समजवादी पार्टी शायरी
क्या समाज है बेहाल भाजपा से।
क्या किये हैं झूठे वादे भाजपा ने।
गर हैं U P की छवि तार-तार
तो लाना होगा समाजवादी पार्टी U P में।

युद्धों में कभी नहीं हारे , हम डरते है छलचंदो से
हर बार पराजय पाई है , अपने घर के जयचंदो से

samajwadi party shayari in hindi

समजवादी शायरी
ये तेरे मन का खोट है जो तुझे सोने नहीं देता,
मत दे दोष किसी को वक्त किसी का नहीं होता.
समाजवादी ही असल पार्टी है
बाकियों ने तो हर जगह किया बर्बादी है
एक बार और सेवा का मौका दीजिये
लैपटॉप के साथ इंटरनेट दुबारा use कीजिये

अखिलेश भैया आने वाले हैं
भाजपा को भगाने वाले हैं
ना कोई राग है ना द्वेष है
इस बार केवल अखिलेश है
Akhilesh yadav shayari
देख ली हमने 5 साल भाजपा के काम सरकारी
अब तो लगता है अखिलेश भैया ही है असल उत्तराधिकारी
कीमत तो खूब बढ़ गई दिल्ली में धान की,
पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की.

वे सहारे भी नहीं अब जंग लड़नी है तुझे,
कट चुके जो हाथ उन हाथों में तलवारें न देख.
आखिर कब तक UP पीछे रहेगा आखिर कब तक युवा लड़का whatsapp करेगा
हमें तो नौकरी चाहिए बिना wait, सोच रहे हैं लाये एक बार और अखिलेश

अखिलेश यादव हैँ हम
बुरे वक्त मेँ घबराते नहीँ,
उसको अच्छा बनाने का दम
और होँसला दोनो रखते हैँ..
चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है अखिलेश यादव होकर जीने का..

अखिलेश यादव वो वो है,
जिसे एक दिन दुनिया सलाम करेगी.