यहाँ ishq shayari in hindi | इश्क़ शायरी 2022 का अच्छा संग्रह उपलब्ध है, आप इस इश्क शायरी को अपने वाहट्सएप्प स्टेटस -whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन शायरी को अपने दोस्तों को facebook -फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। इश्क लफ्ज़ पर हिंदी के यह शेर आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं। सभी Ishq shayari -इश्क़ शायरी की लिस्ट यहाँ हैं।
ishq shayari in hindi
इश्क़ लिखने से पहले इश्क़ होना जरूरी है
दुसरो से मिलने से पहले समझना जरूरी है
ishq likhne se pehale hona jaroori hai
dusro se milne se pehale samjhna jaroori hai
हम इस कदरआप पर मर मिटेंगे
इश्क देखोगे तो तुम्हे हम ही दिखेंगे
hum is kadar aap par mar mitenge
ishq dekhoge to tumhe hi dekhenge
shayari on ishq 2022

शायरी उन्ही के लबों पर सजती है
जिसके अंदर इश्क़ रोता है
shayari unhi ke labon par sajti hai
jiske andar ishq rota hai
ishq ki shayari:

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…
पहले घायल किया…
फिर घायल कहा…
फिर घायल समझ कर छोड़ दिया.
badi ajib si mohabbat thi tumhari
pehale ghayal kiya
fir ghayal kaha…..
fir ghayal samajh kar chor diyaa
इश्क का दस्तूर ही ऐसा है
जो इस को जान लेता है ये उसको मान लेता है
बिखर के रह गया वजूद मेरा
मै तो समझता था ये संवार देता है
ishq ka dastoor hi aisa hai
jo is ko jaan leta hai ye usko maan leta hai
bikhar ke rah gaya wajood mera
mai to samjhta tha ye sawaar deta ha
ishq shayari hindi

इस इश्क ने आखिर हमें बरबाद किया है,
हम लोग इसी गहरे पानी में मरे हैं,
कब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो,
हम लोग इश्क़ की कहानी से भरे हैं।
is ishq ne akhir hame barbaad kiya hai
hm log isi gehre paani me mare hain
kabro me nahi hamko kitaabo me utaaro
hum log ishq ki kahaani se bhare hain
भटक जाता हु अक्सर
इश्क़ की गलियों में,
इस सफर का कोई इक
नक्शा तो बताये हमें ।
bhatak jaata hun aksar
ishq ki galiyon me
is safar ka koi ik
naksha toh bataaye hame
ishq quotes in hindi 2022:

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू रहती है इस आशियाने में ।
ishq ne hamse kuch aisi saajishe rachi hain
mujhe mai nahi hu ab bas tu rehti hai is ashiyaane me
आज कुछ लिखने की फ़िराक में हूँ,
आज सुबह ही इश्क़ ने दस्तक दी है।
aaj kuch likhne ke firaaq me hu
aaj subah hi ishq ne dastak di hai
कैसे तुमसे भला किनारा हो
तुम जिंदगी का सहारा हो
तुम ही से होगा यह मेरा वादा है
गर इश्क़ मुझको दोबारा हो
ishq wali shayari
मैं तेरे लब पे छाना चाहता हु मुस्कान की तरह
अपने लब्बों से मेरे इश्क़ मेरा नाम तो ले
उन राहो में उनसे नज़र मिली
तो नक़्शे दिल पे उभर गए
हम नज़र मिला कर हिल से गए
वो नज़र झुका कर चले गए
shayari on ishq in hindi:

ग़र लिखूँ कहानी ज़िन्दगी की कभी
शुरू तेरे ज़िक्र से होगा तेरे नाम पे तमाम होगा
क्या करूँ खुद्दार आशिक़ हूँ तेरा
खुदा से मांगना है तुझे और तू अपने नाम होगा
gar likhun kahaani jindagi ki kabhi
shuru tere jikr se hoga tere naam pe tamaam hoga
kya karu khuddar ashik hu tera
khuda se maangna hai tujhe aur tu apne naam hoga
ishq par shayari
कितना इश्क़ है काश तुम समझ लेते
तुम ही हो ज़िंदगी मेरी ये बात मान लेते
तुमको देने को नहीं कुछ पास हमारे
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लेते
kitna ishq hai kaash tum samajh lete
tum hi ho jindagi meri ye baat maan lete
tumko dene ko nahi kuch paas hamare
bas ek jaan hai hamari jab chaahe maang lete
ishq status in hindi:

