हमारे पोस्ट में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, कि Chori Hua Mobile Kaise Khoje, Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare
यदि आपका मोबाइल फोन भी गुम गया है, और आप अपने मोबाइल फोन का पता लगाना चाहते है, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chori Hua Phone Kaise Dhunde इसकी जानकारी देंगे।
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
IMEI Se Mobile Kaise Khoje
यह जानकारी भी आज आप इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे। और हम आप लोगो को यह बिल्कुल ही सरल भाषा में समझाएँगे।
आज कल हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है। यह हमारे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बना गया है। आज के समय में मोबाइल खोना या चोरी होना आम बात है। ऐसे में यदि हमारा फ़ोन कही गुम जाता है, या चोरी हो जाता है, तो हमें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि हमारे फोन में हमारा सभी जरूरी डाटा होता है।
हमारे सारे Contact , Peesional Information सभी Mobile में ही होते है। जिसकी वजह से हमारे बहुत से काम रुक जाते है या हमारी Persional Information किसी और के पास चली जाती है। जिससे वह उसका गलत Use भी कर सकता है। और हम मुश्किल महसूस करते है। मोबाइल चोरी हो जाना बहुत बड़ी कठिनाई होती है। परंतु इस समस्या का सॉल्यूशन आज हम आपको बताएँगे।
तो आइये चलिए जानते है, IMEI Number Se Mobile Kaise Khoje अगर आप अपना मोबाइल, अपने किसी Frnd या Family में से किसी का Mobile ढूँढ रहे है, तो आप हमा़ंरी यह पोस्ट़Chori Hua Mobile Kaise Khoje Hindi Me अत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी। और आप गुम हुआ मोबाइल आसानी से ढूँढ पाएँगे।
Chori Hua Mobile Kaise Khoje
यदि आपका Mobile Phone चोरी हो गया है तो आप किसी दूसरे Mobile से भी अपने Mobile का पता लगा सकते है। तो आगे जानते है Chori Hue Mobile Ko Kaise Dhunde: आपको निम्न स्टेप्स लेने पड़ेंगे
Download App
पहले आप को किसी दूसरे स्मार्टफोन में Android Device Manager Download करना है।
Install App
अब आपको इसे Download करके Install कर ले।
Sign In
आप़ को अपने उसी Google Account से Sign In करना है, जिसे आप अपने चोरी हुए Mobile में Use करते थे।
Mobile Model Name
अब इधर आपको अपने Phone का Model का नाम दिखाई देगा। ऐसा करने से आप देख सकते है, की आपका मोबाइल किस location में है। और यह भी जान जाएंगे की आपका फोन आपसे कितनी दूरी पर है। तो इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने फोन की लोकेशन बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है।
परंतु इसके लिए आपका Phone on होना चाहिए, Phone में Internet ऑन होना चाहिए और साथ ही उसकी Gps भी On होना चाहिए। यदि ये सभी ऑप्शन ऑन है तो ही आप बड़ी आसानी से अपने चोरी हुए Phone को Locate कर सकते हो।
चोरी हुए मोबाइल का कैसे पता लगाएं
सभी Android Phone का एक अलग IMEI Number होता है। ये आपके Device के पीछे लगा होता है। तो आपके पास यह Number होना बहुत ही आवश्यक है। जो आपको Phone के Box पर भी मिल जाएगा। और हम Simple तरह से भी इसे जान सकते है बस आपको इसके लिए *#06# Dial करना है।
अब आप लोगो को पुलिस स्टेशन जाना है। फिर आपको अपने इस मोबाइल फोन की Fir फाइल को रजिस्टर करवानी है। और आप लोगो को IMEI Number का भी Detail देनीं है। इसी पर आपका Device भी track हो सकता है। जिससे आपका चोरी हुआ Phone फिर से मिल सकता है।
Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare
आप अपने Lost हुए Mobile Phone पर Lock भी लगा सकते है। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:
Go to Android Device Manager ऐप पर जाएइ
दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन में Device Manager पर रजिस्टर Gmail Id से Login करे जो आपके गुम हुए Phone में थी।
Model Number
Google आपके Phone को Track कर लेगा। फिर उसके पश्चात आपके सामने आपके Mobile का Model Number आ जाएगा।
Tap On Lock Button
Model Number देखने के बाद आप Lock पर क्लिक करे।
Enter Mobile Details
अब एक New Page होगा उसमें आपको कुछ Details Enter करना है, दोस्तों फिर आपको नया पासवर्ड डालना है, फिर आपको इस नए पासवर्ड को कंफर्म करना है जो अपनी है डाला है
Phone Number
आप इसमें अपना फोन नंबऱ़ भी डाल सकते हो जिससे वो आपको इस नंबर पर कॉल कर ले।
Lock Button
दोस्तों अब अंत में पूरी Step करने के बाद Lock बटन पर क्लिक करे। तो इस तरह से आप अपने Lost हुए चोरी हुए मोबाइल पर Lock लगा सकते है। और Contact Number Add कर सकते है। जिससे आपका Phone जिसके पास होगा वो आपको वापस कर देगा।
हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी दोस्त इस पोस्ट के माध्यम से चलने आपको बहुत फोन जानकारी दी है दोस्तों अगर आपका कोई भी प्रश्न वाली पोस्ट से संबंध नहीं हो तो कृपया करके हमें कमेंट करके