दिल्ली का WALL (Rajnitik Vyang )
दिल्ली चुनाव के नतीजे आते ही मंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 बार खासकर दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उनका कहना है कि वह दिल्ली के बड़े बेटे हैं और आम समाज की तरह यह बेटा और उनके बेटे का भी बेटा ,आईआईटी निकालकर अपने दिल्ली वाले माँ बाप का का नाम रोशन किया है.
उन्होंने जनता को याद दिलाया की जहाँ आज के लड़के दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ देते है ,वही अरविन्द दिल्ली वाले पेरेंट्स के साथ 5 साल से रेलशनशिप में हैं
समाज शास्त्रियों का कहना है की लोग दिल्ली जब भी आते हैं तो बस केजरीवाल के ओड इवन और खांसी देखने की चाह रखते है . मुगलों के जमाने में दिल्ली को लाल किला ,संसद भवन ,राष्ट्रपति भवन आदि आदि चीजों से जाना जाता था .आज दिल्ली की झांकी और अरविंद की खांसी बहुत ही क्लोज फ्रेंड्स हैं.
अरविंद आपके दफ्तर से मंच पर चढ़कर बोले “दिल्ली वालों, यह जो बजरंगी है ना बड़ा सतरंगी है ,हमें ग्रीन सिग्नल देके सरकार बनवा दी,भाजपा वालो को येल्लो दे के रोक दिया दिया ,बाकियों ने खुद ही अपने मुँह पे कालिख पोत ली .
सारा सहर इनको हनुमान के नाम से जानता है और आज भी 121 देशो के पुजारी इनको पूज रहे है। इनको पाना नामूमकिन है नहीं बड़ा आसान है। बस एक बार CP वाले मंदिर में दर्शन लेने जाइये। फिर देखिये आप दिल्ली के श्रवण कुमार हो जायेंगे ”
उधर गौतम गंभीर एक जेंटलमैन क्रिकेटर की तरह ट्वीट किये “जीवन में दो वाल्स से बहुत कुछ सीखा है। एक क्रिकेट के वाल थे, बैटिंग करने आते थे तो बैट बोलता था भैया आराम करने दो ,आउट जो जाओ। दूसरे शक्तिशाली वाल केजरी वाल है ,पता नहीं कैसा ये सवाल है ,हमने किया इतना बवाल,फिर भी ये राजनितिक वाल है ,ये कोई और नहीं केजरी वाल है ,ग्रैंड सलूट तो टु अरविन्द। “
उधर मनोज तिवारी भी गायक के व्यंग्य रूप में ऑडियो सांग निकाल के अपने भाव व्यक्त किये है “जिया हो दिल्ली के लाला,जित लिए 60 साला,घूम घूम के थोड़ा हनुमान चालीसा गाव हो भैया “