Hasya Vyang Hindi Story
व्यंग्य,फुलकीबाग़ , लखनऊ : तीसरे विश्व युद्ध की ओर देखती हुई दुनिया भारतीय गोलगप्पा को एक मात्र उम्मीद मान रही है और इस वजह से कई गोलगप्पे खत्म हो चुके हैं.
अचानक से भारतीय बाजार में आई गोलगप्पे की कमी के कारण लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है,महामहिम राजू गोलगप्पा रेसिपी वाले का कहना है “बागों में बहार है, टिक्की तैयार है और लालची कस्टमर का इंतजार है”
इसी बीच हमारे संवाददाता व्यंग जन सिंह दिल्ली के लाल किला पहुंच चुके हैं और कुछ लोगों से गोलगप्पे के बारे में विचार ले रहे हैं.इंग्लैंड से आए एक सैलानी का कहना है कि अगर यह चीज हमें पहले खिलाई गई रहती तो हम भारत को कभी आजादी नहीं देते.
दूसरी ओर पाकिस्तानी नागरिक अपने नापाक इरादे जाहिर करते हुए कहा कि जन्नत में जाने से पहले गोलगप्पे खाने की मन्नत पूरी हो गई .अब हरे रंग के गोलगप्पे पूरे पाकिस्तान में खिलाए जाएंगे.
दूसरी तरफ अमेरिका से आए एक नागरिक का कहना है “इस बार अमेरिकी इलेक्शंस 2020 में गोलगप्पा ही मेन मुद्दा रहेगा .तीसरा विश्व युद्ध देशो में मोमोस का नशा ला सकता है”
ईरान के अव्वल शीर्ष नेताओं का कहना है की अगर अमेरिका ने हमारे हरे गोलगप्पे की ओर नजर उठाई तो उन पर हवाई हमला हो सकता है.
भारत दोनों देशों ने बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा है.
तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं के बिच भारतीय गोलगप्पा ने मानवता के लिए एक उदहारण पेश किया है.