किसी से इश्क़ उस हद तक रहे
ऐतबार इतना हो की शक न रहे
वफ़ा इतनी करो की बेवफाई न हो
और दुआ इतनी करो की जुदाई न हो
जी चाहता है तुम से इश्क़ भरी बात हो
चाँद तारे हो और लम्बी रात हो
एहसास हो और तुम्हारा साथ हो
यही सिलसिला तमाम रात तुम्हारे साथ हो
dard e ishq shayari in hindi:

दिल टूटा तो एक आवाज़ सी आई है
देखो तो एक चीज़ निकल आई है
सोचा था क्या होगा इस खाली दिल में ,
लहू से धोने पे तेरी तस्वीर नज़र आई है
कौन कहता है शरारती आँखों से तुम्हें देखते हैं
जानेमन हम तो इश्क़ के जज़्बातो से तुम्हें देखते है
ishq hindi shayari:

हर पल तेरे साथ का मेरी सारी उम्र समेट लेता है
मेरा इश्क़ आवारा है मेरा दिल कह देता है
ishq pe shayari:
बहती हुई आँखों की रवानी में मरे हैं,
कुछ ख्वाब इश्क़ और जवानी में में मरे हैं
behati hui aankhon ki rawaani me mare hain
kuch khaab ishq aur jawaani me mare hai
खत्म हुई कहानी कुछ अल्फाज़ बाकी हैं,
अधूरे इश्क की मुकम्मल याद बाकी है।
हमने कब कहा – कीमत समझो हमारी,
गर बिकना ही होता तो आज यूँ अकेले न होते।

उम्मीद ना कीजिये इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से दर्द देते हैं शिद्दत से चाहने वाले।
उसने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमें
हम उनको खुदा समझकर आज भी जी रहे हैं।
इक तेरे बिना ही ना गुजरेगी ज़िंदगी मेरी,
बता सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर मैं क्या करूँ।
ज़िन्दगी के सफर में एक तेरे इक साथ की खातिर,
उन मंजिलों को भी छोड़ दिया जो खुदाई के थे ।
adhura pyar shayari in hindi

यूँ ना था कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो।
Adhure Ishq Ki Yaad – Ishq Shayari Hindi
जी करता है तेरे संग खेलूं इश्क की बरसात मे,
रब करे उसके बाद तुझे मोहब्बत का बुखार हो जाए।
इश्क़ है या कुछ और हमें पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से हुआ नही।

हुनर-ऐ -इश्क अब सीख के आया हूँ,
चलो फिर से खेलते हैं दिल का सतरंज
इश्क़ शायरी
बहुत छोटी लिस्ट है, मेरी ख्वाइशों की,
पहली भी तुम और आखरी भी तुम।
क्या ऐसा हो सकता है ?
हम प्यार मांगे और तुम,
गले लगा कर कहो,
और कुछ?
एक हसरत थी, कि
कभी वो भी हमें मनायें।
पर ये कमजोर दिल कभी,
उनसे रूठा ही नहीं।
हालत जो भी हो।
हर हाल में इक दूजे को,
समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।
हमें क्या पता था?
कि मोहब्बत कैसे होता है?
हमें तो बस आप मिले और,
इश्क हो गया।
Tere Pyar ki Shayari
कौन कहता है, कि
इश्क बर्बाद कर देता है।
कोई निभाने वाला हो, तो
दुनिया याद करती है
कोई तुम्हें ना मांगे,
मैं यह भी दुआ मांगता हूँ ।
तुम्हे पाना मेरी कोशिश नहीं,
तुम्हे खुश देखना मेरी चाहत है।
दिल चाहता था,
उसे नजरअंदाज करना।
मगर आंखें थी कि,
उस पर से हटी ही नहीं।
प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं।
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं।
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
तुम्हें पाए बिना ही,
तुम्हें खोने से डरता हूं।
दिल में छुपा रखी है,मोहब्बत तुम्हारी,
खजाने की तरह।
बताते नहीं किसी को भी,
कि कहीं शोर ना मच जाए।
तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं,
तुम्हें कोई और देखे, ये किसी को हक नहीं।
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें।
तुम्हें दिल में रखकर भी,
मेरा दिल नहीं भरता।
तू कभी मुझे मिले या ना मिले।
बस इतनी सी ख्वाहिश है, कि
तुझे लाइफ की हर खुशी मिले।

