आर्यन खान जीवन परिचय | Aryan Khan Wikipedia in Hindi

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी चर्चा में है! शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान भी पिता की तरह बॉलीवुड से ही ताल्लुक रखते हैं। हालांकि आर्यन खान ने अब तक ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन महज कुछ ही फिल्मों में तथा साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म The lion King में दी गई उनकी आवाज के लिए लोगों ने इनकी बहुत सराहना की है। आर्यन खान के विवादों में होने की वजह से बहुत से लोग अब इनके बारे में जानना चाहते हैं अगर आप भी आर्यन खान के जीवन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस लेख को पढ़ें।

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan ends Instagram hibernation with new photo,  fans say 'missed you' | Bollywood - Hindustan Times

आर्यन खान परिचय: Aryan Khan information in Hindi

पूरा नामआर्यन खान
पेशाकलाकार
जन्म तिथि13 नवंबर, 1997
जन्म स्थानमुंबई, भारत
उम्र23 साल
हाइट5 फुट 11 इंच
वजन80 किलोग्राम
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरमुंबई, भारत
स्कूलसेवेनौक स्कूल, लंदन
कॉलेजयूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफोर्निया, लोस एंजेल्स, कैलिफ़ोर्निया  
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट (जारी है)
धर्मइस्लाम
जातिमुस्लिम सामान्य
नेटवर्थNA

3 नवंबर 1997 को आर्यन खान का जन्म मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान के घर जन्मे आर्यन खान मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करते है। किंग खान के बेटे ने अपना बचपन मुंबई शहर व्यतीत किया है। आर्यन खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की हुई है। सेवेनओक्स स्कूल लंदन में भी अभ्यास किया है। उसके बाद 2016 में आर्यन खान ने कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में दाखिला लिया था। वर्तमान समय 2021 की साल में aryan khan age 23 साल है।

आर्यन खान परिवार (Aryan Khan Family)

पिता का नामशाहरुख़ खान
माता का नामगौरी खान
भाई का नामअब्राहम खान
बहन का नामसुहाना खान
गर्लफ्रेंडNA

आर्यन खान परिवार की जानकारी बताये तो आर्यन खान father किंग खान यानि बोलीवुड में बादशाह शाहरुख खान उनके पिता है। माता का नाम गौरी खान हैं। उनका एक छोटा भाई भी है। जिसका नाम अब्राम खान है। उन्हें एक बहन है। जिसका नाम सुहाना खान है। उनकी wife या गर्ल फ्रैंड – अभी उनकी शादी हुई है। वह अपनी पढाई एव करियर पर ही फॉक्स देते दिखाई देते है। 

2001 की साल में आर्यन खान ने कभी खुशी कभी गम ( बॉलीवुड की फिल्म )से अभिनय के लिए डेब्यू किया था। उस फिल्म में उन्होंने एक बाल कलाकार का किरदार निभाया था। आर्यन अपने जीवन में बहुत अच्छे Film Maker बनने  ख्वाब रखते है। अपनी पढाई के साथ उन्होंने Film Making को भी सीखना शुरू करदिया है। कभी खुशी कभी गम के पश्यात 2006 में कभी अलविदा ना कहना में भी दिखाई दिए थे। आर्यन ने The Incredibles और Hum Hain Lajawab फिल्म के लिए अपनी आवाज देकर के सर्वश्रेष्ठ डबिंग बाल कलाकार का पुरस्कार भी जित चुके है।

उन्होंने अब तक Lion King और Simba फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है। वह एक फिल्म निर्माता बनना चाहते है। मगर Actor के रूप में भी डेब्यू कर सकते है। आर्यन करन जोहर को अपना गॉड फादर मानते है। आर्यन खान के काम को सभी पसंद करते है। क्योकि उनकी आवाज, लुक और फीचर्स सब कुछ पिता शाहरुख से मिलता जुलता है।

आर्यन खान विवाद Aryan Khan Controversy –

ज्यादातर आर्यन खान दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई देते है और उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं। चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। ऐसा विवाद था की नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे थे। मगर नंदा फैमिली और खान फैमिली ने खुलासा किया था की वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

आर्यन खान से जुड़ी ताजा खबर : ड्रग्स विवाद (Aryan Khan Latest News)

गांधी जयंती ( 2 अक्टूबर )के दिन मुंबई से गोवा जा रही cruise में Narcotics Control Bureau (NCB) टीम ने छापा मारा था। इस क्रूस पर बॉलीवुड के अनेक सितारों के साथ साथ बिजनेस और फैशन वर्ल्ड के भी बहुत सारे लोग पार्टी कर रहे थे। एनसीबी के छापा मारने पर यह बात सामने आई कि इस पार्टी में भारी मात्रा में कोकीन, एमडी, एमडीएमए, ड्रग्स जैसी चीजों का प्रयोग हो रहा था और सभी सेलिब्रिटीज ने ड्रग्स का सेवन भी किया था।

एनसीबी ने जिन लोगों को अपने गिरफ्तार किया है उन लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी नाम शामिल है! एनसीबी ने आर्यन खान को पार्टी में होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है और अभी उनसे पूछताछ की जा रही है!

आर्यन खान एनसीबी विवाद (Aryan Khan Controversy)

एनसीबी द्वारा क्रूस पर की गई छापामारी के बाद आर्यन खान का नाम भी ड्रग्स लेने वाले लोगों में शामिल हैं! बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि आर्यन खान इस तरह के कोई विवाद में फंसे हैं इससे पहले भी आर्यन खान का नाम इस तरह के कई मामलों में सामने आया है

FAQ

Q : आर्यन खान कौन है ?

Ans : शाहरुख़ खान के बेटे

Q : आर्यन खान की उम्र कितनी है ?

Ans : 23 साल

Q : आर्यन खान की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फुट 11 इंच

Q : आर्यन खान के पिता कौन है ?

Ans : सुपरस्टार शाहरुख़ खान

Q : आर्यन खान की मूवी कौन है ?

Ans : कभी ख़ुशी कभी गम में बच्चे के किरदार में

Q : आर्यन खान कहां है ?

Ans : दिल्ली मेंQ : आर्यन खान की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans : अभी ज्ञात नहीं है.