निबंध | Essay in Hindi

निबंध (Essay in Hindi )लिखना छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है । ऐसे कई अवसर आते हैं, जब छात्रों को विभिन्न विषयों पर निबंध की आवश्यकता होती है। निबंध लेखन के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन्हे तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये निबंध बहुत ही क्रमबद्ध तथा सरल हैं .

हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

Essay in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है ।

कोरोना वायरस निबंध 2022

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है। पुरे निबंध के लिए क्लिक करें


त्यौहारों पर निबंध

मकर संक्रांति पर निबंध

मकर संक्रांति हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसको हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस त्योहार को देश भर में अलग-अलग नामों और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है।

लोग विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन और आनंद के साथ मौसम के उत्सव का आनंद लेते हैं जो विशेष रूप से तिल (तिल के बीज) और गुड़ के साथ बनाया जाता है।

लोग पतंग उड़ाते ,लोहड़ी हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं।

Makar Sankranti essay in hindi

मकर संक्रांति का त्यौहार हिंदू समाज द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है |

लेकिन इसे 15 जनवरी को सौर चक्र के आधार पर भी मनाया जा सकता है। लोग इस त्यौहार को सुबह नदी में पवित्र डुबकी लगाकर मनाते हैं और सूर्य को प्रार्थना करते हैं जिसे हिंदू कथाओं में भगवान माना जाता है।

पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

Azadi Ka Amrit Mahotsav essay in hindi

आजादी का 75 वर्ष “अमृत महोत्सव”:

भारत लम्बे समय तक गुलाम रहा था । ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के बाद धीरे धीरे भारत अंग्रेजों के अधीन होता गया और अगले 50 साल में भारत के सभी राजाओं ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली और भारत में अंग्रेजी शासन स्थापित हो गया । 

लेकिन भारतीयों को अंग्रेजी शासन व्यवस्था बिल्कुल ही मंजूर नहीं था और धीरे धीरे अंग्रेजी शासन से खिलाफत शूरु हो गई । औऱ 1857 की क्रांति का आगाज़ हुआ । उस विद्रोह का परिणाम 1947 को मिला । इसी बीच कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी आहुति देनी पड़ी । 

भारतीयों क्रांतिकारियों क्रूर अंग्रेजों की अनेकों कठोर यातनाएं सहन करनी पड़ी । अनेकों आंदोलन चलाए गए । शक्तिशाली अंग्रेजों ने कुछ आंदोलन को सफल होने नहीं दिया और अल्प अवधि में समाप्त कर दिए गए । अंत में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज़ किया  । और फिर 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी का सूरज उदय हुआ ।  पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

nibandh

Nal Jal yojana Nibandh- नल से जल योजना

आपको बता दें कि पानी के लिए ‘हर घर नल से जल’ (Har Ghar Nal Se Jal) भारत सरकार द्वारा साल 2019 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराना है. वित्त मंत्री ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी. हर घर जल तब से राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल मुहैया कराना है. इसके तहत भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन आदि शामिल हैं.

सरकार ने जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना का एलान 2020-21 के बजट में किया था. इसका उद्देश्य देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है. यह लक्ष्‍य पूरा करने के लिए 2024 तक का समय तय किया गया है. सरकार इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी.


पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

गुरु तेग बहादुर निबंध : Guru Tegh Bahadur nibandh

श्री गुरु तेग बहादुर, सिख धर्म के दस गुरुओं में से नौवें गुरु थे. वह 17वीं शताब्दी (1621 से 1675) के दौरान रहे और उन्होंने सिख धर्म का प्रचार किया. वे दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता भी थे.

गुरु के रुप में उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक रहा.

उन्होंने पूरा उत्तर भारत और पूर्वी भारत का भ्रमण कर धर्म का प्रचार किया. श्री गुरु तेग बहादुर ने मुगल साम्राज्य के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने अपने अनुयायियों के विश्वास और धार्मिक स्वतंत्रता व अधिकारों की रक्षा की खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया था.

इस कारण सम्मान के साथ उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है. श्री गुरु तेग बहादुर को विश्व के इतिहास में सर्वोच्च सथान हासिल है. पुरे निबंध के लिए क्लिक करें


डॉ भीमराव आंबेडकर पर निबंध

BR Ambedkar essay in hindi

 व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। आम्बेडकर भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। 1990 में उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

hindi essay

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को देश के नागरिको को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है । यह योजना भारत के जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से पेश की जा रही है।

देश में बहुत सारी कंपनियाँ जीवन बीमा योजनाएँ चलाती हैं। जीवन बीमा योजना से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को बीमा की राशि मिल जाती है। इससे परिवार को आर्थिक मदद और मजबूती मिलती है। इसी तरह की एक योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना । हमारे देश की बड़ी आबादी बीमा सुविधाओं और योजनाओं से दूर है। केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद ऐसी ही आबादी को बीमा के दायरे में लाने का है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म प्लान है। पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

