दुखी और अकेले alone प्रेमी की भावनाओं के बारे में यहां latest नवीनतम शायरी पढ़ें । Tanhai,अकेलापन,tanhayi shayari ,और तन्हाई के बारे में Shayari का नया संग्रह। इन alone shayari in hindi, शायरी, एसएमएस और स्टेटस status shayari,shayari status,alone shayari images को दोस्त, प्रेमिका या प्रेमी के साथ साझा करें या faceook status or whatsapp status फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में सेट करें। आल बेस्ट अलोन शायरी, तन्हाई शायरी,tanhai images,tanhai shayari images,tanhai shayari in hindi,tanhai quotes in hindi, और अकेलापन स्टेटस हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है।
Alone shayari in hindi
चाँद में अगर नूर होता है
पागल दिल मजबूर होता है
तुझसे मिलने आ जाते पर
लेकिन खुद्दार दिल छुपकर रोता है
chaand me agar nur hota hai
paagal dil majboor hota hai
tujhse milne aa jaate par
khuddar dil chupkar rota hai

lonely shayari
आंसू आए तो रो लिए
ख्वाब आए तो खो दिए
आप ख्वाबो में आओगें;
यही सोचकर हम सो लिए
aashu aaye to ro liye
khwaab aaye to kho diye
aap khwaabo me aaoge
yahi soch kar hum so liye
Tanhai Shayari
वो तकिया मोड़ के सो जाना
खाबो के कम्बल ओढ़ के सो जाना
रात को सपने में हम भी आएंगे;
थोड़ी जगह छोड़ के सो जाना
wo takiyaa mod ke so jaana
khaabo ke kamabal odh ke so jaana
raat ko sapne me hum bhi aayenge
thodi jagah chod ke so jaanaa
sad alone girl shayari in hindi

दीपक में अगर लौ ना होता
गिनती में अगर सौ ना होता
मिलने आ जाते आज हम आपसे ,
बिना पार्किंग में गाडी अगर टो ना होता
wafa shayari in hindi – वफ़ा शायरी
dipak me agar lau naa hota
ginti me agar sau naa hota
milne aa jaate ham aapse
bina parking gaadi agar tow naa hota
whatsapp status alone in hindi
हर बुरी नज़र से बचे रहिये
तमाम खुशियों से सजे रहिये
समय का कुछ पता नहीं होता ,
अकेले ही खुशियों में फसे रहिये
har buri najar se bache rahiye
tamaam khushiyon se saje rahiye
samay ka kuch pata nahi hota
akele hi khushiyo me fase rahiye
तेरी याद में बहारों को देखा है हमने ;
जुस्तजू में तेरी सितारों को देखा हमने ;
नहीं बेहतर तुझसे कोई दूजा है ,
सारे जहाँ के किनारो को देखा है हमने
alone sad shayari

तुमसे दूर जाने का इरादा न था;
पर साथ रहने का तुम्हारा वादा न था;
याद न करोगे अक्सर लगता था ऐसा
भूलने में इतनी जल्दी करोगे अंदाजा न था
tumse dur jaane ka irada naa tha
par sath rehne ka wada naa thaa
yaad naa karoge aksar lagta tha aisa
bhulne me itni jaldi karoge andaaza naa tha
feeling alone shayari
रात काफी ठंडी है हवा चल रही है;
याद में तेरी मुस्कान खिल रही है;
सपनों की दुनियां में खो जाना चाहते है
आपकी कमी आज बहुत खल रही है
raat kaafi thand hai hawa chal rahi hai
yaad me teri muskaan khil rahi hai
sapno ki duniye me kho jaana chahte hai
aapki kami aaj bhaut khal rahi hai
alone shayari images

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है;
मुस्कुराने के लिए थोड़ा रोना पड़ता है;
अचानक यूं ही नहीं सवेरा होता है ;
रिश्ते चलाने के लिए बहुत कुछ ढोना पड़ता है
kuch paane ke liye kuch khona padta hai
muskuraane ke liye thoda rona padta hai
achaanak yun hi nahi sawera hota hai
rishte chalane ke liye bahut kuch dhona padta hai
alone shayari in hindi for girlfriend
देखो चाँद तुम्हें देख रहा हैं;
चांदनी हलकी सी तेरी और फेंक रहा है
जरा मुस्कुरा दो हमारे लिए
ये सारा जमाना हमें ही देख रहा है
dekho chaand tumhe dekh raha hai
chandani halki si teri aur fenk raha hai
jara muskura do haamare liye
ye sara jamana hame hi dekh raha hai
shayari on loneliness
chod denge mohabbat karna yah wada hai mera,
jara jindagi ko sanso se rukhsat toh hone de
feeling alone status for whatsapp in hindi

