Bewafa status in hindi
– इस पोस्ट में हम whatsapp बेवफ़ा स्टेटस लेकर आए है . दोस्तों हमारी लाइफ में कई ऐसे ख़ास लोग होते है जिन्हें हम कभी दूर नहीं जाने देना चाहते लेकिन वो नज़र अंदाज़ कर देते हैं . दोस्तों ऐसे ही लोगो के लिए हमारे इस आर्टिकल में Bewafa Shayari का संग्रह दिया गया हैजो आपको पसंद आएंगे
रोज़ रोते कहती है ज़िन्दगी,
बेवफ़ा के लिए मुझे बर्बाद कर दिया !!
तुम कहते थे हर शाम तुम्हारा इंतज़ार करेगे,
तुम बदल गये हो या तुम्हारे यहा शाम नहीं होती !!
![](https://motivational.page/wp-content/uploads/2020/10/whatsapp-status-2-.jpg)
तेरी Call आये या ना आये तुझसे बात हो ना हो,
मगर तेरा ख्याल तो जरूर आ जाता हैं !!
ज़रा सा नहीं पिघलता दिल❤️️ तुम्हारा,
ऐसा मजबूत पत्थर कहा से ख़रीदा !!
मुझे छोड़ने की वजह बता देते,
नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे !!
Bewafa hindi Status
हम सिर्फ दोस्त है. कुछ यु भी ख़त्म होती है अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !!
भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह,
यकीन मानो की यकीन नही होता है !!
तुम किसी के साथ कितना भी अच्छा करो
पर वक़्त आने पर लोग औकात दिखा ही देते हैं !!
तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,☹️ख्याल रखना
कही तुम्हे तुम्हारे जैसा ना☝ मिल जाए !!
![](https://motivational.page/wp-content/uploads/2021/01/bewafa-shayari.jpg)
आज कल लोगो को अपना प्यार भी,
मतलबी Time⌚ पर ही याद आता हैं !!
गोल्ड Medal मेरे प्यार को भी दे
वक़्त से भी तेज़ निकल गया !!
![](https://motivational.page/wp-content/uploads/2020/10/whatsapp-status.jpg)
गलती तेरी नहीं है ☝️की तूने मुझे धोखा दिया,
गलती हमारी थी , हमने मौका दिया
बड़ी जल्दी फैसला कर लिया तुमने जाने का,
हल्का सा मौका तो देते हमे मनाने का !!
Bewafa Whatsapp Status In Hindi
तेरे क लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
चले गए छोड़ कर किसी और के साथ !!
इम्तेहान लेते हो मेरा या सच्ची याद नहीं आती !!
आज फिर तन्हा रात में इंतज़ार है तेरा ,
तुम कहा करते थे तुमसे बिना बात किये तो नीद नहीं ☝️आती !!
चोट दिल पे दिखा नहीं सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नहीं☝️ सकते,
इश्क का अंजाम यही होता है,
तरसते है वही धोखा खाते हैं !!
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना,
पता नहीं हमें कैसी बेचैनी है !!
Bewafa Shayari in Hindi
रिश्ता निभाना है तो दिल की तरह निभाओ,
साथ धड़कता है सोते हुए जागते हुए
साथ मरता है है, साथ जीता है,
एक दिन हमेशा के लिए बंद☹ हो जाती हैं !!
तमाशा बना रखा है लोगो ने प्यार का,
करीब आते है प्यार जताते है और फिर छोड़ कर चले जाते हैं !!
खामोश देखकर हैरान क्यों होते हो
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा टुटा हैं !!
![](https://motivational.page/wp-content/uploads/2021/01/bewafa-shayri-in-hindi.jpg)
कमाल का शख्स था वो..
जिंदगी तबाह? कर दी,
राज की बात है, दिल❤️️ उससे आज भी खफ़ा नही !!