बच्चो को नर्सरी राइम खूब अच्छा लगता है। हम सबसे लोकप्रिय हिंदी नर्सरी राइम Hindi rhymes for kids | बच्चों को नर्सरी राइम प्रश्तुत कर रहे हैं। नर्सरी कविता हमारे बचपन की यादों को वापस लाती है! अब आप इसे अपने बच्चों को दे सकते हैं।
हम यहां कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएँ hindi rhymes for kids | बच्चों को नर्सरी राइम प्रस्तुत करते हैं
मछली
मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जायेगी
Machhali jal ki hai raani ,
Jeevan uska hai paani ,
Haath lagao, dar jaayegi
Bahaar nikaalo, mar jaayegi
तितली
रोज सवेरे आती तितली
फूलों इतराती तितली
रंग बिरंगी पंख सजाये
सबके आँखों को भाति तितली
लला लला लोरी
Roj sawere aati titli
fulo me itrati titli
rang birangi pankh sajaye
sabke aankho ko bhaati titli
लला लला लोरी
दूध की कटोरी
दूध में बताशा
मुन्नी करे तमाशा
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए ) -2
(खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में
चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में ) -2
नानी तेरी मोरनी को …
(उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने ) – 2
नानी तेरी मोरनी को …
(अच्छी नानी प्यारी नानी, रूसा-रूसी छोड़ दे
जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे ) -2
नानी तेरी मोरनी को .
सूरज निकला हटा अँधेरा
सूरज निकला हटा अँधेरा
देखो बाबू हुआ सवेरा आया
आया ताज़ी हवा का फेरा
चिडियो ने पेड़ों को घेरा
जागो बच्चो उठ जाओ
मस्त समय है नींद भगाओ
Suraj nikla hata andhera,
Dekho babu hua savera.
Aaya taaji hawa ka phera,
Chidiyoon ne pedo ko ghera,
Jaago bachoon uth jao
mast samay hai neend bhagao
नानाजी
बीच सड़क पर उसने थूक दिया तो,
तुरंत नगर पालिका वाले आ गए।
मेरे प्यारे नानाजी जी को बिठा कार में,
ले गए तुरत फुरत थाने पहुंचा गए।
नानाजी बोले जुर्म हुआ क्या,
मुझे यहां क्यों लेकर आएं।
एक बूढ़े को व्यर्थ सता कर,
आप जरा भी न शरमाएं।
बीच सड़क आज आपने,
मनमानी कर क्यों थूक दिया ।
लगा सड़क पर मस्त कैमरा,
जहाँ सब कैद हुआ है।
साफ सफाई रखना शहर की,
अभी नया कानून बना है।
दिया आपने थूक सड़क पर,
इससे जुर्माना भरना है।