Computer Processor essay in Hindi

हमने कोशिश किया है की “कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है? (What is Computer Processor in Hindi)” आपको विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट करे। ।

कंप्यूटर एक मशीन (Machine) है जो डेटा को इनपुट (Input) के रूप में स्वीकार कर, उस डाटा (Data) को प्रोसेस (Process) करता है तथा उचित परिणाम (Result) को आउटपुट (Output) के रूप में हमे प्रदान करता है।

पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

निबंध- Nibandh

फुटबॉल

स्कूल में अक्सर लेख लिखने के लिए बोला जाता है. लेख किसी भी टॉपिक पर उसके बारे में विस्तार से लिखा जाना चाहिए . लेख के द्वारा विद्यार्थी दुनिया, जीवन, किसी व्यक्ति विशेष के बारे में अच्छी तरह से जान पाता है. बहुत बार स्कूल, कॉलेज में लेख लिखने की प्रतियोगितायें भी होती है, जिनके द्वारा उनकी लेखन कला को आंका जाता है. हमने भी इसकी एक श्रंखला बनाई है, जिसमें बहुत सारे विषय लेने करने की एक कोशिश की गई है.

Short Essay in hindi

भरतनाट्यम नृत्य पर निबंध (Bharatanatyam in Hindi)

भारत में अनेक समय काल में विभिन्न प्रकार की सभ्यताओं ने जन्म लिया है इसलिए भारत को को सभ्यताओं का देश कहा जाता है । देश के हर कोने , पूरब से पश्चिम ,उत्तर से दक्षिण तक अलग – अलग भाषाएँ , संस्कृति मिलती है । इन संस्कृतियों के आधार पर भारत के हर राज्य की अपनी नृत्य कला है । भरतनाट्यम भी इन नृत्य कलाओं में से एक है ।

यह भारतीय शास्त्रीय नृत्य के व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त आठ रूपों में से एक है (अन्य कथक, कुचिपुड़ी, ओडिसी, कथकली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी और सत्त्रिया हैं) और यह दक्षिण भारतीय धार्मिक विषयों और आध्यात्मिक विचारों, विशेष रूप से शैववाद, वैष्णववाद और शक्तिवाद को व्यक्त करता है। पुरे निबंध के लिए क्लिक करें


कुछ लेख एवं निबंध इस प्रकार है

भरतनाट्यम

पानी बचाने पर निबंध

बीते 20 साल में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है । प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है। सहरी इलाके जैसी कई जगह तो पानी की कमी की वजह से हालात अत्यन्त भयावह हो रहे हैं। लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं।


पानी कैसे बचाएं
7 chakra meditation
 ग्लेशियर
5G पर निबंध

नई शिक्षा नीति पर निबंध | essay on new education policy in hindi

हमारे देश के सरकार  द्वारा लायी  गयी नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों का विकास होगा | इस नीति के अनुसार वह अनेक सुधारों और योजनाओं को कार्यान्वित करने का प्रयास करेगा जिससे भावी पीढ़ी को लक्ष्य के अनुसार मानसिक एवं बौद्‌धिक रूप से तैयार किया जा सके ।

शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है ताकि हमारे आने वाले जीवन में कोई तकलीफ न हो। शिक्षा किसी राष्ट्र अथवा समाज की प्रगति का मापदंड है । जो राष्ट्र शिक्षा को जितना अधिक प्रोत्साहन देता है वह उतना ही विकसित होता है । इसी नीति के अनुसार वह अनेक सुधारों और योजनाओं को कार्यान्वित करने का प्रयास करता है जिससे भावी पीढ़ी को लक्ष्य के अनुसार मानसिक एवं बौद्‌धिक रूप से तैयार किया जा सके । पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

पंचायती राज पर निबंध

भारत में पंचायती राज आम तौर पर ग्रामीण भारत में गांवों की स्थानीय स्वशासन को दर्शाता है करता है । इस प्रणाली को 1992 में एक संवैधानिक संशोधन द्वारा पेश किया गया था। यह भारतीय पंचायत प्रणाली पर आधारित है।

महात्मा गांधी ने भारत की राजनीतिक प्रणाली की नींव के रूप में पंचायती राज की वकालत की थी ।सरकार के विकेंद्रीकृत रूप के रूप में जिसमें प्रत्येक गांव अपने मामलों के लिए जिम्मेदार होगा।

इसके उलट भारत ने सरकार का एक उच्च केंद्रीकृत रूप विकसित कर दिया है

आधुनिक पंचायती राज और उसकी ग्राम पंचायतों को उत्तरी भारत में पाए जाने वाले अतिरिक्त संवैधानिक खाप पंचायतों (या जाति पंचायतों) के साथ भ्रमित नहीं करना चाहिए । पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

चुनाव प्रणाली पर निबंध:

भारत में चुनाव प्रणाली की सफलता को अच्छा माना जा सकता है। क्यूंकि पुरे विश्व में इतने ज्यादा लोग एक साथ एक प्रक्रिया में भाग नहीं लेते। अक्सर विपक्षी दल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पे सवाल खड़े करते हैं लेकिन लगभग यह आम लोगो के संदेह से ऊपर रहा है।

