आयुष्मान भारत योजना में आप कैसे रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू कई गई आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी बड़ी समस्याओ को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में की गयी थी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के दिन 25 सितम्बर 2018 को पूरे देश में लागू कर दी गयी है |
आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना की मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है।
योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए शामिल किया जायेगा| आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है | Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकारी /पैनल अस्पतालों तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी |
PMJAY के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
- इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ‘AM I Eligible’ का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2020 पात्रता की जांच कैसे करे ?
जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता की जांच करना चाहते है नीचे दिए गए 2 तरीके के अनुसार कर सकते है |
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “AM I Eligible” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिये | विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी |
- इसके बाद योग्य अनुभाग के तहत लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर को OTP के साथ सत्यापित करे |
- लॉगिन करने के पश्चात् प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करे इसके बाद दो विकल्प दिखाई देंगे पहले विकल्प में अपने राज्य चुने
- इसके पश्चात् फिर दूसरे विकल्प में तीन श्रेणियाँ मिलेंगी नाम से अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गयी श्रेणियों में से एक को चुन सकते है| इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिये|
- इसके बाद योग्य अनुभाग के तहत लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर को OTP के साथ सत्यापित करें।
- लॉगिन करने के पश्चात् प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करे इसके बाद दो विकल्प दिखाई देंगी पहले विकल्प में अपने राज्य चुने।
- इसके बाद फिर दूसरे विकल्प में तीन कटैगरी मिलेंगी नाम से अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गई श्रेणियों में से एक को चुन सकते है|
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
PMJAY 2020 Hospital List आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2020
इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवार के सदस्य को सरकारी अस्पताल में दाखिला तथा इलाज का पूरा खर्च कवर किया जायेगा | आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 पैकेज शामिल किये गए है जिसमे कीमोथेरेपी ,मस्तिष्क सर्जरी ,जीवनरक्षक , आदि इलाज शामिल है | | PMJAY Search Hospital List
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते है वो पंजीकरण प्रकिया को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इस योजना लाभ उठाएं।
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जान सेवा केंद्र (CSC) में जाएं और अपने सभी मूल दस्तावेज की छाया प्रति को जमा कर दे।
- इसके बाद जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करेंगे। आपको रजिस्ट्रेशन प्रदान करेंगे
- इसके बाद 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार आपका रिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा
जरूरी दस्तावेज ये हैं- आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पते का सबूत।
निशुल्क हेल्पलाइन के जरिए
आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी कॉल करके जानकारी हासिल कर सकता है। इस हेल्पलाइन पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई प्रमुख भाषाओं में जानकारी मिल जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की सभी जानकारी सरकारी वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर दी गई है। इस पेज पर जाकर हम नीचे लिखे तरीकों से यह पता कर सकते हैं कि इस लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं?
राशनकार्ड के नंबर के जरिए
आप राशन कार्ड नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। राशन कार्ड विकल्प का चुनाव करने के बाद राशनकार्ड नंबर भरने के लिए खाली स्थान जगह दिखने लगेंगी। इस स्थान को भरकर नीचे Search के बटन को क्लिक करने के बाद आपका नाम सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगता है। Search By Mobile Number विकल्प के जरिए भी नाम कन्फर्म किया जा सकता है।
व्यक्तिगत जानकारी के जरिए
इस ऑप्शन के जरिए अपने राज्य का नाम भरते ही उसके नीचे एक खाली बॉक्स दिखेगा। इस बॉक्स में दिख रहे चार विकल्प में से Search By Name विकल्प का चुनाव करना होगा। नाम भरने के बाद दिख रहे खाली स्थानों में पिता का नाम, माता का नाम, पत्नी या पति का नाम, लिंग (पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर), उम्र, जिला का नाम, गांव या कस्बे का नाम और पिनकोड नंबर शामिल हैं।
आयुष्मान भारत योजना ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
- सर्च बॉक्स में आयुष्मान भारत भरकर एंटर करना होगा।
- सामने एक सूची खुलकर आएगी सूची में से आपको सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक करना होगा।
- आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे आयुष्मान भारत ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
Helpline Number
- Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565
- Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Quick Links
आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana update
Amar Ujala Updated Tue, 01 Dec 2020
रफ्तार नहीं पकड़ पा रही आयुष्मान भारत योजना
बिजनौर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अभी तक जिले में करीब दो लाख 60 हजार गोल्डन कार्ड ही बन पाए हैं। करीब 17 हजार 94 मरीजों ने ही इस योजना के तहत उपचार कराया है। इनमें से लगभग 13 हजार 736 केस का भुगतान हो चुका है, जबकि शेष मामलों की भुगतान प्रक्रिया अभी लंबित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर 2018 को लांच किया था। इसके तहत जिले भर के करीब दो लाख 90 हजार परिवारों के लगभग 14 लाख सदस्यों को केंद्र सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। कार्ड बनवाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित 30 रुपये का शुल्क लिया जाता है। इस योजना में शामिल हर व्यक्ति को गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
Jagaran Publish Date:Wed, 02 Dec 2020
पिपली : प्रदेश के नंबरदारों को अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने नंबरदारों को योजना का लाभ देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश के निदेशालय भू-अभिलेख विभाग ने सभी डीसी को पत्र जारी कर नंबरदारों से संबंधित ब्यौरा मांगा है। विवरण मिलने के बाद विभाग नंबरदारों को आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना का लाभ देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने से नंबरदारों में खुशी है। नंबरदार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें सरकार की ओर से यह सौगात मिलेगी।