Exam shayari in hindi
छोटी सी जिन्दगी, लम्बा रास्ता है✔️
EXAM में पास करा दे ?खुदा का वास्ता है
ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा हो जाए
ना इलाज़ है की एग्जाम में नंबर बढ़िया आ जाए
न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाए और ना गैरो के सामने सोया जाए
मैं ये सोचकर पेपर खाली छोड़ आया हूं कि??
टीचरको कही ये ना लगे की यह☝ लड़का बड़ों को जवाब देता है
Exam Whatsapp status in hindi
Best Exam Shayari 2021
एग्जाम के टाइम? पढ़ना बनके उल्लू,✔️?
लेकिन अक्सर मिलता बाबा जी का ठुल्लू.❌ ?
Exam के दिनों में बहुत दुःख पाया हैं,
दोस्त कहते है क्या ये सर ने पढ़ाया है
इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं.
पास हुए तो समझो मास्टर ने कृपा दिखाया है
पढ़ना छोड़ दे बन्दे भगवान पे पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा फर्रे करेंगे पास.
टीचर जिसे चोरी करना कहती हैं लेकिन हम स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
एग्जाम शायरी
Exam सबके अच्छे जाते है☝,
बस Result ही ख़राब? आते हैं.
एक जोक जो शादियों से स्टूडेंट बोल रहे हे और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा
exam hindi shayari
Exam की रात को Book मुझे देखती रही ???,
नींद मुझे अपनी तरफ?? खेंचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया?
जीनियस हु मैं ??सोचकर बिना पढ़े सो गया.
प्यार साथ हो तो तन्हाई कहाँ होती,
सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई कहाँ होती,
एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो,
कोचिंग में फिर पढ़ाई कहाँ होती.
बेस्ट एग्जाम शायरी
कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी।
छोटी सी ज़िंदगी पर लंबा है रास्ता
कोई मेरी जगह एक्साम दे दे उसे खुदा का वास्ता।
Exam status in hindi
इस Exam का गम दे रहा हैं? बहुत पीड़ा,?
अच्छे लड़को भी को बना देता हैं? किताबी कीड़ा.
जोर का झटका हाय हलके से लगा
पढाई बन गयी उम्र भर कैद की सजा
ये है मेरे उदासी जान की प्यासी
एग्जाम से अच्छा दे दो मुझे फांसी
मत छीनो इन बच्चों से?मोबाइल बाण ये अकेले रहने से डरते हैं,?
ले लो Exam भी WhatsApp ?से ये मन लगाकर पढ़ते हैं.?
इतना सुकून कभी कही नहीं मिलता हैं,?
जब लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.?
दिन में चैन नहीं☝, रात में चल रहा फैन नहीं?;
जी ना लगता कही ऐ भगवान् क्या यही प्यार है??
भगवान् : नहीं बेटा❌, कल वाले एग्जाम का बुखार है?
परीक्षा से रिश्ता भी अजीब होता है
हमारा मानना है पास फ़ैल नसीब होता है
भाई अभी EXAM का TENSION? है
बाद में तुझे FULL ATTENTION ?है ।
whatsapp status for exam tension in hindi
हर युग में ऐसा होता है
स्टूडेंट इश्क में खोता है
पढ़ाई सिर्फ दिखावे के हो जाते है
इश्क़ मार्कशीट पर बयाँ होता है।
लिखो एग्जाम में कुछ ऐसा लिखो?;
पेन भी रोने लग जाए ?कुछ ऐसा लिखो
हर उत्तर में वो ना जानने ❌का दर्द भर दो;
चेक करने वाला डिस्प्रिन खाये कुछ ऐसा लिखो?;
कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में❌❌
टॉप करने वालो?? जनता माफ़ नहीं करेगी।
स्वर्ग सबको चाहिए पर मरना कोई नहीं चाहता;
टॉप (TOP) सबको करना है पर कोई पढ़ना नहीं चाहता।
मैं फ़ैल नहीं हुवा बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं ।
study status for whatsapp in hindi
हम जीते एक बार हैं?
मरते एक बार हैं?;;
तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों??
जागो Students जागो ?????।
कह दो ज्यादा पढ़ने वालों से
कभी हम भी पढ़ा करते थे
जिसको पढ़कर वो टॉप किया करते हैं
उनको तो हम छोड़ दिया करते थे।
पढ़ना लिखना त्याग दे भैये ;
नकल से रख आस;
ओढ़ रजाई सो जा बाबू ;
रब करेगा पास।
पर्ची वाले बाबा की जय।
बोर्ड के छात्र मस्त नंबर लाने के लिए दो काम करें
दही-चीनी खाकर घर से निकलें
Lux Cozi अपना लक पहन के चलें।
पढ़ाई लोग सिर्फ दो वजह से करते है?
एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।
फालतू के शौक हम रखते नहीं?
खौफ़ तो हमें किसी के बाप? से नहीं।
जय भोलेनाथ?????