लफ्ज कम है, और
तुमसे मोहब्बत ज्यादा।
बहुत प्यार आता है उस पर,
जब वो रोते हुए कहती है,
बहुत मारूंगी हां,
अगर मुझे छोड़कर गए तो।
उसके रूठने की अदाएं भी,
क्या गजब की है?बात बात पर ये कहना,
सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी।
Pyar Shayari:
दिल में उसकी चाहत और,
लबों पे उसका नाम है।
वो वफा करे या ना करे,
जिंदगी अब उसी के नाम है।
अपनी फिक्र करनी छोड़ दी है हमने।
तुम जो इतना ख्याल रखते हो मेरा।
तुम चाय की तरह मोहब्बत किया करो।
मैं बिस्कुट की तरह डूब ना जाऊं तुम देखना
मेरे प्यार का हद ना पूछो तुम।
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हें प्यार करना नहीं।
लाखों लोग मिलकर दुनिया बनाते हैं,
और मेरी तो दुनिया ही तुम हो।
मेरी चाहत अगर देखनी है, तो
अपने दिल को मेरे दिल से लगाकर देख।
अगर तेरी धड़कन ना बढ़ जाए,
तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।
कई महफिल है, लाखों मेले हैं।
पर जहां तुम नहीं, वहां हम अकेले हैं।

Pyar Mohabbat Ki Shayari
सासें तो रोक लूँ अपनी,
ये तो मेरे बस में है।
यादें कैसे रोकू तेरी ?
तू मेरी नस-नस में है।
माना कि तेरी नजर में मैं कुछ नहीं हूं।
मगर मेरी कदर उनसे पूछ,
जिन्हें मुड़कर नहीं देखा मैंने।
बस आप यूं ही हंसते रहा कीजिए।
और हम आपको यूं ही हंसाते रहेंगे।
शादी ऐसी करो जो दो दिलों को नहीं,
बल्कि दो घरों को भी जोड़ दें।
Pyar ki Shayari
हर बार संभाल लूंगा,
गिरो तुम चाहे जितनी बार।
बस इल्तेजा एक ही है, कि
मेरी नजरों से ना गिरना।
आंख खुलते ही तेरी याद आ जाना।
आंखों की ये पहली खुशी कमाल करती है।
चाहत ने तेरी मुझे घायल कर दिया।
प्यार ने तेरे मुझे पागल कर दिया।
जिंदगी को हंस के जीना चाहते थे,
पर तेरी याद ने हमें दीवाना कर दिया।

Pyar wali Shayari
उसकी बातें,
मुझे खुशबू की तरह लगती है।
फूल जैसे कोई सेहरा में खिला करता है।
चलो आओ अजनबी बनकर, फिर से मिले।
तुम मेरा नाम पूछो, मैं तुम्हारा हाल पूछता हु
Shayari Pyar Ki:
इश्क एक भाषा है,
जिसे हर कोई बोलता है।
पर समझता वही है,
जिसके पास दिल है।
नजरें तलाशती है,जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम।
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।
मत पूछ , कैसे गुजरता है,हर पल, हर लम्हा तेरे बिना।
कभी बात करने की हसरत तो, कभी देखने की तमन्ना।
गुस्सा वही करता है,
जिसमे प्यार कूट-कूट कर भरी हो।
मौत और मोहब्बत, दोनों की पसंद एक जैसी है।
क्योंकि एक को दिल चाहिए, और दुसरे को धड़कन।
ye hai ashiqui shayari-ये है आशिकी शायरी के माध्यम से हम आशिको के लिए एक शायरी संग्रह दे रहे है। इस पोस्ट का इस्तेमाल हर इंसान अपने faebook status ,फेसबुक ,व्हाट्सप्प स्टेटस-whatsapp status ,ashiqui shayari status को अपडेट कर सकता है और अपने लोगो को अपने एहसास जाता सकता है। इसका उपयोग ध्यान से करें ये किसी को भी आपके बस में कर लेगा
उर्दू शायरी बड़े पैमाने पर आशिक़ी से सराबोर रही है। शायरों ने मोहब्बत के रंगों को अपने अल्फ़ाज़ों से सजाया है। पेश है आशिक़ी पर कुछ ye hai ashiqui shayari-ये है आशिकी शायरी
ye hai ashiqui shayari:
वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है
आप से प्यार था आप से ही प्यार है

आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का जूनून हो
नज़रों गर झुकाए तो शिकायत सी लगती है

तिलिस्म-ए-मोहब्बत है मेरी आशिक़ी का हाल
कभी उनको भी किस्सा सुनाने का मौका देंगे हम
आशिक़ ही जब न काम आया
किस काम का ये जहाँ या उसका साया


आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम दिलखुश हो
वो करीब जब ना हो तो दिल में फुस फुस हो
आख़री हिचकी भी तेरे जाने पे आए
दीवाना हु ,मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ
माना कि इश्क़ का छुपाना है मोहब्बत
कभी किसी रोज़ जताने के लिए आ जाओ
ashiqui shayari status

हमने हर सीने से लगाया दिल किसी का कहाँ बन पाया
मुस्कुरा दी तेरी आँखों ने पागल दिल तुम्हारा हो गया
..
चमकते चाँद से चेहरों के दीदार से दिल पिघल गए
ख़ुदा हाफ़िज़ कहके बस यूँ ही घर से निकल आए

आप पहलू में जो बैठें तो खुद को संभल कर बैठिये
दिल बेताब हो जाता है मचल जाता है आपके आने पे
प्यार भरी शायरी:

रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कीजिये
एक दूजे के जज़्बात दिलों से भांप लीजिये
मिलने की ख़ुशी हो ना गम हो बिछड़ने का
अपनों के दिलों की सच्चाई भी नाप लीजिये
इश्क़ ये तूने क्या किया
किसी का था किसी और को दिया ,
एक गैर को अपना माना था
जीने की चाहत थी और तूने ही जिया
Pyar bhari shayari:

ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह जिए हैं
यादो के मरहम से भरा है हमने जख्म तूने जो दिए हैं
pyar bhari shayari hindi me
मेरी एक तमन्ना हसरत बन गयी है
तुम्हारी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी है
कुछ इस तरह आये हो तुम ज़िन्दगी में
याद तुम्हारी अब मेरी आदत बन गयी है
हमें बयान करना भी नही आता था,
मेरा दिल तब भी चुपचाप बतलाता था
कुछ तेरे प्यार में जरूर बात थी
ना समझते हुए भी बहुत समझाता था
pyar bhari shayari in hindi font:

भुला अगर तुझको तो इस अंदाज से भूलूंगा ,
तेरे शहर की हवा भी मेरे याद को तरसेगी,
दिल में मेरे गुलाब उनका था
रात की नींद में ख़वाब उनका था
प्यार करते हो जब पूछा हमने
मिट जाएंगे तेरे बिन जवाब जिनका था
Pyar bhari shayari in hindi:

किसके लिए तू धड़कता है मेरे दिल
थोड़ा सब्र कर ,कहानी अभी ख़त्म हुई है
मेरे यार या तो मिल जा,या बिछड जा
यू यादो मे रह कर हमें बेबस ना बना
pyar bhari shayari photo:

आप को देख कर यह धड़कन रुक जाएंगी
खामोशी से भरी आँखे अब हर बात कह जाएंगी
आप को देख कर यह धड़कन रुक जाएगी
खामोशी से भरी आँख अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो इन धड़कनो में अपनी मोहब्बत के इजहार को
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर दिल सजाता है
पूरी होती उसकी है जिसको मेहबूब अपनाता है
चेहरे पर हंसी आती है आँखों में सुरूर आता है
जब अपना कहते है वो अपने पे गुरूर बहुत आता है
best pyar bhari shayari in hindi for girlfriend
पहली ही मुलाकात थी और हम कुछ यु बर्बाद हुए
इश्क़ के मकान और अरमानो के शहर जाने कितने आबाद हुए
ye hai ashiqui shayari | ये है आशिकी शायरी
भवरों की गुंजो से जैसे फूल चमक जाया करते हैं,
हाल बुरा होता है लेकिन फिर भी खुद को समझाया करते हैं
प्यार को अपने याद करके दिल बहलाया करते हैं
हँसी देखकर तेरी हम सारा गम भुलाया करते हैं