bank account mobile number register application in hindi
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
( अपनी बैंक का नाम लिखे )
( अपना शहर, जिला व राज्य लिखे )
विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है की मेरा नाम( अपना नाम लिखे )है। मैं आपके बैंक(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक___(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पाती है।
अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
नाम-…………………..
बैंक अकाउंट नंबर – ………..
मोबाईल नंबर – …………
हस्ताक्षर – ………….
दिनांक – …………….