Bollywood satire in hindi
अनन्या पांडे ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट न्यू कमर का अवार्ड जीत लिया. इस खबर के मिलते ही उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उनकी जीभ इतने सदमे में हैं कि कुछ बोल ही नहीं पा रही है. उनकी कमर इस बात से गुस्सा है कि कमर वह है और बेस्ट न्यू कमर का अवार्ड अनन्या को मिला है.
अनन्या पांडे खुद को भी नहीं समझा पा रही है अनन्या बार-बार बोल रही है “ ऐसा नहीं हो सकता बेबी ऐसा नहीं हो सकता मुझे ही क्यों ” .अनन्या पांडे बार-बार अपने स्ट्रगल्स के दिनों को याद करते हुए बेहोश हो जा रही हैं. उनको बहुत अच्छी तरह से याद है पापा किस तरह स्ट्रगल्स करने के लिए संघर्ष किया करते थे .
अनन्या पांडे ने बताया कि पिज्जा के लिए जगह-जगह ठोकर खाई हैं. उन्होंने घटना को याद करते हुए बोला “एक बार मुझे पापा ने गाड़ी नहीं दी तो मुझे नई गाड़ी लेनी पड़ी. आज के मंगाई के जमाने में लोग ओला ओला उबर कर लेते हैं लेकिन मेरे पास इतने कम पैसे नहीं थे. इसलिए मुझे एक नई ऑडी लेनी पड़ गई. ऑडी के शोरूम तक पहुंचने में मुझे शाहरुख खान की बिटिया रानी को भी साथ में लेना पड़ा,और उसके ऐटिटूड झेलना पड़े”
उनके स्ट्रगल्स की इस कहानी को सुनकर हमारे संवाददाता कटाक्ष छी सिन्हा बेहोश हो गई और अंतिम खबर मिलने तक यही रट लगा रही थी ” जिंदगी में कोई स्ट्रगल्स दिखाए ना रब्बा, स्ट्रगल आए तो अनन्या ही बनाए रब्बा” डॉक्टरों का कहना है बीमारी का इलाज मुरब्बा है और वह भी अब्बा के हाथों से खिलाना पड़ेगा