इरशाद कामिल की कविता | Irshad kamil poems in hindi

कवितायें दोस्त होती हैं
कुछ साधारण कुछ गहरी
कोई दिनों के लिए साथ
कोई दुनिया के लिए
उम्र भर साथ चलने के लिए
सिर्फ दो-चार…

कवितायें प्रेमिकाएं होती हैं
आठवीं की कला- दसवीं की आशा
बारहवीं की शैली – चौदहवीं की शहनाज़
समय की गर्द में दबे राज़
खोलती हैं बंद लिफाफे सा मन
फुर्सत के क्षण

दो पंक्तियों के बीच फासले जितने
बहुत कम समय तक
भूली बिसरी कहावत सी
याद आती हैं कुछ
चलती रहती हैं साथ
उपमा में उलझी
प्रतीकों में बंधी
अलंकारों से बोझल कुछ
कवितायें प्रेमिकाएं होती हैं…

कठिन हो जाती हैं अंत तक निभानी
कभी, ठीक होने की कोशिश में
सही को भूलती हुईं
बीच में झूलती हुईं
अपने ही ताने बाने से परेशान

कुछ ही हौसला बनती हैं
मरते दम तक साथ चलती हैं
कवितायें रिश्ते होती हैं…

अपना अपना रिवाज होती हैं
अच्छाई और बुराई को लिए
दूसरे की ज़िन्दगी में दखल देती हुईं
कवितायें समाज होती हैं…

दोस्तों – प्रेमिकाओं – रिश्तों
और समाजों से परे
कोई कविता नहीं होती….

Image

अलिखित

जो कुछ मैंने
या मेरे जैसे बहुतों ने लिखा
दुनिया ऐसे ही चलती
अगर न भी लिखते…

सलीब पर टांग सकते हो
आप उन किताबों -पत्र- पत्रिकाओं को
जो पेड़ों के काटने के लिए ज़िम्मेदार हैं
लेकिन
पढ़े जाने के लिए नहीं

मैं जानता हूं
वो बहुत पढ़ा जाना था
जो जा रहा है मेरे साथ
अलिखित

दरअसल
जो लिखा-जो कहा
ज़रूरी नहीं था
जो ज़रूरी था
न लिखा-न कहा.

ख़ामोशी

शोर और भीड़ में
जो गुम हो गया
अंदर
उसे ढूंढने की कोशिश ही तो है
ख़ामोशी

वो खुश
स्वस्थ, स्वप्नशील
जिसके विश्वास
शरीर से परे थे
शरीर ले डूबेगा
कतई विश्वास नहीं था जिसे
उसे लौट आने की गुहार

अपना अपने साथ
अपना अपनों के साथ
चोखा लेखा जोखा
खर्च-बचत-ख़राब
का जमा घटाव
निशब्द घाव

जिसके दर्द में
भाषाएं जन्म ले रही हैं
दम तोड़ रही हैं

बहुत कुछ कहने को
बहुत कुछ था
समय के अलावा

समय रहते जो
मुझसे सीखना चाहते हैं
अकेले लड़ने का हुनर
या
लिखने की कला
उन्हें बताना है
लिखना-विखना
लड़ना-वड़ना कुछ नहीं
खोज है ख़ामोशी की

जो मेरी मिट्टी में है मेरे अंदर
जो मेरी मिट्टी में होगी एक दिन
मेरे बाहर .

–==–

मोहब्बत की बात

चलो मोहब्बत की बात करें

चलो मोहब्बत की बात करें
अब
मैले जिस्मों से ऊपर उठ कर
भूलते हुए कि कभी
ज़रूरतों के आगे घुटने टेक चुके हैं हम
देख चुके हैं
अपनी रूह को तार तार होते
झूठे फख़र के साथ

ज़िन्दगी के पैरों तले
बेरहमी से रौंदे जाने के बाद
मरहम लगाएं ज़ख़्मी वजूद पर
जो शर्मसार बैठा है
सपनों के मजार पर
मातम मनाता हुआ

इससे बुरी कोई बात नहीं कर सकते

हम अपनी ज़िद्द में
धोखा दे चुके हैं अपने आप को
खेल चुके हैं अपनी इज़्ज़त से
भोग चुके हैं झूठ को सच की तरह

अब
इन हालात में
कोई गैरज़रूरी बात ही कर सकते हैं हम
आओ मोहब्बत की बात करें 

*
अब जबकि अहम बातें ख़त्म हो गईं

ख़त्म हो गया
सकून
सपना
उम्मीद
ख्वाहिश
कोशिश भी
पाकर खोने और खोकर पाने का
फासला भी ख़त्म हो गया
किसको बचाना है
किस से बचना है
ये फैसला भी ख़त्म हो गया

इस समय
जबकि मोहब्बत पे विश्वास है हमारा
मोहब्बत करने वाले पे नहीं
जब झूठी कसमों को
सच मान ने की आदत पड़ गई
तन की तपिश
ज़रुरत से ज़यादा बढ़ गई
मोहब्बत की गहराई
सीने की ऊंचाई से नापने का रिवाज है
भविष्य की चिंता से
छुट्टी चाहिये कुछ पल
यही पल है गैरज़रूरी बात का

चलो मोहब्बत कि बात करते हैं.

Image

लफ़्ज़ों से जो था परे
खालीपन को जो भरे
कुछ तो था तेरे मेरे
दरमियाँ
रिश्ते को क्या मोड़ दूं
नाता ये अब तोड़ दूं
या फ़िर यूँ ही छोड़ दूं
दरमियाँ
बेनाम रिश्ता वो
बेचैन करता जो
हो ना सके जो बयां
दरमियाँ
कुछ तो था तेरे मेरे
दरमियाँ

दो पंक्तियों के बीच फासले जितने
बहुत कम समय तक
भूली बिसरी कहावत सी
याद आती हैं कुछ,

चलती रहती हैं साथ
उपमा में उलझी
प्रतीकों में बंधी
अलंकारों से बोझल कुछ
कवितायें प्रेमिकाएं होती हैं…

मुझमें कितने
मैं रहते हैं
तू जाने या मैं जानूँ।

तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क

न दोस्ती न दुश्मनी
मेरा काम तो है रौशनी
मैं रास्ते का चराग़ हूँ
कहो सर-फिरी हवाओं से
न चलें ठुमक-अदाओं से
कभी फिर करूँगा मोहब्बतें
अभी सामने हैं ज़ुल्मतें

वो भटका सा राही
मेरे गांव का ही
वो रस्ता पुराना
जिसे याद आना
ज़रूरी था लेकिन
वो रोया मेरे बिन
वो एक मेरा घर था
पुराना सा डर था
मगर अब न मैं अपने घर का रहा
सफ़र का ही था मैं सफ़र का रहा