जीवन बीमा कविता
बिना Insurance
जो इस संसार में बिना Insurance सो गया।
अपने परिवार की लाचारी उनके Life में बो गया।।
बो गया है लाचारी और Money की टेंशन।
Insurance में इतना ताकत ना दे सके जो पेंशन।।
पेंशन तो बुढ़ापा आने पर थामेगी आपका हाथ।
समय से पहले गये तो Insurance बनेगा नाथ (God)।।
Insurance बनेगा नाथ, लेकिन नहीं ला सकता है जीवन।
परन्तु पीछे छूटे परिवार को खुशियां दे सकता है आजीवन।।
ला सकता खुशियां भरपूर , दूर कर धन का अंधेरा।
Insurance है ऐसा मुर्गा जो बोलेगा हरदम धन सवेरा।।
हो गया अच्छा सवेरा, जीवन तो है आना-जाना।
दौड़ते-भागते प्यारे बीमा जरूर करा जाना।।
बीमा जरूर करा जाना क्योंकि वापिस कोई नहीं आता।
जिनके साथ बितायी है जिंदगी, निभाओ उनसे नाता।।
मरने से पहले निभाओ उनसे नाता, खाता खोलो बिमा।
वरना Future का हाल बना दोगे पूरी तरह कीमा
हाल बन जायेगा फटीचर सा, आयेगा Money संकट।
इसलिए एक छोटा सा बीमा देगा बड़ी Money ठंडक।।
मिलेगी Money से ठंडक, जिंदगी होगी Cool.
Insurance बिना, बन जाओगे अप्रैल Fool.
तुम ना बनो अप्रैल फूल, बीमा है जरूरी।
बिना Insurance Life में चला रहे हो अपनों पे छूरी।।
मत चलाओ दोधारी छूरी, बीमा कराओ भाई ।
वरना लोग कहेंगे तुमने अपने साथ परिवार को भी डुबाई ।
जीवन बीमा कविता (प्रेरणादायक): 2 Life Insurance Inspirational Poetry
LIFE INSURANCE HINDI POEM
लाइफ का बीमा बड़ा जरूरी
नश्वर मानव एक बात सुनिए ।
जीवन बिमा बड़ा जरूरी जरूर करिये
देख रहे कितनी लम्बी होती जिंदगानी।
बिना धन के परिवार वाले याद करते नानी।।
नानी याद कि बजाये करो हाथ मजबूत।
बीमा करवाके दो उनकी परवाह का सबूत।।
सबूत के तौर पर रह जाएगी उनकी जिंदगानी।
लिखी थी तुमने भी कभी अपने सपनो की कहानी।।
कहानी में छिपा है खुशियाँ परिवार को देना भरपूर।
पर असमय मर गए अगर तुम तो सपने हो जायेंगे चकना चूर
अतः दूर होकर भी अपने सपने साकार करो
तो बीमा करवाकर और सुख चैन से आप मरो
जीवन बीमा कविता (प्रेरणादायक): Life Insurance Inspirational Poetry
Life Insurance poem in hindi
कविता – जीवन बीमा करवाये
जिंदगी की खुशियां बड़ी हो जाये।
बस आप अपना भाई जीवन बिमा करवाये।।
जीवन बीमा करवा के गंगा नहायें।
आपके मौत पर खूब आंसू ना बहाये।।
आंसू बहाने के बजाय करे आपकी प्रशंसा।
बिछड़ते वक़्त परिवार को खुशिया देने की पूरी हो मंशा।।
मंशा तो होगी जिंदगी होती आपकी खूबूसरत।
लेकिन धन की परिवार को अक्सर ही रही जरूरत।
तो पैसे की जरूरत का यह है पक्का समाधान।
कराओ लाइफ इंस्युरेन्स, बनाओ पहचान।।
जीवन बीमा कविता
यह जीवन नश्वर है। हर वह प्राणी जो इस धरती पर जन्मा है उसका अंत सुनिश्चित है। आज नहीं तो कल मौत सभी को आनी है। किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसके परिवार की स्तिथि दयनीय हो जाती है।