भारत से निकल रही एक खबर से उसैन बोल्ट का नट और बोल्ट दोनों ढीला हो चुका है.
कर्नाटक के गांव का एक व्यक्ति जिनका नाम श्रीनिवास गौड़ा है उन्होंने कर दिया वो कमाल की ओलंपिक्स ने बोला की तेरा हो जाऊ .इस व्यक्ति ने कम्बाला नामक एक खेल में दौड़ते हुए 100 मीटर मात्र 13. 62 सेकंड में पूरे कर दिए
उसैन बोल्ट इस खबर से दिल में हल्की सी टिस लेकर बैठ सकते हैं. जब वह रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं तब उनको कंपटीशन देने वाला कोई पहला मर्द का बच्चा मिला है. अमिताभ बच्चन बहुत साल पहले ‘मैं हूं मर्द तांगेवाला’ गाना गाकर इस महापुरुष के आने की घोषणा कर दी थी.
श्रीनिवास ने गांव वालों के प्रोत्साहन से वह कर दिखाया जो भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर नहीं कर पाए थे.
इस प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर की रेस को 9.58 सेकंड में पूरा कर लेने का हिसाब किताब भारत के आज के जमाने पैदा हुए रामानुजम ने किया किया है. इनके गणित की क्षमता को देखते हुए अगले साल मैथ ओलंपियाड के होते हुए ऑस्कर तक ले जाने की प्रस्तावना है
भारतीय वैज्ञानिक अब यह पता लगाने में निकल चुके हैं की भैंसे उन्हें खींच रही थी या फिर इनमें बाहुबली की आत्मा समा चुकी थी. संवाददाताओं ने जब उनसे इस पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तब उन्होंने बेलन की ओर इशारा करते हुए मुस्कुरा दिए.
दूसरी तरफ इस खबर से ढीले हुए उसैन बोल्ट अपने कल पुर्जों को वापस टाइट करने में लगे हुए हैं. देखना अब यह है की श्रीनिवास उसैन बोल्ट को ट्रेनिंग देंगे की मिल्खा सिंह श्रीनिवास के कोच बनेंगे