Yogi Adityanth Shayari
चमन को सींचने में कुछ पत्तियां झड़ गईं होंगी, यही इल्जाम है हम पर बेवफाई का
चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं इस चमन की रहनुमाई का।
योगी हु, आजीवन योगी ही रहुगा. ‘मुझे सिर्फ श्लोक आता है

योगी आदित्यनाथ शायरी
एक सन्यासी कासमाज सेवा कर्तव्य होता है
जो दुसरो के लिए जागता है और मानवता के लिए सोता होता है

यदि किसी का आधार कमजोर होगा,
तो भवन भरभरा कर गिर जायेगा.
लेकिन यदि नींव मजबूत है,
तो भवन वही खड़ा होता है

योगी जी अच्छों के लिए अच्छे
और बुरों के लिए बहुत बुरे है,
पूर्वांचल के तेज़ विकास
और जनता से काफी जुड़े है.

दुश्मन जिस भाषा में समझेंगे उसी में उत्तर पायेंगे,
देश के युवाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण बनायेंगे।
UP ELECTION SHAYARI IN HINDI
UP में अब संग्राम होना बाकी है
पर जनता का इंतजाम होना बाकी

किस पे अब मुझे ऐतबार न रहा।
लैपटॉप का भी अब मुझे इंतज़ार न रहा।
मिले निश्चल नेता उत्तर प्रदेश में तो ज़रा चैन मिले,
सीने में अब किसी और का तलबगार न रहा।
उत्तर प्रदेश चुनाव शायरी
नेता नाम से ही दुश्मन खौफ खाते है,
काम देखने के बाद तो मर लोग जाते है

उत्तर प्रदेश नेता को झुका दे,
ऐसा इंसान पैदा नही हुआ.
हम तो उसके वंश हैं जो
गोबर्धन को उगली पर उठा लिया था.