह लिखूंगा अपनी तकदीर
की अच्छे अच्छे याद करेंगे बाबा और फ़क़ीर
हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था,
भगा दिया हमने उसको जिसका नाम यम था।
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती हैं मै बेमिसाल हूँ
Lion King Shayari

अकेला रहता हूँ ?नवाब की तरह,
झुण्ड बनाने की❌ आदत नहीं।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो बी टेक भी की जाती हैं।
स्टेटस लिखकर उसको ?समझाना था,
लेकिन जमाने ने हमें शेर ?कह दिया।
ना पूछ मूझसे मेरे टशन का आलम,
कफन भी साला “अरमानी” का होना चाहिए
Sher dil status

ना Angel पटाउंगा, ना बाबू पटाउंगा,
शेर ? हुँ, शेरनी ही पटाऊंगा।
औकात नहीं हैं, बोर्ड से नाम मिटाने की,
और बात करते हैं हमारी हस्ती गिराने की ।