छोड़ देंगे मोहब्बत करना यह वादा है मेरा;
ज़रा ज़िंदगी को सांसों से रुक्सत तो होने दे ।
Chodd denge mohabbat karna yah wada hai mera ,
kara jindagi ko saanso se ruksat to hone de
alone sms in hindi
दिल से दुआ करते हैं हम;
प्यार का फ़र्ज़ अदा करते हैं हम;
आपकी याद सदा साथ होती है हमारे
दिन रात आपकी यादो में ही सदा मरते है
dil se dua karte hain hum
pyaar ka farz ada karte hain hum
aapki yaad sata saath hoti hai hamare
din raat aapki yaado me hi sada marte hai
alone whatsapp status in hindi

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते;
जुदाई में तेरी रोना नहीं चाहते;
सदा साथ रहना हमेशा;
किसी और के होना नहीं चाहते।
hum tumhe khona nahi chahte,
judai me teri rona nahi chahte;
sada saath rahna hamesha,
kisi aur ke hona nahi chaahte.

alone shayari in hindi for boyfriend
रात का तोहफा क्या है बता तो दीजिये
फूलों वाला तोहफा दिखा तो दीजिये
चाँद हम आपको दे सकते थे लेकिन;
चाँद वाले अपने चेहरे को एक बार दिखा तो दीजिये ।
raat ka tohfa kya hai bata to dijiye
fulon wala tohfa dikha to dijiye
chaand ham aapko de sakte the lekin
chaand wale apne chehre ok ek baar dikha to dijiye
alone boy shayari

alone msg in hindi
काम की थकान अब मिटा दीजिये
हो चुकी है रात रोशनी बुझा दीजिये
एक खूबसूरत ख्वाब देख रहा हु आपकी
पलकों का पर्दा जरा गिरा लीजिये
kaam ki kthakaan ab mitaa dijiye
ho chuki hai raat roshani bujha diiye
ek khubsurat khaab dekh raha hu aapki
palko ka parda jaraa gira dijiye
सितारे जायेंगे आपको सुलाने को
चाँद गया है लोरी से सुनाने को
मीठे ख़्वाबों से आप सो जाईये
सुबह सूरज जायेगा आपको जगाने को ।
sitaare jaayenge aapko sulaane ko
chaand gaya hai lori sunaane ko
mithe khaabo se aap so jaaiye
subah suraj jaayega suraj jagaane ko
Akelapan Shayari
अब ना कोई मोहब्बत का यकीन दिलाये हमें,
रूहो में बसा कर निकाला है लोगों ने हमें।
हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा , तो हम आहत नहीं हुए ….,
सोचा हमसे ना सही , चलो किसी से तो वफ़ा निभाई उन्होने…
इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा
निदा फ़ाज़ली
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है
ज़ेहरा निगाह
अकेले-पन भी हमारा ये दूर करती है
कि रख के देखो ज़रा अपने पास तस्वीरें
दिनेश कुमार
सूने घरों में रहने वाले कुंदनी चेहरे कहते हैं
सारी सारी रात अकेले-पन की आग जलाती है
~सहबा अख़्तर

किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती
है यही एक ख़राबी मिरी तन्हाई की
फ़रहत एहसास
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है
इफ़्तिख़ार आरिफ़
अकेले-पन का ‘अज़्मी’ हो भी तो एहसास कैसे हो
तसलसुल से हमारी शाम-ए-तन्हाई सफ़र में है
इस्लाम उज़्मा
भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला
अलीम मसरूर
Akelapan Shayari in hindi
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,
बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया
अज्ञात
कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं
अज्ञात
गीले शिकवे क्या करे ज़माने से
अकेला आये थे, अकेला जाएंगे।
बहुत तन्हा है हम
बस हम है
मेरी कलम है
और मेरी तन्हा शायरी है।
ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है।
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है,
क्या करेंगी इस खाली इमारत जैसे दिल का हाल जानके,
क्यूंकी अब तो इसे भी अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है !!!
अकेलापन शायरी
हर शाम आँखो को तेरा इंतेज़ार रहता है,
जिधर से गया था उस और ख़याल रहता है,
दिल को अब भी तेरी ज़रूरत बहुत है साथी,
आजा लौटके आजा दिल हर दम बेक़रार रहता है।

अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है।
कौन कहता हैं हम अकेले हैं
मेरे साथ तो तनहाई हैं।
हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ,
ऐ वादा फरामोश मैं तुझ सा तो नहीं हूँ..
उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन
थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता।
अकेले जीना शायरी
हम तो बस अकेले चुपचाप रहते हैं
लेकिन लोगों को हम घमंडी लगते हैं।
ज़िन्दगी के कठिनाइयों में
नया रास्ता बनाएंगे
अगर कोई साथ ना भी आया
तो खुद अकेला
उस रास्ते पर चल जाएंगे।
वो अपने दर के फकिरो से पूछते भी नही, की तुम लगाए हुए किसकी आस बैठे हो।
अकेले-पन का ‘अज़्मी’ हो भी तो एहसास कैसे हो
तसलसुल से हमारी शाम-ए-तन्हाई सफ़र में है।
आज हम अकेले हैं कभी वो हमारे साथ हुआ करते थे,
हमारा हर दिन हर रात हुआ करते थे,
उनके जाने से बुझ से गये हैं अब तो..
वरना मोहब्बत का सैलाब हुआ करते थे……
Akelapan Shayri
मेरी कहानी सुनोगे तो आँखों से आंसू नहीं, खून निकलेगा
दर्द इतना होगा के वो खुशी के माहौल में भी रोयेगा।
फुर्सत नहीं कि तू मुझे इक बार देख ले..
ये दिन भी आ गए है, मेरे यार देख ले।
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ ;
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ .!
ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब
करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब !!
सितम समझे हुए थे हम तेरी बेइंतही को,
मगर जब गौर से देखा तो एक लुत्फ़-ए-निहा पाया।
दर्द से हम अभी खेलना सिख गये,
हम बेवफ़ाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताए किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सिख गये।
अकेले जीनी है ज़िन्दगी
ये अब मैंने जान ली है
तन्हाइयों से लड़ने की
अब मैंने भी ठान ली है।
भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला।
अकेलापन पर दिल छूने वाली शायरी

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है
Alone Shayari in Hindi
खुदा जाने यह कैसा तकाज़ा है, किसकी तुरबत है,
वो जब गुज़रे इधर से गिर पढ़े दो फूल दामन से।
धोखे से डरते हैं इसीलिए आज भी तनहा रहते हैं।
अकेलेपन का एक ऐसा भी आलम है, जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है।
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!
Sensitive Akelapan Shayari
होठों ने सब बातें छुपा कर रखी थी
आँखों को हुनर कभी आया ही नहीं
मुझे अकेले रहने दो शायरी – Tanhai Status
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया।
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
अकेलापन शायरी Status
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम से बेवफ़ाई कर गयी।
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है।
है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा , ना कोशिश कर आज़माने की …!!
जिंदगी का अकेलापन
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!

झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी।
Akelapan shayri
तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए
जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई
तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए।
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है।
Akelapan status
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले
ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले
दुआ करते है हम खुदा से
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।
इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।
उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था।
अकेलापन quotes
हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ………
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है…..!!
Akelapan Shayari
कल भी हम तेरे थे..
आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है,
पहले अपनापन था.
अब अकेलापन है।
मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी।
अकेले-पन भी हमारा ये दूर करती है
कि रख के देखो ज़रा अपने पास तस्वीरें।

