Leave Application For Marriage In Hindi (Download PDF) – हम सभी को किसी न किसी रिश्तेदार/ दोस्त/ की शादी में जाना होता है। किसी को अपनी परिवारिक शादी होती है तो किसी को किसी सम्बन्धी के शादी में जाना होता है, हम अपने विद्यालय और ऑफिस में किस तरह से (Leave application for marriage in Hindi) लिख सकते है उसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है:–
(भाई की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र)
सेवा में,
मुख्याध्यापक,
आदर्श पब्लिक स्कूल,
दिल्ली
विषय – भाई की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीमान,
निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 25 अगस्त को है I बारात सोनीपत जायेगी । बारात में मेरे सभी घरवाले जायेंगे । उसमें मेरा जाना भी जरुरी है I इस कारण मैं 3 दिन तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ I कृपया मुझे 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक का अवकाश देने की कृपा करें | आपकी बहुत मेहरबानी होगी |
मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा |
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम:
कक्षा:
रोल नम्बर:
(बहन की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन)
सेवा में,
प्रधानाचार्य मोहदय,
रविदस पब्लिक स्कूल
कलकत्ता
विषय – बहन की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12 वी B का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी दिनांक 11/05 /2021 को है | मेरे पिताजी की तबियत ठीक न होने की वजह से सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हूँ | इसी कारण मुझे 10/05 /2021 से 12/05 /2021 तक का अवकाश चाहिए।
मुझे अवकाश देने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।
सधन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम:
कक्षा:
रोल नम्बर:
तिथि:
3. उदाहरण (भाई की शादी के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र)
सेवा में,
मुख्याध्यापक,
राजकीय सरकारी हाई स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय – भाई की शादी के लिए 4 दिनों का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीमान,
सविनय निवेदन यह है में आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई का शुभ विवाह 10 मार्च को तय हुआ है। बारात दिल्ली जायेगी। बारात में मेरे सभी घरवाले सम्मिलित होंगे । उसमें मेरा जाना भी जरुरी है। इस कारण मैं 4 दिनों तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ । इसलिए मुझे 2 मार्च से 5 मार्च तक का अवकाश देने की कृपा करें।
मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम:
कक्षा:
रोल नम्बर:
तिथि:
4. (बहन की शादी के लिए 3 दिनों के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र)
सेवा में,
विभागाध्यक्ष,
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,
हिंदी विश्वविद्यालय,
बिहार
विषय – बहन की शादी के लिए 3 दिनों के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय,
सम्मान के साथ, बताना चाहता हूँ कि मेरी बहन की शादी का कार्यक्रम अगले हफ्ते होने वाला है। उस कारण से, मुझे कॉलेज से 3 दिनों के लिए अवकाश चाहिए (दिनाक 5 अगस्त से 7 अगस्त तक) । यह आवश्यक है और मैं आपको यह सुनिश्चित करता हूं कि छुट्टी के बाद मैं कॉलेज में नियमित रहूंगा।
कृपया मेरी छुट्टी की अर्जी स्वीकार करें|
सादर,
नाम:
नामांकन संख्या
FAQs. Leave application for marriage in Hindi
Q1. हमे शादी के लिए छुट्टी किस तरह से लिखनी चाहिए?
उत्तर – शादी एक ऐसी चीज है जिसमे हिम सब को सम्मिलित कभी न कभी होना होता है, इस को बहुत ही प्रोफेशनली लिखा जाना चाहिए ताकि प्राप्त करने वाले अच्छी तरह से समझ सक।
Q2. कितनी तरह से शादी (छुट्टी) के लिए लिख सकते है?
उत्तर – शादी कई तरह की होती है अपनी भी और सगे-सम्बन्धो की, सभी शादियों के लिए अलग- अलग लिखा जा सकता है जैसे – भाई की शादी, बहन की शादी, रिस्तेदारो की शादी आदि ।