क्या हम सभी को लगता है कि जब बारिश होती है तो आसमान से क्या-क्या चीजें गिर सकती हैं? क्या आपको पता है कि आसमान से एक बूंदों की जगह और भी कुछ गिर सकता है ?
इस बात को जानकर आपको जरूर हैरानी होगी कि जब बारिश की जगह कुछ जगहों पर अजीबोगरीब चीजें गिरती हैं तो इसका क्या कारण हो सकता है
कुछ समय पहले आस्ट्रेलिया में जब बारिश हुई तो उसी दौरान बारिश में मकड़ियों की वर्षा हुई हम यहां पर यह बताने जा रहे हैं कि बारिश के दौरान आसमान से क्या-क्या चीजें के सकती हैं
हाल ही में जब पता लगा कि अमेरिका और जापान में बारिश हुई तो उनकी बारिश के समय मछली और मैढक भी गिरे और जब थाईलैंड में बारिश हुई तो उस दौरान मछलियां गिरी इसी प्रकार जब नार्वे में बारिश हुई तो नार्वे की बारिश में केचुओं की बरसात हुई |
नार्वे में जब बारिश हुई तो केंचुए आसमान से बरसने लगे एक बात यह भी हैरानी की है कि जब इंग्लैंड में एक बार बारिश हुई थी तो उस समय वहां पर सेब आसमान से गिरे थे रूस के कुछ इलाकों में आसमान से कुछ रंग बिरंगी बर्फ भी गिरे जो कि इसमें स्नो फॉल थी और वह भी कलरफुल थी फ्लोरिडा में भी जब बारिश हुई तो वहां पर गोल्फ की बॉल गिरी यानी क्या आसमान से बारिश की जगह गोल्फ की बॉल भी गिरी.
बहुत साल पहले लगभग 100 से 150 साल पहले जब श्रीलंका में बारिश हुई थी तो वह पर लाल रंग की बारिश हुई थी इसे खुनी बारिश भी खा गया था.
आज हमारी धरती बड़ी अजीबो गरीब रहस्य में ही लगे हुए अपने अंदर ऐसे राज छुपा रखे हैं जो आज भी हमें संदेह में डाल देते हैं आपको यकीन हो या ना हो लेकिन ऐसे बहुत से ऐसे हैं जो इंसान अभी तक भी नहीं जान पाया है और ना ही जान पायेगा अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.