Akelapan Shayari
रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो…
तन्हाई मे अकेलापन सहा ना जाएगा.
पर महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा,
उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा,
पर उनका साथ कोई और हो ये सहा ना जाएगा।
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
तन्हा दिल, तन्हा सफर
तुम्हारे बिन कटेगी कैसे
तन्हा वक़्त, तन्हा उमर।
Akelapan Hindi Shayari
तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भूल जाना भी मुश्किल है।
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
दीप रातों को जलाके रखिये
फूल काँटों में खिलाके रखिये।
जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिये।
जिंदगी में अकेलापन शायरी
तुम्हारे करीब हम कुछ इस तरह आते गये
तन्हाइयों के नजदीक, और नजदीक जाते गये।
सूने घरों में रहने वाले कुंदनी चेहरे कहते हैं
सारी सारी रात अकेले-पन की आग जलाती है।
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं….
आज तन्हाइयो को इश्क़ है हमसे बेपनाह
कभी हम तन्हाई से दो पल की दोस्ती किया करते थे
खामोसी की परछाइया हैं जहा भी देखता हूँ मैं
कभी इन परछाईयो के मुस्कुराते चेहरे हुआ करते थे।
इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।
जज्बातो में ढल के यूँ दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया।
हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर….!!
अकेलापन ये कितना बढ़ गया है
सबके मोबाइल में केवल तनहा सेल्फ़ियाँ हैं…
Tanhai Quotes
मेरे हाल चाल पूछने पर झल्लाया ना करो ऐ दोस्त
हाल पूछने की कीमत उनसे पूछो जिनसे तन्हाइयों में किसी ने भी
उनका हाल ना पूछा हो।
किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती
है यही एक ख़राबी मिरी तन्हाई की।
एक बार मिला भी मौका किसी की चाहत बन-ने का,
लेकिन हम उसे भी गावा बैठे,
उसने खुद अपने प्यार का इज़हार किया,
लेकिन हम उसके प्यार को ही नकार बैठे,
उस समय प्यार से महरूम थे,
आज उसे खोने का दर्द दिल को रुलाने लगा है,
ज़िंदगी तो खूब जी हमने,
पर अब ये अकेलापन सताने लगा है…
तन्हा दिन, तन्हा रातें
अकेलेपन में भी
याद आती हैं सिर्फ तेरी बातें
कोशिश कर लूं छुपाने की
पर बाहर आ ही जाती हैं जज़्बातें।
Akelapan Alone Shayari
लोग हम से नाराज़ होते हैं तो कोई बात नहीं
अगर जिंदगी नाराज़ हो गयी तो जीना का मतलब नहीं।
क्यू दिल की बेकरारिया बॅड जाती हैं,
जब सामने मनचाहा कोई होता है,
धीरे से दिल के कोने मे हसरातो का,
एक सेलाब जाने क्यू उमड़ आता है।
हम अकेले नही रहते अकेलापन साथ आजाता है,
हम रोते नही आँखो से दिल का दर्द बयान हो जाता है,
अकेला तो चाँद भी रह जाता है तारो की महफ़िल मे
जब मानने वाला खुद ही रूठ जाता है…
Akelapan Hindi Status
चल साथ की हसरत दिल-ए-महरूम से निकले,
आशिक़ का ज़नाज़ा है ज़रा धूम से निकले।
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं
मतलब हर पल तुझे मरना हैं।
एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की,
वर्ना पता तो हमें भी है कि
मरना अकेले ही है।
बहुत मोहब्बत है तन्हाई को मुझसे
सब छोड़ जाते हैं इस तन्हाई के अलावा।
हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है, अय सनम;
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।
खुदा मालूम यह गोर-ग़रीबा कैसी बस्ती है,
की आबादी बढ़ी जाती है वीरानी नही होती।
Akela Quotes
ये इश्क जादू टोना है
अगर दिल लगाया है
तो तन्हा भी होना है।
करीब आओ की आस हो नाज की मुश्किल,
दम-ए-आख़िर है, अब वक़्त-ए-इंतेहा न रहा।
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,
बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया।
चरागार अपने तो मसरूफ़ बादील है लेकिन,
कोई तकदीर के लिखे को मिटा सकते है।
काश हमारे जीने का भी कोई मक़सद होता
जिंदगी का हमें भी मज़ा होता
शायद तनहाई लिखी हैं नसीब में
वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता।
बदलेंगे नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह प्यार करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी।
