धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा ,बीसीसीआई मुर्गी बदनाम हुई

Satire in hindi

धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा ऐसे फेक न्यूज़ का दौर है .आज बीसीसीआई ने प्लेयर्स के कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है. संवाददाताओं के पूछने पर धोनी ने जीवा की हेलीकॉप्टर टॉय उठाकर टेबल पर रखा और कहा” भाई, मैंने बीसीसीआई को 6 महीने पहले ही बता दिया है कि अब क्रिकेट को अलविदा बोल रहा हु”.इतना सुनते ही एक भावुक पत्रकार व्यंग जन सिंह रो के ‘माहि विल मिस यू’ वाला लुक देने लगे.

आगे बोलते हुए धोनी ने कहा “मेरे घर के बगल वाला होटल से बटर चिकन मसाला आता था और अब बंद हो चुका है और बटर चिकन इज द सोर्स ऑफ माय एनर्जी. ना तब से लगता है मेरा मन क्योंकि अब नहीं मिल रहा चिकन. इसलिए अब मैं केवल गाने सुनता हूं और रांची के गलियों में कटाक्ष छी सिन्हा वाली तेरी गलियां ,तेरी गलियां माइक पे गाता हु और जॉन की दी हुई बाइक उडाता हु ”

इसी बीच धोनी भैया के के मोबाइल पर श्रीनि मामा का कॉल आया. श्रीनि मामा ने महेंद्र सिंह धोनी को कटाक्ष करते हुए बोला ” कोई पउवा लगाऊं क्या”. धोनी ने चिल ब्रो का नारा दिया और नो मोर डॉग फाइट्स बोलकर जीवा को शेरू के पास ले जाकर खिलाने लगे.

उधर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ज्ञात सूत्रों को बताया है ” क्रिकेट में मार्गदर्शक मंडल का निर्माण धोनी ने ही किया था.अब समय आ गया है कि इसका कार्यभार वह संभाल ले.” इसी बीच साक्षी भाभी ने इंस्टा पे अपने फैंस को हैप्पी लोहरी की बधाइयां दी हैं.

बीसीसीआई के इस कदम से अब क्रिकेट प्रेमियों में भी अच्छे दिनों का इंतजार हो रहा है. कुछ देर पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर पर लिखा है “अच्छा चलता हूं याद रखना, घर में इंतजाम रखना, थोड़ा कम लेकिन चिकन के साथ नान रखना#gambhir,#yuvraj#raina,#jadejasir”