पहले चुनाव पेपर्स से होते थे और उसमे बोगस वोटिंग और बूथ लूटने की घटनाएं आम थी. ताकतवर नेता अपने बाहुबल के दम से बूथ और परचे लूट लेते थे। पिछले 25 सालो में इसमें काफी बदलाव आये हैं. अब चुनावो में हिंसा पहले के मुकाबले कम होती है | पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

यह अभियान आधिकारिक रूप से 1999 से चला रहा है पहले इसका नाम ग्रामीण स्वच्छता अभियान था, लेकिन 1 अप्रैल 2012 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस योजना में बदलाव करते हुए इस योजना का नाम निर्मल भारत अभियान रख दिया . स्वच्छ भारत अभियान के रूप में 24 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस को मंजूरी मिल गई।

स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?

  • भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया 2014 से 2019 tराष्ट्रीय स्तर का अभियान है
  • उद्देश्य : गलियों, सड़कों तथा बाकी जगहों को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है।
  • यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया।
  • यह भारत का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान है, जिसमें भारत के सभी भागों के 30 लाख सरकारी कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया है.
  • 4,043 शहरों, कस्बों और ग्रामीण समुदायों में लागू हुआ है.

पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

हिंदी भाषा का महत्व पर निबंध

हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है। हिंदी भाषा का चलन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में रहने वाले कई लोगो में है।

हिंदी भाषा में 11 स्वर और 35 व्यंजन होते हैं और इसे “देवनागरी” नामक लिपि में लिखा जाता है। हिंदी एक समृद्ध व्यंजन प्रणाली से सुसज्जित है, जिसमें लगभग 38 विशिष्ट व्यंजन हैं। ध्वनि की इकाइयों के रूप में स्वरों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है।

व्यंजन प्रणाली का पारंपरिक मूल सीधे संस्कृत से विरासत में मिला है, जिसमें अतिरिक्त सात ध्वनियाँ हैं, जिन्हें फारसी और अरबी से लिया गया है। पुरे निबंध के लिए क्लिक करें


दिवस दिनांक

Short Essay on Pollution in Hindi

हानिकारक तत्वों या प्रदूषकों के वातावरण में मिश्रण को प्रदूषण कहा जाता है। जब यह प्रदूषक हमारे प्राकृतिक संसाधनो में मिल जाते है तब इसके कई सारे नकरात्मक प्रभाव उत्पन्न होते है। प्रदूषण मुख्यतः मानवीय गतिविधियों से उत्पन्न होते है और यह हमारे पूरे तंत्र को प्रभावित करता है। प्रदूषण के कारण उत्पन्न होने वाले प्रभावों से मनुष्यों में छोटी बीमारियों से लेकर अस्तित्व संकट तक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

जब भी गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ो पर जाते हैं तो हर जगह हरियाली ही हरियाली फैली होती है । हरे-भरे बाग-बगिचों में खेलना बहुत अच्छा लगता है । चिड़ियों की चहचहाहट सुनना बहुत अच्छा लगता है शहरों में वैसा दृश्य कहीं दिखाई नहीं देता।

आजकल के बच्चों के लिए ऐसे दृश्य केवल सालाना सैर सपाटों तक ही सीमित रह गये हैं। ज़रा सोचिए ऐसा क्यों हुआ। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, मनुष्य, जल, वायु, आदि सभी जैविक और अजैविक घटक मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते हैं। सभी का पर्यावरण में विशेष स्थान है। पुरे निबंध के लिए क्लिक करें

Hindi Essay: आत्मनिर्भर भारत पर निबंध

कोरोना महामारी के संकट से लड़ने और देश के आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने भारत के अंदर बनने वाले समानो का प्राहोत्साहन देने का मन बना लिया है। इन सारे प्रयासों को योजना बद्ध तरीके से भारत ने खुद को आत्मनिर्भर भारत बनाने का फैसला किया है। भारत काफी मात्रा मे कई चीजों का आयात विदेशो से करता है , पर इस महामारी के चलते सारे विश्व के आयात-निर्यात पर भारी असर पड़ा है. | इस स्थिति को सामान्य और देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनना बहुत जरुरी है।

आत्मनिर्भर भारत बनाने का अभियान

कोरोना महामारी के दौरान आपदा को अवसर मे बदलने के लिए प्रधानमंत्री ने देश-वासियों से आह्वाहन किया है। संकट की इस घड़ी मे सभी को आत्मनिर्भर हो कर राष्ट्र की तरक्की मे योगदान करने की अपील की है। देश आत्मनिर्भर होगा तभी हम राष्ट्र की तरक्की के लिए अपना योगदान दे सकते है । पुरे निबंध के लिए क्लिक करें



स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 15 अगस्त

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर
हिंदी दिवस 14 सितंबर
इंजीनियर दिवस 15 सितंबर