मुश्किल नज़र आता है गला काट के मारना,
आख़िर यह मुहिन भी तेरे जाबाज ने सर की।
मुझे तेरे साथ ही जीना है चाहे तेरा हाथ पकड़ के या तन्हाई में
तेरी यादों से जकड़ के मुझे reतेरे साथ ही जीना है।
कल शाम छत पर तुझे क्या देख लिया,
के मैं तो मानो खुदा को ही देख लिया,
बेखुदी का नशा इस क़दर चढ़के बोला,
हमने सिर अपना दीवार से जा फोड़ लिया।
2 Line Akelapan Status
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है।
उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा…
वरना जीना तो मुझे भी आता है।
प्यार में इंसान तन्हाइयों का शिकार हो जाता है
प्यार का रास्ता ही तन्हाइयों से होकर जाता है।
कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोते हैं।
जिससे चाहते है हुम्म दिल-ओ-जान से,
वो करते है हमसे-ए-इश्क़ किसी और से,
कैसी दर्द-ए-तकदीर हैं हमारी यारो,
जो मार गई जी-ते-जी हुमको..
वो मुझे तनहा करके
मेरा इम्तिहान लेने लगे
वक्त का पता न चला
हम भी तनहाई से मोहब्बत करने लगे।
Alone Shayari
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।
तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।
तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुजरे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की।
मैं भी तनहा हूँ और तुम भी तन्हा,
वक़्त कुछ साथ गुजारा जाए।
Alone Shayari in Hindi | Tanhai Ke Lamhe
आँखें फूटें जो झपकती भी हों,
शब-ए-तन्हाई में कैसा सोना।
आज की रात… जो मेरी तरह तन्हा है,
मैं किसी तरह गुजारूँगा चला जाऊंगा,
तुम परेशाँ न हो बाब-ए-करम-वा न करो,
और कुछ देर पुकारूंगा चला जाऊंगा।
Tanha Shayari
रोते हैं तन्हा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बगैर मैं गुजरा कभी न था।
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।
Loneliness Poetry | Tujhse Bichhadne Ke Baad
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी।
.
मीठी सी खुशबू में रहते हैं गुमसुम,
अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी।
ना ढूंढ़ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है ।
Tanha Jee Rahe Hain Shayari
ज़िन्दगी के ज़हर को यूँ पी रहे हैं,
तेरे प्यार के बिना यूँ ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
Alone Shayari, Tanha Jaise Koi Darakht
मेरी है वो मिसाल कि जैसे कोई दरख़्त,
चुप-चाप आँधियों में भी तन्हा खड़ा हुआ।
Tanhaai Ki Raatein | Loneliness Shayari in Hindi
कभी पहलू में आओ तो बताएँगे तुम्हें,
हाल-ए-दिल अपना तमाम सुनाएँगे तुम्हें,
काटी हैं अकेले कैसे हमने तन्हाई की रातें,
हर उस रात की तड़प दिखाएँगे तुम्हें।
Alone Status | Kabhi Milne Ki Hasrat
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी मिलने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन सोचता रहता हूँ अकेले में,
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने।
Dekhe Hain Tanhayi Ke Mausam
लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझ को मेरी वफाओं का सिला दो,
देखे हैं बहुत इसने तन्हाई के मौसम,
अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।
उन्हीं रास्तों ने जिन पे कभी तुम साथ थे मेरे,
मुझे रोक रोक के पूछा तेरा हमसफ़र कहाँ है।
Tera Humsafar Kahan Hai Alone Shayari in Hindi
हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला।
Hindi Lonely Shayari | Tanhayion Ka Aalam
तन्हाइओं के आलम की ना बात करो दोस्त,
वर्ना बन उठेगा जाम और बदनाम शराब होगी।
कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे।
Mujhe Tanha Chhod Do
छोड़ दो तन्हा ही मुझको यारो,
साथ मेरे रहकर क्या पाओगे,
अगर हो गई तुमको मोहब्बत कभी,
मेरी तरह तुम भी पछताओगे।
उम्मीद है आपको शायरी कलेक्शन shayari collection ( shayari collection ( Alone shayari in hindi -Tanhai shayari तन्हाई शायरी ) पसदं आयी होगी। अगर पसंद आयी है तो कृपया इसको शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लिखे करें. धन्यवाद