Vyang Bollywood Bakwaas | व्यंग्
जंगल में मंगल आश्रम,मेक्सिको : जेफ बेजोस भारत की यात्रा पर हैं. भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर यह यात्रा बहुत जरूरी बताई जा रही है.
अमेज़न के मोगैंबो आका यहां पहुंचकर भारत की आत्मा महात्मा गांधी की आत्मा से मिलकर भारत की स्थिति के ऊपर विचार किए. महात्मा गांधी ने उन्हें सर्वधर्म समभाव का भाव समझाते हुए बॉलीवुड में भाग्य जमाने का सुझाव दिया.
इसी क्रम में बॉलीवुड के क क क क किंग खान से भी मिलेंगे. अटकलें लगाई जा रही हैं की जैफ इस बार शाहरुख खान को अपनी कंपनी के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में भेजकर RA ONE नेवर रिटर्न्स की शूटिंग करवाने वाले हैं .
जेफ बेजोस का मानना है की उन्हें अमरीश पुरी की बहुत याद आती है और उनकी आत्मा अक्सर उनको हाय हेलो करके बुलाता है .अमरीश पुरी के सम्मान में उन्होंने शाकाल रहना मंजूर किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शाकाल ऑफ द अर्थ नामक पुरस्कार देने की घोषणा की. पुरस्कार के तहत ए एक प्रशस्ति पत्र ,अस्तुरा ,तोलिया और एक लोटा दिया जाएगा.
जैफ बेजॉस ने अपनी ईमेल आईडी भी शेयर की जिससे कि इनाम जीतने वाले शाकाल उनको ईमेल कर सकें. जैफ बेजॉस की ईमेल आईडी है:[email protected]. जिनको भी शाकाल बनने की दिली इच्छा है एक बार ईमेल करके अपनी शक्ल वाली पिक्चर भेज सकते हैं
जेफ बेजोस शॉपिंग के दौरान भारतीय संस्कृति के कुछ यादें जैसे कि आईओसीएल, फ्लिपकार्ट, पेटीएम , खुरदरा आइटम्स खरीद कर अमेरिका ले जाना चाहते है .इस खबर से चांदनी चौक टू चाइना तक दूसरे खुदरा व्यापारी सदमे में हैं.
जेफ बेजोस ने वादा किया है की अगली बार की खरीदारी में पुरी इंडियन इकोनामी को अमेरिका वीसा पे घुमाने ले जाएंगे . इससे भारत का सेंसेक्स खुशी से बावला हो चुका है और बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है.