Happy birthday wishes in hindi
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो ,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो ,
“मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो आप चाहो खुदा से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो ,
~•”Happy Birthday”•~
खुद भी नाचेंगे आपको भी नचायेंगे……..
बड़ी धुम धाम से आपका बर्थड़े बनायेंगे …….
गिफ्ट मे माँगा अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हँसते हुए कुरबाँ हो जायेगें…….
birthday wishes in hindi
मैं लिख दू तेरी कहानी चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन की जवानी फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
“जन्मदिन का ये दिन मुबारक हो आपको”
“ख़ुशियों का ये दिन मुबारक हो आपको”
“आने वाला कल लाये” आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
“वो हर पल वाली ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”
“Wish You A Very Happy Birthday”
फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे
ढेर सारा प्यार और मिले आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारा जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
“Happy Birthday”
birthday wishes in hindi shayari
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमारे ,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमारे ,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे
“सूरज अपनी रोशनी भर दे”
“जीवन में आपके,
“फूल अपनी ख़ुशबू भर दे”
“जीवन में आपके,
“आप रहो बस हमेशा ख़ुश”
“इतनी ख़ुशियाँ आयें”
“जीवन में आपके”
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Suraj roshni le kar hai aaya,
Aur Pnchhiyon ne ganaa gaya,
Phoolon ne hai hass kar bola,
Mubarak ho Apka janam din aaya!
Happy Birthday
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday
हार्ट टचिंग बर्थडे स्टेटस
हो मंजूर दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा जहां आपको!
Happy Birthday
चेहरा तेरा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम तेरा रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!