खांसी से परेशान दिल्ली :राजनीतिक व्यंग्य

व्यंग्य:निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है की दिल्ली इलेक्शंस लंदन में आयोजित किया जा रहा है.केजरीवाल की खांसी की वजह से बढ़ा दिल्ली का प्रदुषण के कारण यह कठोर निर्णय लेना पड़ा है .

नेशनल लेबोरेटरी हैदराबाद से आयी रिपोर्ट केजरीवाल में कभी हां, कभी ना वाले ओड इवन कीटाणु पाए गए हैं. कभी उनकी खांसी कम हो जाती तो दिल्ली का प्रदूषण गिर जाता।

दिन में 5 बार जब वो खांस देते है तो दिल्ली का AQI 350 पार कर जाता है .इस ओड इवन प्रदुषण को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव लंदन में करवा कर एक चुनाव से भरेंगे कई घाव वाली योजना लागु कर दी है .

दिल्ली इलेक्शंस के लिए सभी मतदाताओं को लंदन की आने जाने की सुविधा दी जाएगी. चुनाव आयोग के इस निर्णय को ऐतिहासिक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल इसे भारतीय जनतंत्र की जीत की तरह देख रहे हैं .

अचानक आई इस खबर से कैमरे की दुकानों में दिवाली जैसा माहौल है. सेल्फी की दीवानी जनता एक एक महीना रेलवे प्लेटफार्म,बस स्टैंड पर सो कर रेंट का पैसा बचा के कैमरा खरीद रही

है.भारत छोड़ो के इस आंदोलन में लोगो का उत्साह देख कर गांधीजी की फोटो रो पड़ी है .

उधर पाकिस्तान ने इस कदम की कड़ी निंदा की है और संयुक्त राष्ट्र में बात उठाने की बात की है. प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है” जहां हमारे मुल्क में डेमोक्रेसी को केवल कुछ समय के लिए मीडिया में बेचने के लिए रखा है, वही भारत इस दिल्ली इलेक्शंस से हमारे नागरिको में डेमोक्रेसी की गन्दी तलब लगा रहा है

डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है ” भारत को मैंने दिल्ली इलेक्शंस कैलिफोर्निया में कराने का सलाह दिया था लेकिन इन्होंने अपने मन से लंदन चुन लिया है.

अमेरिका कुछ प्रतिबंध लगाने की ओर सोच रहा है. जो मैं ट्वीट करता हूं ,वह केवल ट्रीट करता हूं और जो नहीं करता उसको डेफिनेटली करता हूं.” भारत के राजदूत ने ट्रम्प की उम्र का हवाला देते हुए ट्वीट पर खेद व्यक्त किया है. .