Famous business Women in Hindi : भारत धीरे धीरे उन कामयाब देशो में शामिल हो रहा है जहाँ जितना पुरुषो का योगदान है उतना ही उन महिलाओ का भी है जो पूर्ण रूप से आर्थिक,राजनैतिक और मनोरंजन जगत में सक्रिय है और आज हम इस मिथ्या को तोड़ने की कोशिश करेंगे कि indian women केवल गृहणी होती है और बताएंगे भारत की महिलाये भी कुछ कम नही है वो भी करोडो के कारोबार करने वाली कम्पनियो को चला रही है
किरण मजूमदार-शॉ ( kiran Majumdar Shaw )

हालांकि किरेन मजूमदार शॉ सबसे अमीर और लोकप्रिय स्व-निर्मित व्यवसायी महिलाओं में से एक हैं, उनका कहना है कि वह दुर्घटना से एक उद्यमी बन गईं क्योंकि उन्होंने कभी भी व्यवसाय शुरू करने की इच्छा नहीं की। 1978 में बीकॉन नामक एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बनाकर, वह दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में इसे अग्रणी बनाने में सफल रही है।
Suneeta Reddy
सुनीता रेड्डी ने वित्त वर्ष 2018 में अपने राजस्व में 14% की वृद्धि करते हुए अस्पतालों की अपोलो श्रृंखला को देश की सबसे बड़ी अस्पतालों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वित्त वर्ष में अपोलो फार्मेसी का कारोबार भी 18 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने कुछ समय पहले एक महत्वपूर्ण सौदे में फोर्टिस हेल्थकेयर का भी अधिग्रहण किया था।
Mallika Srinivasan

TAFE, ट्रैक्टर्स और फार्म इक्विपमेंट की अध्यक्ष और सीईओ, मल्लिका श्रीनिवासन ने अपनी फर्म को वॉल्यूम के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माण कंपनी बना दिया। उसने कुछ महान विलय प्राप्त करने के अलावा कंपनी के उत्पाद प्रसाद में विविधता लाई।
नेहा किरपाल (neha kirpal)

पेंटिंग और आर्ट की दुनिया में नेहा एक उभरता हुआ नाम है नेहा ने बहुत ही कम उम्र में आर्ट को दुनिया के कोने कोने तक पहुचाया है इंडिया आर्ट फेयर की फाउंडर नेहा ने चित्रकला को एक नई दिशा दी और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है
इंदिरा नोई (Indra Nooyi)

इनकी कंपनी द्वारा बनाये गए कोल्ड ड्रिंक का उपभोग लगभग हर इंसान करता है लेकिन इनको शायद कम लोग जानते हो। इंदिरा नोई पेप्सिको कंपनी की चेयरपर्सन है 65 साल की इंदिरा नोई ने पेप्सी को दुनिया के कोने कोने में पहुँचाया और पेप्सिको को एक टॉप ब्रांड बनाया
एकता कपूर (ekta kapoor)

इस tv queen को तो सब पहचानते होंगे। बालाजी टेली फ़िल्म (प्रोडक्शन हाउस) की मालकिन एकता कपूर ने टेलीविजन को एक से बढ़कर एक हिट शो दिए. टीवी छोटे पर्दे के रूप में लोकप्रिय बनाने वाली एकता कपूर अब बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता भी है घर घर की कहानी, कसौटी, क्योंकि सास भी कभी बहु थी जैसे नाटको ने एकता को घर घर तक पहुचाया.
नैना लाल किदवई (Naina Lal Kidwai)
charted accountant नैना लाल किदवई एच एस बी सी बैंक(hsbc bank) की भारत में प्रमुख पद पर है और फिक्की की अध्यक्ष भी है नैना लाल किदवई वो पहली भारतीय महिला है जिन्होंने भारत में किसी विदेशी बैंक का संचालन किया
इंदु जैन (indu jain)
भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मी इंदु जैन आज देश की दूसरी अरबपति महिला है 79 वर्ष की इंदु जैन भारत के बड़े मीडिया ग्रुप बेटेन कोलमैन एन्ड कंपनी की चेयरपर्सन है एक सर्वे के मुताबिक इंदु जैन की कुल संपत्ति 11,400 करोड़ रूपए है.
.नीलम धवन (nilam dhawan)
एक भारतीय बिजनेस वुमेन है जो एक आईटी कंपनी हेवलेट पैकार्ड इंडिया की एमडी है और इससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी थी इन्होंने कई आईटी कंपनियो में काम किया है और 2009 में, फॉर्चून मैगज़ीन के अनुसार नीलम धवन दुनिया की 50 सबसे शक्ति शाली बिज़नेस वुमेन में से एक है.
रितु कुमार (ritu kumar)

पंजाब में जन्मी रितु कुमार ने भारत के पहनावे को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया और आज भारत की कामयाब फैशन डिजाइनर है उन्होंने कोलकाता में 50 हज़ार रूपए से अपना बिजनेस शुरू किया था और आज पुरे भारत में 34 से ज्यादा शोरूम है और 1 अमेरिका में भी है सन् 2000 में उन्हें किंगफिशर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्री ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा था…