शादीशुदा जिंदगी का अलग मजा
शादीशुदा जिंदगी का मजा ही अलग होता है…
खाने को कुछ मिले ना मिले,
सुनने को भरपूर मिल जाता है।
नमकीन और सोडे का ट्रक
हवलदार: सर, हमने शराब
से भरा ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर: शाबाश, बहुत अच्छे।
हवलदार:
अब आगे क्या करना है?
इंस्पेक्टर: अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन भी पकड़ लो।
शादियों पर हुए सर्वे का रिजल्ट
एक सर्वे के मुताबिक अरेंज मैरेज वाली पत्नियों की रोटी ज्यादा फूलती हैं…
.
जबकि लव मैरेज वाली पत्नियों का मुंह।
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी….
मोहब्बत के खर्चे उठाकर तो देखो।
बुलाती है मगर जाने का नहीं
किसने कहा कि फॉग चल रहा है…
हमारे यहां तो ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’
का खौफ चल रहा है।
देर से आए पति और पत्नी का गला
पहली महिला: तुम्हारा गला कैसे बैठ गया?
दूसरी महिला: कल रात मेरे पति देर से आए थे।
खेल गई थी जो लड़की कभी मेरे जज्बात से…
चुरा लाया हूं आज गुलाबजामुन
उसी की बारात से!
जो लोग 14 फरवरी तक भी सिंगल ही हैं…
वे चाहें तो जलनटाइन डे
मना सकते हैं।
बेवजह नफरत करने वाले लोग
अगर कोई बेवजह आपके नफरत करता है तो…
एक जोरदार थप्पड़ मारकर उसे वजह दे दो।
दोनों को पसंद अलग-अलग बियर
बियर तो हम दोनों को पसंद है।
उसे टेडी वाला बियर और मुझे…
.स्ट्रॉन्ग वाली बियर!
चॉकलेट डे पर चॉकलेट की रेट
चॉकलेट डे को ही लड़कों को पता चलता है कि…
10 रुपये से अधिक की भी चॉकलेट आती है।