God whatsapp status in hindi

Best God Status Quotes In Hindi


जिंदगी का आखरी ठिकाना ईश्वर? का घर है,
ऐ मुसाफिर कुछ अच्छा कर्म कर ले☝☝
किसी के घर?? खाली हाथ नहीं जाते

सोने से पहले तुम सब को माफ? करो
मरने से पहले सारे मसले?साफ़ करो

जो कुछ है तेरे दिल ?में, सब उसको खबर है,
बंदे चिंता मत कर भगवान ?की नज़र है…

God Status in Hindi for Good Morning

हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना ?स्वीकार करो
सभी लोगों का जीवन में उद्धार ?करो

तेरी मेहर पर शक नहीं है मुझे मेरे खुदा?
शक है मुझे कि मैं तेरे? रहम के काबिल हूँ ?

मैंने छोड़ दिया वो माला ?जपना सोचकर की
गिनकर क्या नाम? लेना उसका जो बिना गिने देता है

नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची…

भगवान?? से निराश मत होना,
संसार में आशा मत करना✔️✔️

दिखावे की दुनिया से दूर रहा करो✔️
भगवान ?की भक्ति में चूर रहा करो

इस दौर मैं ✔️ लोग नादान हैं
वफा की उम्मीद करते है,
दुआ ?कबूल ना होने पर लोग,
खुदा? तक बदल दिया करते है…

God Status Hindi

भक्ति एवं प्रार्थना ??परमात्मा का मोबाईल नंबर है,
ReDial करते रहिये, कभी तो ऊपरवाला ✔️✔️सुनेगा आपकी

ईश्वर चित्र में नहीं✔️, चरित्र में बसते है✔️
इसलिये अपनी आत्मा? को मंदिर बनाइये

God understands our prayers even when we can’t find the words to say them.

तू करता वहीं है?, जो तू चाहता है
पर होता वहीं है जो खुदा ✔️चाहता है
तू वो कर जो वह ?चाहता है
फिर देख, होगा वहीं ✔️जो तू चाहता है…

भगवान✔️✔️ सिर्फ लकीरें देता हैं,
रंग हमें ही भरना पड़ता है??…

इस संसार में जिसे छूटना है, उसे कोई बांधनेवाला नहीं है
और जिसे जगत से बंधना है, उसे कोई भी नहीं छुड़ा सकता है

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
दुःख में रहूँ सुख में रहूँ
, होंठो पे सदा तेरा नाम रहे…

Status on God Trust in Hindi

मत करना अभिमान खुद पर निमित मात्र
तेरे मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया है

गुरूर किस बात का है बन्दे ऐ बंदे??,
आज मिट्टी के ऊपर✔️✔️ कल मिट्टी के नीचे…

जो कुछ मैंने खोया है वो मेरी नादानी है,
जो कुछ मैंने पाया वो उसकी महेरबानी है…

हे भगवान् गर तेरी बंदगी ना होती
ये जिंदगी, जिंदगी ना होती…

God Quotes Status in Hindi

हे परमात्मा…
तेरे दर पे आने से पहले मैं कमजोर होता हूँ
तेरी चरणों को छूते ही, मैं कुछ और होता हूँ…

जीवन में खुश? रहने का एकमात्र उपाय है,
कि इस सच को स्वीकार ? कर लो कि,
हमारा कुछ नहीं है✔️,
हमारा कुछ नहीं था✔️
हमारा कुछ नहीं रहेगा??…

जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं है
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…

God Quotes About Life


बिना संघर्ष किये कोई महान नहीं होता,
बिना हथौड़े की चोट से पत्थर भगवान नहीं होता

हे ईश्वर…
सबकी खुशी में हो खुशी, ऐसा मुझे नजरिया दे
सबके चहरे पर खुशी ला सकूँ, तू मुझे ऐसा जरिया दे

मैं किसी से बेहतर ??करूँ फर्क नहीं पड़ता है,
मैं किसी का बेहरतर करूँ❣️? बहुत फर्क पड़ता है…

मैं हिंन्दू तू मुसलमान,
मैं भी परेशान, तू भी परेशान
तेरे बच्चे भी भूखे,
मेरे बच्चे भी भूखे
मंदिर मेरा आलिशान
तेरा मस्जिद भी आलिशान

God Pray Status for WhatsApp

नहीं मांगता ऐ खुदा❣️की जिंदगी 100 साल दे,
दे भले चंद लम्हों की?, लेकिन बेमिसाल दे…